चंबल संभाग में पिछले 2 माह के 963 करोड़ 34 लाख रूपये के बिजली बिल स्थगित कीये
शहरी एवं ग्रामीण रोजगार मूलक योजनाओं के लक्ष्य अक्टूबर 20 के अन्त तक पूर्ण करें
निर्माण विकास कार्यो को भी पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करें
चंबल कमिश्नर श्री मिश्रा ने संभागीय अधिकारियों को दिये निर्देश
मुरैना 16 सितम्बर 2020/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की मंशा के अनुरूप विद्युत कंपनियांे ने चंबल संभाग में पिछले 2 माह के 963 करोड़ 34 लाख रूपये के विद्युत देयक स्थगित कर दिये है। इनमें मुरैना जिले के 309 करोड़ रूपये के विद्युत देयक, भिण्ड जिले के 493 करोड़ और श्योपुर जिले के 161 करोड़ 34 लाख रूपये के विद्युत देयक है। यह जानकारी चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आर.के. मिश्रा द्वारा ली गई संभागीय समीक्षा बैठक में विद्युत कंपनियांे के जिला प्रबंधकों ने दी। बैठक में अपर आयुक्त श्री अशोक कुमार चैहान, संयुक्त आयुक्त विकास श्री राजेन्द्र सिंह, उप संचालक श्री अशोक निम सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
समीक्षा के दौरान विद्युत कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में खराब विद्युत ट्रान्सफार्मरों को 3 दिवस के अंदर और शहरी क्षेत्र के ट्रान्सफार्मर एक दिन के अंदर बदले जा रहे है। कमिश्नर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के खराब ट्रान्सफार्मरों को कम समय के अंदर बदला जाये। कमिश्नर ने कहा कि फीडर सेपरेशन का कार्य पूर्ण किया गया है। अब किसी भी स्थिति में लंबे समय तक विद्युत लाइन और ट्रान्सफार्मर खराब नहीं रहना चाहिये। निर्माणाधीन सब स्टेशनों का निर्माण भी समय पर हो जाये। उन्होंने कहा कि उप चुनाव का समय है, बिजली की पूर्ति निर्वाध रूप से चालू रहे। कमिश्नर ने कहा कि अन्य विभागों को जो भी लक्ष्य दिये है वे पूरा करलें। उन्होंने कहा कि जनपद पंचायतों और नगरीय निकायों को रोजगार मूलक योजनाओं में दिये गये लक्ष्यों की पूर्ति अक्टूबर 20 के अन्त तक कर लें। कमिश्नर ने कहा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना, मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के पास बजट की कहीं कोई कमी नहीं है। सभी निर्माण एंव सड़कों को कार्य समय-सीमा के अंदर पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाये।
जल संसाधन विभाग की समीक्षा करते हुये कमिश्नर ने अधिकारियों से कहा कि कम वर्षा होने के कारण संभाग के तालाव बांध पूरी तरह से भरे नहीं है, सिंचाई के लिये भी पानी की उपलब्धता ठीक तरह से की जाये। अधीक्षण यंत्री ने बताया कि किसानों की सूख रही फसलों को दृष्टिगत रखते हुये कोटा बैराज से 33 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। कमिश्नर ने मध्यप्रदेश सड़क निगम की सड़कों की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि 75 प्रतिशत तक पूर्ण हो गई। सड़कों का निर्माण अतिशीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि लहार के नाले के निर्माण में लोगों को कहां असुविधा हो रही है। उसे देख लें। अगर डिजाइन चेन्ज करने की जरूरत हो तो नियमानुसार कार्रवाही करें। कमिश्नर ने पी.आई.यू. के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिये कि स्कूलों, होटलों के निर्माणों को पूरा करें। उन्हांेने कहा कि अमायन में नई तहसील की घोषणा हुई है। उसका वोर्ड लगवायें। तहसीलदार की डाइस सहित तहसील भवन एवं तहसीलदार के निवास का निर्माण राजस्व कार्यो के तहत करें।
उन्हांेने नगर पालिका अधिकारियों से कहा कि वे किसी एक शहरी क्षेत्र को 24 घंटे पानी की उपलब्धता कराने का प्लान तैयार करें और देखे कि 24 घण्टे में कितना पानी खर्च होता है और एक टाइम दिये जा रहे पानी में कितना खर्च होता है। उन्होंने कहा कि अभी जो एक टाइम या एक दिन छोड़कर पानी दिया जाता है, उसमें पूरा परिवार अत्यधिक पानी स्टाॅक करके रखता है, लगातार पानी मिलने पर स्टाॅक करने की स्थिति नहीं बनेगी। परिवार उतना ही पानी खर्च करेगा, जितने पानी की उसे आवश्यकता है। उन्होंने स्वरोजगार योजनाओं, आवास और पेंशन योजनाओं के प्रकरणों को अभियान चलाकर निराकृत करने के निर्देश दिये।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत आवेदन आमंत्रित
मुरैना 16 सितम्बर 2020/ मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड जिला पंचायत मुरैना द्वारा वर्ष 2020-21 में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। खादी ग्रामोद्योग आयोग द्वारा निर्धारित उद्योग सूची अनुसार ही उद्योग के प्रकरण मान्य किये जावेंगे।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में मध्यप्रदेश खादी ग्रामोद्योग तथा ग्रामोद्योग विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में उद्योग लगाने का प्रावधान है। इस योजना में 1 लाख से 25 लाख रूपये तक के प्रकरण तैयार किये जा सकते है। प्रकरणों में मध्यप्रदेश के मूल निवासी, जाति प्रमाण-पत्र, कक्षा 8वीं उत्तीर्ण की मार्कशीट, आधार कार्ड, फोटो, ग्राम पंचायत का जनसंख्या एवं अन्नापत्ति प्रमाण-पत्र, उद्योग से संबंधित प्रोजेक्ट रिपोर्ट। अनुदान की पात्रता सामान्य वर्ग पुरूष को 25 प्रतिशत एवं सामान्य महिला, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को 25 प्रतिशत अधिकतम 8.75 रूपये अनुदान की पात्रता होगी। उम्र 18 से 60 वर्ष तक होगी।
योजनान्तर्गत एफ.एम.सी.जी. सामग्री जैसे- मसाला, साबुन, डिटर्जेन्ट पाउडर, हर्बल, शैम्पू, अगरबत्ती, बड़ी पापड़, खाद्य तेल, आटा, दलिया, बेसन, दाल, नमकीन, अचार, च्वनप्राश, केचअप, आॅवला, मुरब्बा आदि के निर्माण संबंधी ऋण प्रकरणों को प्राथमिकता दी जावेगी। योजना का लाभ प्राप्त किये जाने के लिये ीजजचेरूध्ध्ूूूणअपबवदसपदमण्हवअण्पदध्चउमहचमचवतजंस पोर्टल पर आवेदन प्रस्तुत किये जा सकते है। समस्त योजनाओं में प्रकरण एमपी आॅनलाइन के माध्यम से प्राप्त किये जा सकेंगे एवं आॅनलाइन किये गये प्रकरणों की हार्डकाॅपी इस कार्यालय में जमा कराई जावे। हार्डकाॅपी जमा करने के उपरान्त ही प्रकरणों पर विचार किया जावेगा।
अधिक जानकारी के लिये प्रबंधक ग्रामोद्योग जिला पंचायत मुरैना में कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है।
जिला स्तरीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन आज
मुरैना 16 सितम्बर 2020/ पोषण माह सितम्बर 2020 अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जिसके पालन में मुरैना जिले के अन्तर्गत 17 सितम्बर 2020 को दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट सभागार मुरैना में कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में पोषण विषय पर संवेदीकरण हेतु जिला स्तरीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जिसमें जिले के समस्त मीडिया कर्मियों को प्रतिभागी के रूप में सम्मिलित होना है।
राजस्व अधिकारियों की बैठक आज
मुरैना 16 सितम्बर 2020/कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक 17 सितम्बर 2020 को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में राजस्व अधिकारी जानकारी के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
(उप निर्वाचन-2020)
प्रत्याशियों के चुनाव खर्च पर आयोग द्वारा रखी जायेगी सख्ती से नजर
मुरैना 16 सितम्बर 2020/ विधानसभा उप निर्वाचन-2020 में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्याशियों के चुनाव खर्च पर सख्ती से नजर रखी जायेगी। प्रत्याशी अपना चुनाव खर्च आयोग द्वारा निर्धारित 28 लाख रुपये की सीमा तक ही कर सकेंगे। यह जानकारी भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के डायरेक्टर श्री विक्रम बत्रा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दी।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मध्यप्रदेश में 27 विधानसभा क्षेत्रों के उप-निर्वाचन के लिये सभी संबंधित 18 जिलों के कलेक्टर्स एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों और रिटर्निंग अधिकारियों को निर्वाचन व्यय निगरानी, कोविड-19 गाइड-लाइन, आदर्श आचरण संहिता, मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनीटरिंग कमेटी तथा सोशल मीडिया द्वारा कैम्पेन आदि विषय पर भारत निर्वाचन आयोग के विषय-विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
आयोग के डायरेक्टर श्री बत्रा ने कहा कि एक्सपेंडीचर मॉनीटरिंग मशीनरी द्वारा प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार की हर गतिविधि के खर्च पर नजर रखी जायेगी। इसके लिये एक्सपेंडीचर ऑब्जर्वर, सहायक एक्सपेंडीचर ऑब्जर्वर, फ्लाइंग स्क्वेड्स एण्ड स्टेटिक सर्विलांस टीम, वीडियो सर्विलांस टीम, वीडियो व्यूविंग टीम, एकाउंटिंग टीम, एक्साइज टीम और मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनीटरिंग कमेटी को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि 10 लाख रुपये या उससे अधिक की नकदी चुनाव क्षेत्र में पकड़ी जाती है, तो आयकर विभाग द्वारा कार्यवाही की जायेगी। प्रत्याशियों के चुनाव खर्च को कोई भी व्यक्ति संबंधित निर्वाचन कार्यालय में एक रुपये का शुल्क जमा कर अवलोकन कर सकता है। साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित शुल्क जमा कर प्रमाणित प्रति भी प्राप्त कर सकता है।
आयोग की डायरेक्टर सुश्री मोना श्रीनिवास ने कहा कि कोविड-19 के संबंध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी को ध्यान में रखकर विधानसभा उप-चुनाव सम्पन्न कराया जायेगा। मतदान-केन्द्रों पर कोविड-19 की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे। मतदाताओं को लाइन में लगने के लिये 6 फीट की दूरी पर गोले बनाये जायेंगे। प्रत्येक मतदाता का थर्मल स्क्रीनिंग द्वारा तापमान लिया जायेगा। यदि किसी मतदाता का तापमान अधिक आता है, तो उसका दोबारा तापमान लिया जायेगा। इसके बाद भी तापमान अधिक आने पर उसे मतदान के आखिरी घंटे में मतदान करने के लिये टोकन प्रदान किया जायेगा। प्रत्येक मतदान-केन्द्र में एक हजार से ज्यादा मतदाता नहीं होंगे। इससे अधिक मतदाता होने पर सहायक मतदान-केन्द्रों की व्यवस्था की जायेगी। मतदान-केन्द्रों पर सेनेटाइजर आदि का इंतजाम रहेगा।
प्रशिक्षण में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951, कंडक्ट ऑफ इलेक्शन रूल्स-1961, इण्डियन पैनल कोड-1860, आयकर नियमों एवं भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का समावेश किया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में निर्वाचन कार्यालय मध्यप्रदेश के एनआईसी कक्ष में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती वीरा राणा, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अरुण तोमर, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री धरणेन्द्र कुमार जैन, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रमोद शुक्ला, श्रीमती दिशा प्रणय नागवंशी, प्रोग्रामर श्री प्रभाष जैन सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए।
पत्रकार बीमा य¨जना की प्रीमियम दर 2018-19 वाली ही लागू ह¨गी - मुख्यमंत्री श्री च©हान
बीमा य¨जना में आवेदन की तिथि बढ़ी
अब 25 सितम्बर तक जमा ह¨ सकेंगे आवेदन
मुरैना 16 सितम्बर 2020/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह च©हान ने कहा कि पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा य¨जना में आवेदन की अंतिम तिथि क¨ बढ़ाकर 25 सितम्बर, 2020 किया गया है। पूर्व में आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 सितम्बर थी। मुख्यमंत्री श्री च©हान ने कहा कि समाज में जागरूकता लाने वाले पत्रकार बन्धुअ¨ं की सुरक्षा के लिये यह भी निर्णय लिया गया है कि बीमा प्रीमियम की दरें वर्ष 2018-19 की ही लागू ह¨ंगी।
मध्यप्रदेश के पत्रकार, फ¨ट¨ग्राफर एवं कैमरामेन के स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा य¨जना के आवेदन अब 25 सितम्बर, 2020 तक जमा किये जा सकेंगे। प्रीमियम की दरें वर्ष 2018-19 की ही लागू ह¨ंगी। वर्ष 2018-19 की प्रीमियम दर¨ं की टेबल जनसम्पर्क की वेबसाइट ढूूू.उचपदवि.वतहझ पर उपलब्ध है। इस वर्ष जिन पत्रकार¨ं ने अधिक प्रीमियम दिया है, उन्हें बढ़ी हुई राशि बीमा कम्पनी द्वारा वापस की जायेगी।
निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2021 का कार्यक्रम जारी
16 नवम्बर को होगा निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन
मुरैना 16 सितम्बर 2020/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मध्यप्रदेश राज्य में निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2021 का कार्यक्रम जारी किया गया है, जिसके अनुसार एक जनवरी, 2021 की अर्हता तिथि को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पात्र व्यक्तियों का नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज किया जायेगा। आयोग के निर्देशानुसार पुनरीक्षण पूर्व की गतिविधियों में अनुभाग, मतदान-केन्द्र के क्षेत्र का पुनर्निर्धारण करना, मतदान-केन्द्रों के युक्ति-युक्तकरण की कार्यवाही की जायेगी। निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन 16 नवम्बर, 2020 को किया जायेगा। इसके बाद एक जनवरी, 2021 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले व्यक्तियों का नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज किया जायेगा। प्रारूप प्रकाशन के बाद से ही 16 नवम्बर, 2020 से 15 दिसम्बर, 2020 तक दावे-आपत्ति प्राप्त किये जायेंगे। अवकाश दिवसों में 21 नवम्बर, शनिवार, 22 नवम्बर, रविवार, 12 दिसम्बर शनिवार एवं 13 दिसम्बर, रविवार को राज्य के प्रत्येक मतदान-केन्द्र पर विशेष कैम्प का आयोजन किया जायेगा। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2021 को होगा।
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री अरुण कुमार तोमर ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 5.22 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 2.71 करोड़ पुरुष मतदाता एवं 2.51 करोड़ महिला मतदाता हैं। 80 वर्ष से अधिक 6 लाख 32 हजार 669 मतदाता एवं निरूशक्तजन मतदाताओं की संख्या 5 लाख 7 हजार 748 है।
वी.सी. के माध्यम से एम.सी.एम.सी. का प्रशिक्षण संपन्न
मुरैना 16 सितम्बर 2020/ आगामी विधानसभा उप निर्वाचन 2020 की तिथि शीघ्र घोषित होने वाली है। इस संबंध में चुनाव आयोग एमसीएमसी के निर्देश वीसी के माध्यम से दिये गये। मुरैना एनआईसी कक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
आज दिव्यांगजन¨ं क¨ वितरित ह¨ंगे उपकरण
मुरैना 16 सितम्बर 2020/सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल ने प्रदेश के सभी कलेक्टर्स से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र म¨दी के जन्म-दिवस 17 सितम्बर क¨ दिव्यांगजन¨ं क¨ कृत्रिम अंग सहायक उपकरण प्रदाय करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर्स से कहा गया है कि वे अपने जिले में केन्द्रीय य¨जना के तहत पात्र दिव्यांगजन¨ं क¨ आवश्यकतानुसार उपकरण¨ं का वितरण सुनिश्चित करें।
गरीब कल्याण पखवाड़ा के अन्तर्गत 17 सितम्बर से होंगे विभिन्न कार्यक्रम: पोषण कार्ययोजना का होगा विमोचन
मुरैना 16 सितम्बर 2020/ गरीब कल्याण सप्ताह 16 सितम्बर से 23 सितम्बर तक मनाया जायेगा। संपूर्ण प्रदेश में पोषण माह का आयोजन 1 सितम्बर से 30 सितम्बर तक किया जा रहा है। 17 सितम्बर से प्रारंभ हो रहे गरीब कल्याण सप्ताह के अन्तर्गत महिला बाल विकास के तहत पोषण कार्यक्रम के तहत आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को दूध का वितरण कराया जायेगा। जिला मुख्यालय पर 17 सितम्बर को प्रातः 10.30 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पोषण कार्ययोजना का शुभारंभ किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की अध्यक्षता में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट किया जायेगा। इसके अतिरिक्त जिला स्तरीय पोषण कार्य योजना का विमोचन भी किया जायेगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास ने बताया कि प्रातः 11 से 11.10 बजे तक पोषण माह पर प्रधानमंत्री वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से संदेश, 11.10 से 11.15 तक राज्य स्तरीय पोषण कार्य योजना मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा, 11.15. से 11.30 बजे तक कुपोषित बच्चों को दूध वितरित तथा 3 बच्चों की माताओं से संवाद मुख्यमंत्री करेंगे। 11.30 से 11.45 बजे तक मुख्यमंत्री डिंडोरी जिले के तेजस्वनी समूहों द्वारा उत्पादित कोदो बर्फी एवं कोदो खिचड़ी का लोकार्पण तथा स्व-सहायता समूहों से चर्चा करेंगे। 11.45 से 11.50 बजे तक मुख्यमंत्री सिंगक क्लिक के माध्यम से एलएलवाय के हितग्राहियों छात्रवृत्ति का डीबीटी के माध्यम से वितरण एवं 11.50 से 11.55 बजे तक मुख्यमंत्री 601 नव निर्मित आंगनवाड़ी भवनों का लोकार्पण करेंगे।
अन्न हर व्यक्ति का अधिकार रू सभी क¨ मिलेगा पर्याप्त राशन
मुख्यमंत्री श्री च©हान ने भ¨पाल में किया अन्न उत्सव का शुभारंभ
प्रदेश में 25 हजार 997 स्थान¨ं पर मना अन्न उत्सव, 37 लाख नये हितग्राही जुड़े
मुरैना 16 सितम्बर 2020/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह च©हान ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार र¨टी, कपड़ा अ©र मकान की बुनियादी सुविधाअ¨ं के साथ लिखाई, पढ़ाई अ©र दवाई के समुचित प्रबंध के लिये प्रतिबद्ध है। समाज के गरीब तबके की थाली कभी खाली नहीं रहेगी। इसी उद्देश्य से मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा य¨जना के साथ प्रधानमंत्री गरीब अन्न य¨जना क¨ समाहित कर जरूरतमंद वर्ग क¨ प्रतिमाह खाद्यान्न देने की व्यवस्था की गयी। प्रदेश के सभी जिल¨ं में नवीन हितग्राहिय¨ं क¨ पात्रता पर्ची अ©र राशन के पैकेट का वितरण आज किया जा रहा है। अन्न हर व्यक्ति की आवश्यकता है। प्रदेश में 37 लाख ऐसे ल¨ग¨ं क¨ यह अधिकार दिया जा रहा है जिनके पास पात्रता पर्ची न ह¨ने से उन्हें राशन से वंचित ह¨ना पड़ रहा था। आज राजधानी, जिला, ग्राम पंचायत अ©र वार्ड स्तर पर ह¨ रहे कार्यक्रम से सभी नवीन हितग्राहिय¨ं क¨ इस महीने से प्रति सदस्य 5 किल¨ गेहूँ/ चावल अ©र प्रति परिवार एक किल¨ आय¨डाइज्ड नमक एक रूपये प्रति किल¨ की दर से देने की शुरूआत की जा रही है। इसके अलावा नये पुराने सभी उचित मूल्य उपभ¨क्ताअ¨ं क¨ प्रधानमंत्री गरीब अन्न य¨जना में आगामी नवम्बर महीने तक प्रति सदस्य 5 किल¨ गेहूँ / चावल अ©र एक किल¨ दाल निरूशुल्क दी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री च©हान समन्वय भवन भ¨पाल में राज्यस्तरीय अन्न उत्सव का शुभारंभ कर रहे थे। जिसका सीधा प्रसारण टाउनहाॅल में लगी एल.ई.डी. पर देखा गया। मौके पर इस अवसर पर मुरैना हाउनहाॅल मुरैना में आयोजित अन्न उत्सव कार्यक्रम में कृषि राज्यमंत्री श्री गिर्राज डण्डोतिया, पूर्व मंत्री श्री रूस्तम सिंह, पूर्व विधायक श्री रघुराज कंषाना, चंबल संभाग के कमिश्नर श्री रवीन्द्र कुमार मिश्रा, कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, जिला सीईओ श्री तरूण भटनागर सहित बड़ी संख्या में गरीब परिवार पर्ची एवं राशन लेने के लिये उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री च©हान ने 6 महिला हितग्राहिय¨ं सुश्री बबीता, सीमा, श¨भा, सुनीता, वंदना अ©र बादामी देवी क¨ राशन पैकेट अ©र पात्रता पर्ची प्रदान की। कार्यक्रम की अध्यक्षता खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह ने की।
अनाज, मकान, पढ़ाई की फीस अ©र पीने का पानी नागरिक¨ं का अधिकार
मुख्यमंत्री श्री च©हान ने अन्न उत्सव के शुभारंभ अवसर पर कहा कि अनाज सहित अन्य सस्ती सुविधाएँ देना किसी वर्ग पर अहसान नहीं है। यह उनका अधिकार हैं। बुद्धिमान ह¨कर भी बहुत से बच्चे पढ़ाई से वंचित ह¨ जाते हैं। स्कूल शिक्षा के स्तर पर उनकी फीस त¨ सरकार भरती ही है अब उच्च शिक्षा की फीस भी सरकार भरेगी। इसके अलावा प्रदेश की सभी गरीब जरूरतमंद बहन¨ं क¨ गैस चूल्हा भी मिलेगा। यह ही नहीं हर व्यक्ति क¨ पीने का साफ पानी अ©र सभी क¨ पक्का मकान भी देंगे। मुख्यमंत्री श्री च©हान ने कहा कि प्रदेश में र¨जगार के अधिकाधिक अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके साथ ही शासकीय न©करिय¨ं में भी भर्ती खुलने से युवाअ¨ं क¨ र¨जगार मिलेगा। मुख्यमंत्री श्री च©हान ने इस म©के पर 37 लाख नवीन उपभ¨क्ताअ¨ं में से 25 लाख क¨ लाभान्वित करने के पश्चात शेष चिन्हित 12 लाख उपभ¨क्ताअ¨ं सहित करीब 1.66 लाख आट¨ रिक्शा चालक¨ं क¨ भी राशन देने के लक्ष्य क¨ पूरा करने के निर्देश सभी जिल¨ं के कलेक्टर¨ं क¨ दिए। मुख्यमंत्री श्री च©हान ने कहा कि गरीब¨ं का अनाज हजम करने वाले लाग¨ं अ©र कालाबाजारिय¨ं क¨ छ¨ड़ा नहीं जाएगा/
प्रधानमंत्री श्री म¨दी गरीब¨ं के मसीहा, इसलिये मध्यप्रदेश में गरीब कल्याण सप्ताह मना रहे
मुख्यमंत्री श्री च©हान ने कहा कि अन्न उत्सव मेरी जिंदगी की खुशी का दिन है। आज गरीब¨ं की प्रत्यक्ष सेवा ह¨ रही है। मुख्यमंत्री श्री च©हान ने कहा कि 17 सितम्बर क¨ प्रधानमंत्री श्री म¨दी का जन्म दिन है। श्री म¨दी गरीब¨ं के मसीहा हैं। इसलिये मध्यप्रदेश सरकार श्री म¨दी के जन्मदिवस पर गरीब कल्याण सप्ताह मना रहीं हैं। हम सभी इस अन्न उत्सव के शुभारंभ के शुभ अवसर पर आज ही प्रधानमंत्री श्री म¨दी क¨ बधाई देते हैं। देश क¨ ग©रवशाली, वैभवशाली अ©र समृद्धशाली बनाने का मंतव्य रखने वाले हमारे म¨दी जी य¨गी प्रधानमंत्री हैं। मुख्यमंत्री श्री च©हान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री म¨दी के साहस क¨ देखकर देशवासी अब चीन का नाम सुनकर नहीं घबराते।
भारत दुनिया की महाशक्ति है। मुख्यमंत्री श्री च©हान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री म¨दी ने गरीब¨ं के लिए अदभुत कार्य किया है। उन्ह¨ंने इसी माह मध्यप्रदेश के हितग्राहिय¨ं क¨ प्रधानमंत्री आवास य¨जना में आवास दिलवाए हैं। यही नहीं प्रधानमंत्री स्वनिधि य¨जना में स्ट्रीट वेंडर्स क¨ उनका काम धंधा ठीक से चलाने के लिये 10 हजार रूपये प्रति हितग्राही के मान से ऋण राशि दिलवाई है। मुख्यमंत्री श्री च©हान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री म¨दी प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिये चिंतित हैं। वन नेशन वन राशन कार्ड य¨जना का लाभ भी उपभ¨क्ताअ¨ं क¨ दिया जा रहा हैं।
गरीब क¨ चाहिए अन्न, क¨ई भूखा नहीं रहेगा
मुख्यमंत्री श्री च©हान ने कहा कि प्रत्येक गरीब क¨ अन्न मिले, भारत का क¨ई व्यक्ति भूखा न ह¨, ये सपना सिर्फ मेरा नहीं, डाॅ. हेडगेवार, गांधी जी अ©र पंडित दीनदयाल उपाध्याय का भी यही विचार अ©र यही सपना था। मुख्यमंत्री श्री च©हान ने कहा कि क¨र¨ना काल में व्यक्तिय¨ं के समक्ष र¨टी, कपड़ा अ©र मकान की समस्याएँ बढ़ गईं थीं। मध्यप्रदेश सरकार ने देश के विभिन्न भाग¨ं से ल©टे व्यक्तिय¨ं के लिये भी अन्य सभी व्यवस्थाएँ कीं। श्री च©हान ने कहा कि क¨र¨ना के प्रबंधन के लिए पूर्व सरकार ने कुछ नहीं किया था। मार्च के अंतिम सप्ताह से र¨गिय¨ं की जाँच अ©र उपचार की सभी व्यवस्थाएँ की गईं।
अन्न उत्सव में मुख्यमंत्री श्री च©हान का हितग्राहिय¨ं से संवाद
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह च©हान ने वीडिय¨ कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुरैना की श्रीमती जिल्ल¨ खान, उज्जैन के श्री लक्ष्मण मण्डल©इ, इंद©र के श्री राधेश्याम तथा छतरपुर जिले की कस्तूरी बाई से चर्चा की।
सिलेंडर मिला मकान मिला अब राशन भी मिल रहा है
बानम©र मुरैना की श्रीमती जिल्ल¨ खान ने मुख्यमंत्री श्री च©हान क¨ बताया कि उन्हें द¨ साल पहले प्रधानमंत्री आवास य¨जना से पक्का मकान मिल गया था। उसके बाद सिलेंडर एवं रस¨ई गैस मिली अ©र अब सस्ता राशन भी मिल गया है। उन्हें 1 रुपये किल¨ में 50 किल¨ गेहूँ एवं चावल मिले हैं तथा नमक एवं केर¨सिन भी मिला है। इसके अलावा उन्हें 50 किल¨ निरूशुल्क राशन एवं प्रति सदस्य 1 किल¨ दाल भी हर महीने मिल रही है। मुख्यमंत्री श्री च©हान ने कहा कि वह अपने बच्च¨ं क¨ खूब पढ़ाएं तथा आगे बढ़ाएं। सरकार हर तरीके से उनकी मदद करेगी
मंत्री जी इनका अच्छे से अच्छा इलाज कराएं
अंब¨दिया जिला उज्जैन के हितग्राही श्री लक्ष्मण मंडल¨ई ने मुख्यमंत्री श्री च©हान क¨ बताया कि उनके परिवार में 5 सदस्य हैं, उन्हें पात्रता पर्ची मिल गई है तथा 25 किल¨ गेहूं चावल एवं नमक भी प्राप्त ह¨ गए हैं। उन्ह¨ंने मुख्यमंत्री क¨ बताया कि वे कुछ दिन¨ं पहले एक दुर्घटना में दिव्यांग ह¨ गए थे। अतः अब क¨ई कामकाज नहीं कर पाते हैं। इस पर मुख्यमंत्री श्री च©हान ने वीडिय¨ काॅन्फ्रेंसिंग में उज्जैन से शामिल हुए उच्च शिक्षा मंत्री श्री म¨हन यादव से कहा कि मंत्री जी आप इनका अच्छे से अच्छा इलाज कराएं। लक्ष्मण मंडल¨ई के बेटे स©रभ मंडल¨ई ने मुख्यमंत्री श्री च©हान से कहा कि मामा जी आपकी य¨जनाएं बहुत अच्छी हैं, मेरी फीस माफ ह¨ गई है तथा छात्रवृत्ति मिल रही है। मैं आगे एमबीए करना चाहता हूँ। मुख्यमंत्री श्री च©हान ने कहा कि उसे शिक्षा में पूरी मदद प्रदेश सरकार द्वारा दी जाएगी।
मामा जी आज मैं बहुत खुश हूँ
इंद©र जिले के भवन निर्माण श्रमिक श्री राधेश्याम ने मुख्यमंत्री श्री च©हान से कहा कि उन्हें आज 25 किल¨ गेहूँ चावल तथा नमक एक रुपए की दर पर मिल गया है। इसके साथ ही उन्हें हर महीने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण य¨जना का राशन भी निशुल्क मिल रहा है। उनके बच्च¨ं की फीस सरकार भर रही है, उनका बिजली का बिल भी माफ ह¨ गया है। उन्ह¨ंने मुख्यमंत्री च©हान क¨ धन्यवाद देते हुए कहा कि ष्मामा जी आज मैं बहुत खुश हूँष्।
आपके चेहरे पर हरदम मुस्कुराहट रहे
छतरपुर जिले के बड़ा मलहरा की कस्तूरी बाई ने मुख्यमंत्री श्री च©हान क¨ बताया कि वे मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का जीवन यापन करती हैं। उनके 5 बच्चे हैं। उन्हें आज 30 किल¨ गेहूँ, चावल तथा नमक एक रुपए किल¨ की दर पर मिल गया है। इसके अलावा 30 किल¨ गेहूँ चावल तथा 6 किल¨ दाल भी निरूशुल्क मिल गई है। उन्ह¨ंने इसके लिए मुख्यमंत्री च©हान क¨ धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री श्री च©हान ने कहा कि आप खुश रहें, आपके चेहरे पर हरदम मुस्कुराहट रहे, यही उनकी कामना एवं प्रयास हैं।
नागरिक आपूर्ति एवं उपभ¨क्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहू लाल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री च©हान के ष्गरीब की थाली कभी न रहे खालीष् के उद्देश्य क¨ पूरा करने के लिये विभाग निरंतर सक्रिय रहा। गाँव अ©र शहर¨ं में सर्वे करा कर, छूटे हुए ल¨ग¨ं क¨ मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा य¨जना से ज¨ड़ा गया। अब प्रदेश की 75 प्रतिशत से अधिक आबादी लाभान्वित ह¨ रही है। पूर्ववर्ती सरकार गरीब की चिंता न करके मन¨रंजन कार्यक्रम¨ं के आय¨जन में लगी रही। जबकि मुख्यमंत्री श्री च©हान क¨ हर गरीब के भ¨जन की चिंता है। उनके निर्देश पर इस य¨जना से आट¨ चालक¨ं क¨ भी ज¨ड़ा जा रहा है।
कार्यक्रम का संचालन प्रमुख सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभ¨क्त संरक्षण श्री फेज अहमद किदवई ने किया। आभार प्रदर्शन संचालक खाद्य श्री तरुण कुमार पिथ¨ड़े ने किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मध्यप्रदेश गान भी हुआ। कमिश्नर भ¨पाल श्री कवीन्द्र कियावत कार्यक्रम में उपस्थित थे।