धरती संस्था द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह मनाया
मुरैना/ धरती संस्था द्वारा मालनपुर क्षेत्र के 49 स्कूलों में स्कूल स्वास्थ्य एवं पोषण कार्यक्रम केंद्रित शुभारंभ कार्यक्रम का संचालन सेव सेव द चिल्ड्रन के सहयोग से किया जा रहा है परियोंजना के अंतर्गत सितंबर माह में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया गया
राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान श्री फिरोज खान क्लस्टर कोऑर्डीनेटर ने बताया कि धरती संस्था के द्वारा शुभारंभ कार्यक्रम के अंतर्गत मालनपुर क्षेत्र में 49 स्कूलों और 26 गांव में परियोजना का संचालन किया जा रहा है इस परियोजना का उद्देश्य है स्वास्थ्य पोषण से संबंधित बच्चों की आदतों में परिवर्तन लाना
आगे उन्होंने बताया कि संस्था के द्वारा परियोजना के अंतर्गत परियोजना क्षेत्र में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है क्योंकि सितंबर माह में पोषण माह का आयोजन पूरे भारत में किया जाता है इस कार्यक्रम का उद्देश्य पोषण के प्रति बच्चों एवं समुदाय जागरूकता करना एवं संतुलित आहार की उपयोगिता के प्रति समुदाय में जागरूकता लाना है आपके अपने शरीर को पर्याप्त पोषण देने के लिए सबसे जरूरी है कि आप अपने शरीर को पोषण की आवश्यकता को समझने सुषमा के दौरान परियोजना के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चे और समुदाय के लोगों को जागरुक किया गया जिसमें बच्चों एवं शाला प्रबंधन समितियों के सदस्यीय के के द्वारा अपने हाथ अपने हाथ से तैयार किए गए खाने की उपयोगिता के बारे में बताया कि हमें हरी सब्जियां दाल फल और दूध से बनी हुई चीजों का उपयोग करना चाहिए जिससे पर्याप्त मात्रा में हमारे शरीर को प्रोटीन एडमिरल प्राप्त हो सके हमारे शरीर को जीवित रहने और बेहतर तरीके से काम करने के लिए विटामिन और खनिज खनिजों की आवश्यकता होती है
कार्यक्रम के दौरान कुमारी नैना एस एन एल ए चूल्हे के ने बताया कि हम बालिकाओं को पोषण आहार लेना चाहिए जिससे हमारे शरीर में कभी खून की कमी नहीं आएगी साथ ही हरी सब्जियों का उपयोग ज्यादा से ज्यादा कर आना चाहिए और खाने में इसका उपयोग में लाना चाहिए पोषण माह के दौरान 1503 बचाओ 250 शाला प्रबंधन समिति सदस्यों एवं 500 समुदाय के लोगों ने भाग लिया
राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन परियोजना क्षेत्र जैसे ले लहचूरा का पूरा गुरिखा ले लाहचुरे का पूरा हरिराम पूरा संगवारी मालनपुर सुरीला का ककरहरी का पूरा पूरा इकरा खुमान का पूरा तिलोरी टुकेडा नोनेरा सर्वा लतकनपुरा आदि क्षेत्र में संस्था द्वारा प्रोग्राम किया गया।