चंबल कमिश्नर आज करेंगे संभागीय समीक्षा
मुरैना 15 सितम्बर 2020/ चंबल संभाग के कमिश्नर श्री रवीन्द्र कुमार मिश्रा 15 सितम्बर 2020 माह तृतीय बुधवार को दोपहर 2.30 बजे से कमिश्नर के सभाकक्ष में बैठक आयोजित होगी। इस बैठक में सभी निर्माण विभाग निर्माण एजेंसियां लोक निर्माण, म.प्र. रोड डेव्हलपमेंट काॅर्पोरेशन, म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण जीआईयू जल संसाधन, उर्जा विभाग, नगरीय विकास एवं आवास और मध्यप्रदेश ग्रह निर्माण एव ंअधोसंरचना विकास मण्डल के कार्यों की समीक्षा होगी।
तहसीलदार सहित 2 बीएमओ को कमिश्नर ने दिया नोटिस
मुरैना 15 सितंबर 2020/ बिना लेन देन किये कोई कार्य नहीं किये जाने की प्राप्त शिकायत पर चंबल कमिश्नर श्री आर के मिश्रा ने अंबाह के तहसीलदार श्री सर्वेश यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। शिकायत पत्र में तहसीलदार द्वारा हर कार्य करने की दर निर्धारित की है का उल्लंघन किया गया है।
तहसीलदार द्वारा भ्रष्टाचार करने के आरोप में चंबल कमिश्नर ने तहसीलदार सर्वेश यादव द्वारा किये जा रहे अपने पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही को परिलक्षित करता है जो एक लोक सेवक के पद के अपेक्षित आचरण के विपरीत होकर म0प्र0 सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम का स्पष्ट उल्लंघन है।
चंबल कमिश्नर श्री मिश्रा ने तहसीलदार सर्वेश यादव की दो वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने संबंधी कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
चंबल कमिश्नर श्री मिश्रा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अटेर के बीएमओ डाॅ जे एस राजपूत द्वारा बड़े पैमाने पर किये जा रहे भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं की शिकायत और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द कैलारस के बीएमओ श्री एस.आर. मिश्रा द्वारा श्रीमती अर्चना पत्नि श्री यादवेन्द्र बैरागी को अनावश्यक रैफर करने से रास्ते में प्रसव होने के कारण बरती गई लापरवाही के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसी आशय का कारण बताओ नोटिस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कैलारस की स्टाॅफ नर्स शशि शर्मा को भी जारी किया है।
मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार हेतु आवेदन 21 तक आमंत्रित
मुरैना 15 सितम्बर 2020/ मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार वर्ष 2019-20 के लिए प्रस्ताव 21 सितम्बर तक आमंत्रित किए गए है। ततसंबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा निर्देश पूर्व में ही जारी किए गए है। निर्देश में समस्त विभागों के अधिकारियों को पुरस्कार की पात्रता व मापदण्ड की जानकारियां प्रेषित की गई है।
आज विद्युत बंद रहेगी
मुरैना 15 सितम्बर 2020/ मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लि. के उपमहाप्रबंधक ने बताया कि 33 केव्ही एवं 11 केव्ही बडपुरा उपकेन्द्र से निकलने वाले 11 केव्ही फीडर पर लाइन शिफ्ंिटग कार्य होने के कारण 16 सितम्बर को सुबह 9.30 से सायं 5 बजे तक पारौली, बरईपुरा, इस्लामपुरा, कोटे का पुरा, चक्रपारोली, मुब्बर का पुरा से संबंधित उपभोक्ताओं की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।