गरीब कल्याण सप्ताह 17 से 23 सितम्बर तक
प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर जनकल्याण कार्यक्रमों
मुरैना 15 सितम्बर 2020/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने 16 सितम्बर को होने वाले मुख्यमंत्री अन्नापूर्णा योजना अन्न उत्सव और 17 सितम्बर से प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्मदिवस पर एक सप्ताह के जनकल्याण कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की। कार्यक्रमों के जिला स्तर पर आयोजन के स्वरूप के संबंध में विस्तृत निर्देश भी दिए गए। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कलेक्टर्स को जनकल्याण कार्यक्रमों की श्रृंखला को सफल बनाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि 16 सितम्बर को लाइव कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के 37 लाख नवीन उपभोक्ताओं को पात्रता पर्ची और राशन पैकेट प्रदान करने का कार्य इन लोगों की जिन्दगी बदलने का अभिनव प्रयास है। यह किसी एक विभाग का कार्यक्रम न होकर राज्य सरकार का महत्वपूर्ण अभियान है, जिसे ग्रामीण विकास, राजस्व, कृषि और अन्य सभी विभाग भी सफल बनाने के लिए जुट जाएं। प्रति सदस्य पाँच किलो गेहूँ, चावल के साथ ही प्रति परिवार एक किलो नमक और 1.5 लीटर केरोसीन का वितरण किया जाएगा। लाभार्थियों को नवम्बर 2020 तक पी.एम.जी.के.ए.वाय. में प्रति सदस्य पाँच किलो अतिरिक्त खाद्यान्न और एक किलो दाल प्रति परिवार निःशुल्क प्राप्त होगी।
मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि कोरोना काल में तकनीकी के सार्थक उपयोग से जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का लाभ और संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस श्रृंखला में प्रदेश के स्ट्रीट वेण्डर्स के कल्याण और प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को गृह प्रवेश के कार्यक्रम प्रधानमंत्री श्री मोदी के संबोधन और हितग्राहियों से बातचीत के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुए हैं। इस अवसर पर बताया गया कि जिला स्तर पर अन्न उत्सव में 200 हितग्राही सहित कुल 300 लोग शामिल होंगे। जिला स्तर पर कार्यक्रम पूर्वान्ह 11.30 से 12.15 बजे तक रहेगा। जिलों में राशन की दुकान के स्तर पर हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा।
17 से 23 सितम्बर को होने वाले जनकल्याण के कार्यक्रम
प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्मदिवस के दिन 17 सितम्बर को प्रदेश के आंगनवाड़ी केन्द्रों में दुग्ध वितरण का कार्य होगा। चिन्हित किए गए कुपोषित बच्चों को इसका लाभ दिलवाया जाएगा। प्रदेश में करीब 4 लाख ऐसे बच्चों की पहचान की गई है। प्रदेश में 18 सितम्बर को 22 लाख 51 हजार किसानों को फसल बीमा की राशि के 4 हजार 688 करोड़ रूपए वितरित किए जाएंगे। इसी तरह 19 सितम्बर को लगभग 30 हजार वनाधिकार पट्टों का वितरण किया जाएगा। प्रदेश के करीब 47 जिलों के पात्र वनवासी हितग्राही इसका लाभ लेंगे। स्व-सहायता समूहों को 20 सितम्बर को लाभान्वित किया जाएगा। इन्हें सशक्तीकरण के लिए करीब 150 करोड़ रूपए की राशि प्रदान की जाएगी। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र के स्ट्रीट वेण्डर्स को 10 हजार रूपए की ऋण राशि प्रदान करने के लिए 21 सितम्बर को कार्यक्रम होंगे। इसी तरह 22 सितम्बर को प्रदेश के 16 हजार 184 मेधावी बच्चों के खातों में 25 हजार रूपए के मान से लेपटॉप के लिए राशि का अंतरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम से बच्चों के अभिभावक, शिक्षक भी जुड़ेंगे। जनकल्याण कार्यक्रम में 23 सितम्बर को प्रधानमंत्री किसान योजना के हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। इस कार्यक्रम से सहकारी संस्थाएं जुड़कर प्रदेश में करीब 900 स्थानों पर कार्यक्रम का संयोजन करेंगी। कार्यक्रमों में सिंगल यूज प्लास्टिक और पानी की बोतल का उपयोग न करें। इन सभी कार्यक्रमों को पूर्ण गरिमा और उत्साह के साथ आयोजित किये जायेंगे। सभी कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्रीगण उपस्थित रहेंगे।
(कहानी सच्ची है)
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान से मकान की चाबी प्राप्त कर गदगद हुई शिवदेई
मुरैना 15 सितम्बर 2020/जनपद पंचायत मुरैना के ग्राम जारह निवासी श्रीमती शिवदेई पत्नि भाकिम सिंह का कहना है वे खेती किसानी कार्य में मजदूरी के लिए घर-गृहस्थी का खर्च चलाते थे, पक्का मकान बनवाना उनके नसीब में नहीं था। भला हो प्रधानमंत्री कुटीर योजना जिसके तहत मुझे पक्का मकान बनकर मिला है। जिसकी चाबी प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के हाथों मुझे सौंपी गई है। मैं तो धन्य हो गई। मेरे मन की अभिलाषा पूरी हो गई। यह शब्द श्रीमती शिवदेई ने मुंह जबानी व्यक्त किये।
जारह निवासी शिवदेई पत्नि भाकिम सिंह की पूरी उम्र घास फूस की झोंपड़ी में ही निकल गई क्योंकि इतना पैसा नहीं था कि अपना और अपने बच्चों का पक्का आवास बनवा सकें। आये दिन पति पत्नि यही सोचते थे कि हम अपनी कमाई से पक्का आवास तो बनवा नहीं सकते किंतु सपने जरूर देख सकते हैं। इन सपनों को केन्द्र व राज्य सरकार ने आज साकार कर दिया। हमें प्रधानमंत्री कुटीर आवास के तहत आवास मिला है। जिसकी चाबी प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान, केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर व राज्य सभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के हाथों प्रदान की गई है। पक्का मकान का बड़े दिनों का सपना जो मुझे सपना ही लगता था, परंतु प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी की इस अभिनय योजना ने मेरा आवास का सपना साकार कर दिया।
जिला जेल मुरैना में वीडियो काॅफेंस के माध्यम से किया गया, निरीक्षण एवं नालसा योजना नशा वर्चुअल के माध्यम से दी गई विधिक जानकारियां
मुरैना 15 सितम्बर 2020/ जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुबोध कुमार जैन के मार्गदर्शन में अपर जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री व्ही.के. गुप्ता ने सोमवार को जिला जेल मुरैना में वीडियों काॅफें्रस के माध्यम से निरीक्षण, वर्चुअल ई-कैम्प किया। जिला जेल मुरैना में स्थित बंदियों के बारे में जानकारी ली गई, जिसमें अधीक्षक जिला जेल मुरैना द्वारा 310 बंदी होना बताया। इन सभी बंदियों को वर्चुअल के माध्यम से नालसा योजना, नशा पीड़ितो को नशा मुक्त करने संबंधी एवं विधिक सेवायें संबंधी जानकारी दी गई।
अपर जिला जज श्री व्हीके गुप्ता ने नालसा नशा पीड़ितों को विधिक सेवाऐं एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवाऐं योजना 2015 के अंतर्गत विधिक सेवा संस्थायें, जेल के कैदियों एवं जेल स्टाफ के लिए स्वापक औषधियों के विषय के संबंध में जानकारी दी। जेल में आने वाले नए बंदियों को अलग से बैरिक में रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कोविड-19 कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण से बचाव के संबंध में बताया कि अपने हाथों को अच्छी तरह से साबुन से धोऐं एवं अपने चेहरे को हाथों से छूने से बचे तथा कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाकर रखे। जिससे कोरोना वायरस संक्रमण फैलने का खतरा कम रहें। जेल परिसर को समय-समय पर सेनेटाइजेशन कराया जावे। वीडियो क्राॅफ्रेंस के माध्यम से बंदियों से दैनिक दिनचर्या में उपयोग होने वाली मूलभूत सुविधाओं के बारे में चर्चा की गई। जिस पर कुछ बंदियों द्वारा मूलभूत सुविधा जैसे-लाईट, पानी आदि सही होना बताया। उन्होंने बंदियों को बताया गया कि ऐसे बंदी जिनके प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है और उन प्रकरणों में न्यायालयीन पैरवी करने हेतु अधिवक्ता नहीं है ऐसे बंदी अपने आवेदन जेल अधीक्षक, लीगल एड क्लीनिक के माध्यम से अपने आवेदन सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुरैना को भिजवाये जा सकते है साथ ही उपस्थित समस्त बंदियों को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बंदियों के अधिकार के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिहं च©हान भ¨पाल में करेंगे अन्न उत्सव का शुभारंभ
नवीन हितग्राहियों को खाद्यान्न प्रदाय पर्ची वितरण आज मंत्री श्री कंषाना व श्री डण्डोतिया करेंगे
मुरैना 15 सितंबर 2020/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिहं चैहान राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 अतंर्गत एक कदम बढाते हुए नवीन हितग्राहियों को खाद्यान्न प्रदाय हेतु पात्रता पर्ची का वितरण 16 सितम्बर 2020 को भोपाल से किया जावेगा। मुख्यमंत्री श्री चैहान प्रदेश के 37 लाख नवीन हितग्राहिय¨ं क¨ खाद्यान्न पर्ची एवं राशन किट के वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करेगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा राज्य स्तरीय उद्बोधन का प्रसारण प्रातः 11.30 बजे से टीवी चैैनल, रेडियो एवं वेबकास्ट के माध्यम से फेसबुक, ट्वीटर आदि पर किया जावेगा।
मुरैना जिले में प्रतीक्षारत पात्र हितग्राहियों को शासन द्वारा 25 श्रणियों के परिवारों की पात्रता पर्ची का वितरण होगा। पात्रता पर्ची एवं खाद्यान्न विधिवत वितरण 16 सितम्बर 2020 को प्रातः 11.30 बजे टाउनहाॅल मुरैना में पीएचई मंत्री श्री ऐदल सिंह कंषाना व राज्यमंत्री श्री गिर्राज डण्डोतिया के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा। कार्यक्रम में जिला पंचायत की प्रशासकीय समिति की अध्यक्ष श्रीमती गीता हर्षाना, पूर्व सांसद श्री अनूप मिश्रा, पूर्व मंत्री श्री रूस्तम सिंह, पूर्व सांसद एवं महापौर श्री अशोक अर्गल और पूर्व विधायक श्री रघुराज सिंह कंषाना की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित किया जा रहा है। साथ ही मुख्यमंत्री श्री चैहान के राज्य स्तरीय उद्बोधन का प्रसारण प्रातः 11.30 बजे से होगा। जिसका कार्यक्रम में अनुश्रवण किया जावेगा। साथ ही नागरिक टीवी चैनल, रेडियो एवं बेवकास्ट के माध्यम से फेसबुक, ट्वीटर पर भी देख सकते है।
कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के अंतर्गत एक कदम बढाते हुए मुरैना जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के नवीन हितग्राहियों को खाद्यान्न प्रदान करने के लिए पात्रता पर्ची का वितरण आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के माध्यम से कराया जावेगा। साथ ही पात्र हितग्राही वन नेशन वन राशनकार्ड के तहत किसी भी शासकीय उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से खाद्यान्न सामग्री प्राप्त करने का लाभ उठा सकेगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम में सभी संबंधितों को जिला प्रशासन की ओर से आमंत्रित किया गया है।
श्योपुर में विधायक श्री सीताराम आदिवासी के मुख्य आतिथ्य में होगा कार्यक्रम
जिला मुख्यालय श्योपुर पर विजयपुर क्षेत्र के विधायक श्री सीताराम आदिवासी के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन निषादराज भवन श्योपुर पर किया गया है। इस कार्यक्रम में 16 सितंबर को प्रातः 11 बजे से जिले के 28920 नवीन पात्र हितग्राहियों को खाद्यान्न पात्रता पर्ची का वितरण किया जावेगा। साथ ही मुख्यमंत्री श्री चैहान के राज्य स्तरीय उद्बोधन का प्रसारण प्रातः 11.30 बजे से होगा। जिसका कार्यक्रम में अनुश्रवण किया जावेगा। साथ ही नागरिक टीवी चैनल, रेडियो एवं बेवकास्ट के माध्यम से फेसबुक, ट्वीटर पर भी देख सकते है।
भिण्ड जिले में अन्न उत्सव पूरी गरिमा के साथ सांसद एवं मंत्री की उपस्थिति में मनाया जायेगा
प्रदेश के अन्य जिलों के साथ भिण्ड जिले में भी 16 सितम्बर 2020 को अन्न उत्सव पूरी गरिमा के साथ मनाया जाएगा जिसमें नवीन पात्र हितग्राहियों को खाद्यान्न पर्ची वितरण किया जाएगा।
भिण्ड में अभियान की शुरुआत 16 सितम्बर 2020 को प्रातः 11 बजे से निराला रंग बिहार में भिण्ड-दतिया सांसद श्रीमती संध्या राय एवं राज्यमंत्री नगरीय विकास एवं आवास श्री ओपीएस भदौरिया की उपस्थित में आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम से 250 पात्र परिवारों की खाद्यान पर्ची का वितरण सांकेतिक रूप से किया जायेगा, शेष परिवारों को खाद्यान पर्ची का वितरण नगरीय निकायो एवं जनपद पंचायतों के माध्यम से 16 सितंबर से 23 सितंबर के बीच किया जायेगा। भिण्ड जिले में नवीन 29583 चिन्हित किये गये पात्र परिवारों के 1 लाख 30 हजार 936 हितग्राहियों को खाद्यान्न पर्ची का वितरण किया जाना है।
बच्चों के बाधित विकास को राष्ट्रीय औसत 38.4 प्रतिशत से घटाकर 25 प्रतिशत किया जायेगा
पोषण अभियान के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिये विशेष ग्राम सभाओं, नगरीय क्षेत्र की समितियों की बैठक 17 सितंबर को
मुरैना 15 सितम्बर 2020/ पोषण अभियान, भारत सरकार का महत्वाकांक्षी अभियान है, जिसका लक्ष्य एनीमिया एवं कुपोषण के वर्तमान दर में नियत समय-सीमा में कमी लाते हुये वर्ष 2022 तक 06 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के बाधित विकास को राष्ट्रीय औसत 38.4 प्रतिशत से घटाकर 25 प्रतिशत करना है। इसके लिये 17 सितम्बर को विशेष ग्राम सभाओं एवं नगरीय क्षेत्र की समितियों में बैठक आयोजित की जायेगी।
पोषण अभियान के अन्तर्गत लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु आवश्यक घटकों में सहयोगी विभागों के साथ समन्वय एक महत्वपूर्ण घटक है। प्रदेश में 16 सितम्बर से गरीब कल्याण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। पखवाड़ा अन्तर्गत शासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 17 सितम्बर को मुख्यमंत्री जी की उपस्थिति में पोषण अभियान को जन आंदोलन बनाने में समुदाय के साथ-साथ पंचायती राज संस्थान/नगरीय निकाय की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिये ’’पोषण सरकार’’ संकल्पना को अंगीकृत करने के लिये पोषण आधारित विशेष ग्राम सभा, नगरीय क्षेत्र की बैठक का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों को बेवकास्ट के माध्यम जोड़ा जायेगा।
जिला स्तर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिला पोषण प्रबंधन रणनीति बनाई जायेगी। ग्राम, नगर स्तर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रत्येक ग्राम, नगरीय क्षेत्र के वार्ड की समेकित स्वास्थ्य, पोषण कार्ययोजना का वाचन एवं अनुमोदन कराया जायेगा। स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रत्येक ग्रामसभा, नगरीय क्षेत्र द्वारा कुपोषण की रोकथाम एवं निवारण हेतु समग्र प्रयास किये जाने के लिये पोषण संकल्प लिया जाकर संकल्प पत्र हस्ताक्षरित किया जायेगा।
बाउण्ड्रीवाल युक्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में उद्यानिकी विभाग के सहयोग से फलों एवं सब्जियों के पौधरोपण कर पोषण वाटिका (दनजतप.हंतकमद) बनाने की कार्ययोजना पारित की जायेगी। अति गंभीर कुपोषित बच्चों को ग्रामीण विकास विभाग के सहयोग से दूध वितरण होगा।
मातृ वंदना योजना से गर्भवती महिलायें हो रही लाभान्वित
चंबल संभाग में 14 हजार 237 महिलायें हुई लाभान्वित
मुरैना 15 सितम्बर 2020/ प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को मजदूरी के आंशिक क्षतिपूर्ति के रूप में नगद प्रोत्साहन प्रदान किया जा रहा है, ताकि प्रथम बच्चे के प्रसव के पूर्व एवं पश्चात् बच्चों एवं मां को पर्याप्त आराम मिल सके।
चम्बल संभाग मे इस योजना के तहत चालू माली साल के दौरान अगस्त 20 के अन्त तक 14 हजार 237 महिलायें लाभान्वित हुई है। सर्वाधिक 6 हजार 156 गर्भवती महिलायें मुरैना जिले में लाभान्वित हुई है। भिण्ड जिले में 5 हजार 408 और श्योपुर जिले में 2 हजार 673 महिलायें लाभान्वित हुई है।
योजना के तहत नगद प्रोत्साहन के माध्यम से गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं के स्वास्थ्य संबंधी व्यवहारों में सुधार लाना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है। ऐसी सभी गर्भवती महिलायें एवं धात्री मातायें परिवार में जन्मे पहले बच्चे से संबंधित है तो योजना के लिये पात्र होगी। प्रथम जीवित बच्चे संबंधित समस्त गर्भवती एवं धात्री मातायें इसके लिये पात्र होगी। सभी सरकारी या सार्वजनिक क्षेत्र के उपलक्ष्यों में कार्यरत कर्मचारी इसके पात्र नहीं होगें।
दूरदर्शन के द्वारा डिजीलेप प्रोग्राम
मुरैना 15 सितम्बर 2020/ कोविड-19 के संक्रमण में चलते इस सत्र में अभी तक शालायें आरंभ नहीं हो सकी है। विद्याथर््िायों के अध्ययन की निरंतरता के मध्यप्रदेश दूरदर्शन के माध्यम से विद्यार्थियों की पढ़ाई की व्यवस्था की गई है। इसी अनुक्रम में हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम 1 जुलाई से आरंभ किया गया है।
इस कार्यक्रम के तहत सर्वप्रथम विद्यार्थियों को प्रवेश देकर पाठ्यपुस्तक एवं घर पर पढ़ाई हेतु साप्ताहिक समय सारणी प्रदान की गई है। हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम में प्राचार्य एवं शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। मध्यप्रदेश दूरदर्शन पर प्रसारण सप्ताह में 5 दिन आॅनलाइन कक्षायें चल रहीं है। जिसमें कक्षा 9 की दूरदर्शन के माध्यम से पढ़ाई 10 से 11 बजे तक, कक्षा 10वी की पढ़ाई 12 से 1 बजे तक, कक्षा 11वी की पढ़ाई 11 से 1 बजे तक, कक्षा 12वी की पढ़ाई 3 से 4 बजे तक विज्ञान संकाय, कक्षा 12वीं की दूरदर्शन से पढ़ाई 1 से 2 बजे तक कला एवं वाणिज्य संकाय शनिवार को जीवन कौशल शिक्षा की सामग्री, साप्ताहिक टेस्ट लिया जाता है।
केवल टी.वी. नेटवर्क के माध्यम से
हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम 1 जुलाई से आरंभ किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत सर्वप्रथम विद्यार्थियों को प्रवेश देकर पाठ्यपुस्तक एवं घर पर पढ़ाई हेतु साप्ताहिक समय-सारणी प्रदान की गई है। हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम में शैक्षणिक वीडियो शैक्षणिक वीडियो का केविल नेटवर्क के माध्यम से भी प्रसारण किया जा रहा है।
आॅनलाइन कक्षायें
हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम 1 जुलाई से आरंभ किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत सर्वप्रथम विद्यार्थियों को प्रवेश देकर पाठ्यपुस्तक एवं घर पर पढ़ाई हेतु साप्ताहिक समय-सारणी प्रदान की गई है। हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम में शिक्षकों द्वारा आॅनलाइन कक्षायें संचालित की जा रही है।