बानमोर थाना पुलिस ने चोरी की मोटर साइकिल सहित चोर दबोचा
मुरैना/ जिले में इन दिनों उप विधानसभा चुनावों के मद्दे नजर रखते हुए पुलिस द्वारा फरारी बदमाशों, चोरों, माफियाओं असमाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया एवं अति पुलिस अधीक्षक डॉ. हंशराज सिंह के निर्देशन में विशेष धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में आज मुखबिर की सूचना पर थाना बानमोर पुलिस के द्वारा एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, उक्त जानकारी अनुसार विगत दिवस चोरी की गई 01 मोटरसाइकिल बरामद मय आरोपी सौरभ पुत्र शिवराज गुर्जर निवासी खवरोली थाना स्टेशन रोड मुरैना को गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप यादव, उनि संजय बरैया, उनि योगेन्द्र यादव, आर. राहुल सिंह, आर. हुकुम सिंह, आर.रामकुमार सिंह, आर. दामोदर सिंह, आर.विक्रम सिंह, आर. दीपक सिंह ,आर. चा. शिवशंकर सिंह भदौरिया की सराहनीय भूमिका रही है।