गौसेवकों ने घायल नंदी को नाले से निकालकर किया उपचार
मुरैना/ आज शनिवार की सुबह 11 बजे जय बजरंग गौसेवा समिति के गौसेवकों द्वारा गो वंश का उपचार किया गया.
उक्त जानकारी गो सेवक आशीष उप्रेती को सूचना मिली कि प्रेमनगर के पास एक बेसहारा नंदी नाले में गिर गया है सूचना मिलते ही गौसेवक आशीष उप्रेती, प्रशांत उप्रेती, राहुल और रुद्रप्रताप सिंह मोके पर पहुंचे जिसे कड़ी मशक्कत से नाले से बाहर निकाला और देखा कि उसके पैर में बहुत घाव हो गया है फिर उसे गौसेवक जौरा रोड पर बगिया वाले हनुमान जी मंदिर पर लेकर आए जहां उसका उपचार आशीष उप्रेती ने किया और उसके लिए पानी और चारे की व्यवस्था की गई। गौसेवक आशीष उप्रेती ने बताया कि जब तक यह ठीक नहीं हो जाएगा तब तक यह मंदिर पर ही रहेगा और इसके खाने पीने की भी व्यवस्था की जाएगी।