ब्रिज के नीचे समुचित डेंजर पट्टी और स्टॉपर नहीं लगाए जाने से दुर्घटना को खुला निमंत्रण
मुरैना, संवाददाता बसैया माँ न्यूज़/ नेशनल हाईवे पर बन मुरैना जिला के बेरियल चौराहा पर फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे चल रहे निर्माण कार्य का मटेरियल सर्विस रोड पर फैला है, जो हादसे को चेतावनी देता है, चल रहे निर्माण कार्य की रोड पर की गई खुदाई जिसमे समुचित डेंजर पट्टी और स्टॉपर नहीं लगाए जाने से दुर्घटना को खुला निमंत्रण दिया जा रहा है...विदित हो कि 28 सितंबर को भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर फ्लाई ओवर का उद्घाटन करेंगे, ऐसे में कहीं ना कही ना कही आम और खास को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है,