बड़ी कामयाबी; पुलिस थाना सबलगढ़ लूट के आरोपियों को दबोचा, सोना- चांदी सहित आरोपी दबोचे


मुरैना/ जिले में इन दिनों उप विधानसभा चुनावों के मद्दे नजर रखते हुए पुलिस द्वारा फरारी बदमाशों, चोरों, माफियाओं असमाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया एवं अति पुलिस अधीक्षक डॉ. हंशराज सिंह के निर्देशन में विशेष धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस थाना सबलगढ़ के द्वारा ज्वेलर्स के साथ हुई लूट के सोना-चांदी के जैवरात 14 किलो ग्राम चाँदी व 200 ग्राम सोने के जेवरात कीमती 1850000/- रुपये बरामद मय आरोपीयों के गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपयों द्वारा हाल ही में जिला दतिया एवं ग्वालियर में की गई लूट की घटना को उपरोक्त फरार आरोपियों द्वारा करना बताया है गिरफ्तार आरोपीयों में सूरज पुत्र राजकरण तोमर निवासी अखेपुरा थाना दिमनी,  सिंटू उर्फ सौरभ उर्फ गौरव पुत्र नेत्रपाल चौहान निवासी पाटी थाना अम्बाह,  बंटी पुत्र विजय जाटव निवासी वार्ड 09 रामनगर पोरसा थाना पोरस,  मुकेश पुत्र विजय जाटव निवासी वार्ड 09 रामनगर पोरसा थाना पोरस को गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सबलगढ निरीक्षक नरेन्द्र शर्मा, उनि प्रताप सिंह लोधी, उनि वीर सिंह, उनि महावीर शर्मा, आर. अजीत सिंह, आर. धर्मेन्द्र सिंह, आर. राकेश राठौर, नूराबाद से थाना प्रभारी नूराबाद पंकज यादव, सउनि अजय वैशांदर, सउनि रामदेव गुर्जर, आर. भूपेन्द्र गुर्जर, आर. सुनील यादव, आर. मंगल शर्मा, आर. उत्तम सिंह, और.आकाश बाथम, थाना सिहोनिया से थाना प्रभारी सिहोनिया उनि. जितेन्द्र शर्मा तथा जिला मुख्यालय की टीम से उनि. मनोज बरदिया, आर. कुलदीप दोहरे, आर. राजकुमार, आर. सतेन्द्र, आर. दिलीप, आर. संजीव, आर. प्रवीण, आर. अर्जुन जाट ,टेंटरा से थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा तथा थाना पोरसा से आर. गजेन्द्र लोधी, आर. रविन्द्र बरैया, आर. अनिल दौहरे की सराहनीय भूमिका रही है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर