बागचीनी थाना पुलिस ने 48 घंटे में मामले का खुलासा किया: पति ही निकला पत्नी की हत्या का आरोपी
मुरैना/ जिले में इन दिनों उप विधानसभा चुनावों के मद्दे नजर रखते हुए पुलिस द्वारा फरारी बदमाशों, चोरों, माफियाओं असमाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया एवं अति पुलिस अधीक्षक डॉ. हंशराज सिंह के निर्देशन में विशेष धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है विगत दिवस हुई घटना की पड़ताल में पुलिस थाना बागचीनी के द्वारा 48 घंटे में किया हत्या का पर्दाफाश पति ही निकला पत्नी का हत्यारा आरोपी लक्ष्मीनारायण पुत्र स्व. सुंदरा जाटव निवासी छिछावली का पुरा को गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि.अमर सिंह गुर्जर, स.उ.नि जे.एस.भदौरिया, प्र.आर. रामबरन सिंह, आर. तेजवीर सिह, आर.धर्मेन्द्र सिह, आर.शैलेन्द्र सिंह, आर. राजेश सिह, आर. अजीत, आर.चालक रोहिताश की सराहनीय भूमिका रही।