बच्चे देश का भविष्य हैं वे पढ़ें लिखें, दिनों दिन उत्तरोत्तर तरक्की करें- कृषि
एक क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री ने प्रतिभावान छात्रों को लेपटाॅप की राशि खाते में जमा
जिला स्तरीय कार्यक्रम मुरैना में कृषि राज्यमंत्री श्री डण्डोतिया ने 6 छात्रों को 5-5 हजार रूपये स्वंय की निधि से देने की घोषणा की
मुरैना 25 सितंबर 2020/ प्रदेश के मुख्यमं़त्री द्वारा कक्षा 12 वीं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहन योजना के तहत 16 हजार विद्यार्थियों को 40.35 करोड रूपये की लैपटाप क्रय करने हेतु राशि विद्यार्थियों के खाते में ऑनलाईन ट्रांसफर की है। यह प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए खुशी का दिन है । बच्चे खूब पढे, खूब लिखे, बच्चे देश का भविष्य है। यह बात कृषि राज्य मंत्री श्री गिर्राज डण्डोतिया ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में प्रोत्साहन वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कही । इस अवसर पर कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्री तरूण भटनागर, जिला शिक्षाधिकारी श्री सुभाष शर्मा, डीपीसी श्री बीएस इंदौलिया, मुरैना जिले में 85 प्रतिशत से उपर अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्रायें एवं पालक उपस्थित थे।
कृषि राज्य मंत्री श्री गिर्राज डण्डोतिया ने कहा कि इस प्रकार की योजनायें पिछली 15 माह की सरकार ने बंद कर दी थी। अब यह योजना प्रदेश सरकार ने पुनः चालू की है। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने छात्रों को लेपटाॅप क्रय करने के लिये 25-25 हजार रूपये की राशि एक मुश्त खातों में जमा की है। इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं स्कूल शिक्षा मंत्री को में बधाई देता हूं। उन्होने कहा कि प्रतिभावान छात्र, लाडली लक्ष्मी और संबल जैसी अनेक योजनायें प्रदेश सरकार ने पुनः चालू कर दी हैं।
कृषि राज्य मंत्री श्री डण्डोतिया कहा कि छात्र दिनों दिन अच्छे नंबरों से पास हों, अपने साथ साथ माता पिता अपने क्षेत्र, जिले और प्रदेश का नाम रोशन करें। जो बच्चे आज पुरूस्कार पा रहे हैं वे पूरी लगन के साथ पढ़ाई करें। प्रदेश सरकार उनके साथ है। राज्यमंत्री श्री गिर्राज डण्डोतिया ने कहा कि शिक्षा सबसे बड़ा दान है जिसे देने के लिये सबसे महत्वपूर्ण भूमिका शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की होती है। वे बधाई के पात्र हैं, जिनके कठिन परिश्रम से आज मुख्यमंत्री ने मुरैना जिले के 6 छात्रों को लेपटाॅप के लिये राशि डाली है वे छात्र एवं उनके माता पिता बधाई के पात्र हैं।
कृषि राज्यमंत्री ने 6 बच्चों को 5-5 हजार रूपये देने की घोषणा की
कृषि राज्यमंत्री गिर्राज डण्डोतिया ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रतिभावान छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन योजना कार्यक्रम में 6 छात्रों को अपनी स्वयं की निधि से 5-5 हजार रूपये की पुरूस्कार बतौर देने की घोषण की। उन्होंने कहा कि छात्र छात्रायें अभी मेरे व्हाटसएप नंबर पर अपने बैंक का नाम खाता क्रमांक शीघ्र भेजें। यह राशि उनके खाते में पहुंच जायेगी। जिन 6 छात्र-छात्राओं को 5-5 हजार रूपये की राशि देने की घोषणा की है, उनमें अशासकीय कन्यालोक उ. मा. वि. मुरैना के कृष्णा डण्डोतिया, सरस्वती शिशु मंदिर उ0मा0वि0 मुरैना की कुमारी प्रिया उपाध्याय, शासकीय उत्कृष्ट उ0मा0वि0 मुरैना के अंकित शर्मा, अशासकीय केएस उ0मा0वि0 मुरैना के मुस्कान खान, हेमंत खरे और शासकीय उत्कृष्ट उ0मा0वि0 पोरसा के श्यामसुंदर सिंह के खाते में यह राशि राज्यमंत्री द्वारा पहुंचाई जायेगी।
कार्यक्रम में कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने कहा कि कोविड को ध्यान में रखते हुये सभी बच्चे आॅनलाइन पढ़ाई करें इसके लिये नियमित क्लास अटेंड करना जरूरी है। प्रदेश सरकार ने अच्छे पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को 25 हजार रूपये की राशि आज खाते में जमा की है उस राशि से बच्चे अपना लेपटाॅप अवश्य खरीदें। लेपटाॅप के माध्यम से आॅनलाइन क्लास अटेेंड करेंगे तो सभी चीजें क्लियर, साफ समझ में आयेंगी। पढ़ाई छात्र के लिये अमूल्य है। अच्छा पढें, अच्छा बनें यही मेरी सबसे आशायें हैं।
पत्रकार बीमा योजना में आवेदन करने की तिथि बढ़ी
अब 30 सितम्बर तक जमा हो सकेंगे आवेदन
मुरैना 25 सितम्बर 2020/राज्य शासन जनसम्पर्क विभाग द्वारा पत्रकारों के लिए क्रियान्वित पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना में आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 सितम्बर, 2020 किया गया है। पूर्व में आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 सितम्बर थी।
मध्यप्रदेश के पत्रकार, फोटोग्राफर एवं कैमरामेन के स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना के आवेदन अब 30 सितम्बर, 2020 तक संबंधित बीमा कंपनी की वेबसाइट ीजजचेरूध्ध्उकपदकपंवदसपदम.बवउध्उचहवअजध्स्वहपदच्ंहम.ंेचÛ पर ऑनलाइन जमा किये जा सकेंगे। प्रीमियम की दरें वर्ष 2018-19 की ही लागू होंगी। वर्ष 2018-19 की प्रीमियम दरों की टेबल जनसम्पर्क की वेबसाइट ूूू.उचपदवि.वतह पर उपलब्ध है।
प¨स्टल बैलेट वाले मतदाता घर से ही दे सकेंगे व¨ट
मुरैना 25 सितम्बर 2020/भारत निर्वाचन आय¨ग ने प¨स्टल बैलेट की प्रक्रिया क¨ अ©र अधिक प्रभावी बनाया है। आय¨ग द्वारा 3 तरह के व¨टर्स क¨ यह सुविधा प्रदान की गई है, जिसमें 80 वर्ष से अधिक के व¨टर्स, पीडब्ल्यूडी व¨टर्स (पर्सन्स विथ डिसएबिलिटीज) एवं क¨विड-19 से प्रभावित व्यक्ति तथा क¨विड-19 के संदिग्ध व्यक्ति शामिल हैं।
उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री प्रम¨द शुक्ला ने बताया कि प¨स्टल बैलेट की प्रक्रिया के तहत अंतिम नामांकन से 5 दिन तक प्रत्येक आर.अ¨. के पास फार्म 12-डी में आवेदन देने की सुविधा प्रदान की गई है, जिसमें मतदाता-सूची की भाग संख्या एवं क्रमांक, ईपिक नम्बर, म¨बाइल नम्बर, निवास का पता/चाहे गये स्थान का पता देना अनिवार्य ह¨गा। आवेदन क¨ विधिवत भरकर आर.अ¨. के पास जमा करना ह¨गा। ऐसे व्यक्ति, ज¨ क¨विड-19 से संबंधित हैं, वह स्वास्थ्य विभाग का प्रमाण-पत्र संलग्न करेंगे। प¨स्टल बैलेट से व¨ट देने की सुविधा स्वैच्छिक है। रिटर्निंग आॅफिसर प्रपत्र-1 में ऐसे समस्त आवेदन¨ं क¨ सूचिबद्ध कर तैयार करेंगे तथा प्रपत्र-2 में पात्रता का निर्धारण कर प¨स्टल बैलेट जारी किये जाने वाले मतदाताअ¨ं की सूची तैयार करेंगे। ऐसे मतदाताअ¨ं से प¨स्टल बैलेट के माध्यम से व¨ट प्राप्त करने हेतु एक टीम का गठन किया जायेगा, जिसमें मतदान अधिकारी की य¨ग्यता के कर्मचारी सम्मिलित ह¨ंगे, जिनमें पुलिसकर्मी एवं वीडिय¨ग्राफर अनिवार्य रूप से ह¨ंगे। इन्हें भ©ग¨लिक रूप से एक क्षेत्र में निवास करने वाले समस्त मतदाताअ¨ं से प¨स्टल बैलेट के माध्यम से व¨ट प्राप्त करने की सुविधा ह¨गी। प¨स्टल बैलेट के माध्यम से व¨ट प्राप्त करने की सुविधा की समस्त कार्यवाही व¨टिंग की दिनांक से एक दिन पूर्व कर ली जायेगी। ऐसे समस्त लिफाफे एआरअ¨ के पास जमा किये जायेंगे।
यदि मतदाता किसी कारणवश प्रथम बार दर्शाए गये निवास पर अनुपस्थित पाया जाता है, त¨ टीम द¨बारा उसके घर जायेगी एवं उससे प¨स्टल बैलेट पर उसी सुचिता एवं ग¨पनीयता से बंद लिफाफे में मतपत्र प्राप्त करेगी तथा उसे बड़े लिफाफे में डालकर सीलबंद करेगी।
प¨लिंग हेतु नियुक्त कर्मचारी फार्म 13-ए में मतदाता से डिक्लेरेशन प्राप्त करेगा, जिससे यह प्रमाणित ह¨ कि उस व¨टर क¨ वह जानता है एवं उससे ही व¨ट प्राप्त किया है। उक्त समस्त कार्यवाही प्रत्येक दिन की मतदाता से व¨ट प्राप्त करने एवं एआरअ¨ के पास जमा करने के लिए की जायेगी। उक्त प्रक्रिया सर्वप्रथम झारखंड चुनाव के कुछ मतदान केन्द्र¨ं पर की गई थी। दिल्ली चुनाव में भी इसे सफलतापूर्वक लागू किया गया है। ऐसे मतदाताअ¨ं की सूची राजनीतिक दल¨ं एवं उनके एजेंट क¨ भी दी जावेगी। ऐसे मतदाता जिन्ह¨ंने प¨स्टल बैलेट हेतु 12-डी में आवेदन प्रस्तुत किया है, उन्हें मतदान केन्द्र पर जाने की आवश्यकता नहीं ह¨गी अ©र न ही वह मतदान केन्द्र पर व¨ट डाल सकेंगे।
(खुशियों की दास्तां)
किसान परमार पाठक ने कहा जीरो प्रतिशत ब्याज से किसानों को हो रहा फायदा
लेखक:- डी. डी. शक्यावार:-
मुरैना 22 सितम्बर 2020/ किसनपुर जिला मुरैना निवासी किसान परमार पाठक ने कहा कि जीरो प्रतिशत ब्याज से किसानों को बहुत फायदा हो रहा है। उन्हांेने कहा कि प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह चैहान ने किसानों के हित में जीरो प्र्रतिशत राशि पर ऋण देने का बहुत बड़ा फायदा दिया है। उन्होंने कहा कि कृषक किसान क्रेडिट कार्ड से अपनी जरूरत के मुताविक खाद, बीज के लिये ऋण ले सकते है। इससे बढ़कर किसानों के लिये और क्या सुविधा हो सकती है। किसान परमार पाठक ने बताया कि हमारे द्वारा साहूकारों से जो ऋण लिया जाता था, उस पर 4-5 प्रतिशत प्रतिमाह ब्याज देना पड़ता था। किसान इस ब्याज से बहुत परेशान था। अब सरकार स्वयं ब्याज मुफ्त ऋण दे रही है तो हम साहूकारों पर क्यों जायेंगे।
कृषक परमार पाठक ने बताया कि किसनपुर में मेरे पास 11 बीघा जमीन है। मैंने इस वर्ष खरीफ में बाजरा की फसल ली है। मुझे सबकों साख, सबका विकास कार्यक्रम के तहत सूक्ष्म लघु एवं मध्यम और प्रौद्यौगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा के आतिथ्य में किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्त हो गया है। मैं भी अपनी आवश्यकता के अनुरूप खाद, बीज, कीटनाशक दवाईयों के लिये जीरो प्रतिशत पर ऋण ले सकूंगा। किसान परमार पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने किसान सम्मान निधि की घोषणा करके छोटे कृषकों के हित में बहुत बड़ा निर्णय लिया। उनके निर्णय के अनुसार अब छोटे, मझोले किसानों को वर्ष भर में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि से 10 हजार रूपये प्राप्त हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री किसानों के हित में बहुत अच्छा कर रहे है।
चंबल कमिश्नर श्री मिश्रा ने अटेर के तहसीलदार मनोज कुमार सिंह को दिया कारण बताओ नोटिस
मुरैना 25 सितम्बर 2020/ अपने वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों को नहीं मानने, मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम में उपस्थित नहीं होने तथा ओलावृष्टि की शेष बची 1 करोड़ 35 लाख 83 हजार 595 रूपये की राशि का प्रभावित किसानों को वितरण नहीं करने और चंबल अटल प्रोग्रेस-वे के निर्माण के निजी भूमि की अदला-बदली की प्रक्रिया में कोई रूचि नहीं लेने के आरोप में चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आरके मिश्रा ने अटेर के तहसीलदार मनोज कुमार सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
चंबल कमिश्नर श्री मिश्रा ने नोटिस में कहा है कि तहसीलदार मनोज कुमार सिंह अपने पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही को परिलक्षित करता है, जो एक लोक सेवक के पद के अपेक्षित आचरण के विपरीत होकर मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 (1) (2) व (3) का स्पष्ट उल्लंघन है। तहसीलदार मनोज कुमार सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी करके 15 दिवस के अंदर जबाव चाहा है। नियत अवधि में उत्तर प्राप्त न होने की दशा में एक पक्षीय कार्रवाही की जायेगी।
नई शिक्षा नीति पर जिला स्तरीय संगोष्ठी आज
शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के माध्यम से ऑनलाइन संगोष्ठी में भाग लेंगे जिले भर के शिक्षक
मुरैना 25 सितम्बर 2020/ नई शिक्षा नीति 2020 में मूल्यपरक शिक्षा विषय पर शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन 26 सितंबर को ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा है।
इस संगोष्ठी में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 समन्वय की भूमिका में रहेगा। विद्यालय के प्राचार्य श्री गोपाल सिंह परमार ने बताया कि संगोष्ठी में शिक्षाविद डॉ. मुरारी लाल उपाध्याय, श्री रामकुमार सिंह सिकरवार, प्रोफेसर श्री विनायक सिंह तोमर, श्री कृष्ण वीर सिंह तोमर, श्री दफेदार सिंह सिकरवार और श्री वीरेंद्र सिंह तोमर पोरसा विषय पर व्याख्यान देंगे।
इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी मुरैना एवं विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्यो के माध्यम से जिले भर के विद्यालयों के शिक्षक ऑनलाइन सम्मिलित होकर नई शिक्षा नीति 2020 में मूल्यपरक शिक्षा पर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। प्रसारण दोपहर 12 बजे उत्कृष्ट विद्यालय से होगा।
आज विद्युत बंद रहेगी
मुरैना 25 सितम्बर 2020/ मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लि. मुरैना के उपमहाप्रबंधक ने बताया कि 33 केव्ही सब-स्टेशन पर पावर ट्रांसफार्मर मेन्टेनेशन का कार्य होने के कारण 26 सितम्बर 2020 को 33 केव्ही जींगनी, 11 केव्ही पाॅलीटेक्निक, 11 केव्ही न्यू फाटक, 11 केव्ही आॅल्ड फाटक, 11 केव्ही काशीपुर और 11 केव्ही माता मंदिर फीडरों से संबंधित उपभोक्ताओं की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।
किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल आज ग्राम सुरजनपुर आयेंगे
मुरैना 23 सितम्बर 2020/ प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल 26 सितम्बर को प्रातः 10 बजे ग्वालियर से प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे थाना माता बसैया के अन्तर्गत ग्राम सुरजनपुर आयेंगे। जहां मंत्री श्री पटेल भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा के निवास पर पहुंचकर स्व. श्री अमर सिंह डण्डोतिया के निधन पर शोक व्यक्त करेंगे।
3 हजार 377 से अधिक शिकायतों का मौके पर निराकरण
मुरैना 25 सितम्बर 2020/ मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के 16 जिलों के अंतर्गत कंपनी द्वारा सितंबर माह के प्रथम पखबाड़े में उपभोक्ता शिकायतों के त्वरित समाधान हेतु आयोजित 300 शिकायत निवारण शिविरों में 3 हजार 795 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें से 3 हजार 377 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया एवं शेष शिकायतों का निराकरण जल्द ही कर दिया जाएगा। शिकायत निवारण शिविरों में मुख्यतः विलंब से बिलों का वितरण, बिल प्राप्त न होना, अधिक बिल राशि, मीटर वाचन देरी से होना, गलत रीडिंग होना, ऑनलाइन बिल जनरेट न होना, ऑनलाइन की गई पेमेंट न दिखना, विद्युत प्रदाय, नवीन कनेक्शन, भार वृद्धि तथा अन्य शिकायतें प्राप्त हुई हैं।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के भोपाल रीजन के अंतर्गत 185 शिविरों में कुल 2 हजार 498 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 2 हजार 320 शिकायतों का मौके पर निराकरण कर दिया गया एवं ग्वालियर रीजन के अंतर्गत 115 शिविरों में कुल 1 हजार 297 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 1 हजार 57 शिकायतों को मौके पर ही निराकृत कर दिया गया तथा शेष शिकायतों का निराकरण जल्दी ही कर लिया जाएगा।
गौरतलब है कि इन शिकायत निवारण शिविरों में अधिक बिल राशि की 1 हजार 527, बिल प्राप्त न होने की 214, गलत रीडिंग की 444, नवीन कनेक्शन की 210, भार वृद्धि की 96, विद्युत प्रदाय की 202, देरी से रीडिंग की 17, रीडिंग नहीं लेने की 63, ऑनलाइन संबंधी 47 एवं अन्य 882 शिकायतें प्राप्त हुई जिन्हें मौके पर ही हल कर दिया गया साथ ही 322 कनेक्शनों की 15 लाख 93 हजार की बकाया राजस्व वसूली भी की गई।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि बिजली शिकायतों के निराकरण के लिए बिजली वितरण कंपनियां संवेदनशील हैं। उन्होंने उपभोक्ताओं से कहा कि बिजली की मैदानी शिकायतों के हल के लिए ग्रामीण क्षेत्र में हाट बाजार और वितरण केंद्रों पर शिकायतों को हल करने की योजना को प्रत्येक माह अमल में लाया जाएगा।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री विशेष गढ़पाले ने घरेलू, गैर घरेलू एवं अन्य श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं से कहा है कि वे नजदीकी वितरण केन्द्र अथवा शहरी जोन में जाकर अपनी बिजली शिकायतों का निराकरण करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि ॅींजे।चच ब्ींजइवज 0755255122 अथवा न्च्।ल् ।चच अथवा 1912 पर शिकायतों का निराकरण कराया जा सकता है। श्री गढ़पाले ने कहा बिजली कंपनी उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं देने के लिए कृत-संकल्पित है।
सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री अरविन्द सिंह भदौरिया आज मुरैना आयेंगे
मुरैना 23 सितम्बर 2020/ प्रदेश के सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन विभाग के मंत्री श्री अरविन्द सिंह भदौरिया कार द्वारा 26 सितम्बर को प्रातः 9.30 ग्वालियर से प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे अंबाह पहुंचेंगे। मंत्री श्री भदौरिया दोपहर 1 बजे अंबाह एवं दिमनी विधानसभा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत- कृषक सहकारी सम्मेलन में भाग लेंगे। कार्यक्रम का आयोजन रतन मैरिज गार्डन अंबाह में किया गया है। मंत्री श्री भदौरिया दोपहर 1 बजे अंबाह से प्रस्थान कर 1.45 बजे सर्किट हाउस मुरैना पहुंचेगे। जहां दोपहर 3 बजे सुमावली, जौरा और मुरैना विधानसभा क्षेत्रों में आत्मनिर्भर भारत-कृषक सहकारी सम्मेलन मण्डी मुरैना में भाग लेंगे। मंत्री श्री अरविन्द भदौरिया कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात् सायं 5 बजे मुरैना से भिण्ड के लिये प्रस्थान करेंगे।
जिला सीईओ श्री भटनागर ने जल एवं स्वच्छता पखवाड़ा रथ को झंडी दिखाकर किया रवाना
मुरैना 25 सितम्बर 2020/ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खंड मुरैना द्वारा जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जल एवं स्वच्छता पखवाड़ा 25 सितम्बर से शुरू होकर 10 अक्टूबर 2020 चलेगा।
पेयजल परीक्षण एवं स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत के सीईओ श्री तरुण भटनागर एवं अधीक्षण यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री आर.एन. करैया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पखवाड़े के दौरान सभी ग्राम के पेयजल स्त्रोतों का फील्ड टेस्टिंग किट के माध्यम से परीक्षण, स्वच्छता सर्वे, स्वच्छ पेयजल हेतु परिचर्चा एवं ग्राम कार्य योजना निर्माण, ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति का गठन आदि कार्यक्रम संपन्न कराए जायेंगे। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक यंत्री श्री टी.सी. गर्ग, सहायक यंत्री मुरैना श्री रवि बाजपेई, सहायक यंत्री अंबाह श्री दिनेश बाबू शर्मा, जिला सलाहकार (एच.आर.डी.) श्री हाकिम सिंह वरुण, जिला सलाहकार (आईईसी) श्री प्रदीप माहोर, जिला प्रयोगशाला रसायनज्ञ श्री पवन वाष्र्णेय विकासखंड समन्वयक श्री धर्मेंद्र धाकड़ एवं श्री ब्रजभूषण माहोर आदि उपस्थित थे।