ग्रामीण एवं शहरी पथ विक्रेता होंगे आत्मनिर्भर- कृषि राज्यमंत्री
भोपाल में प्रदेश के 10 हजार पथ विक्रेताओं के खातों में डाले 10 करोड़ रूपये
मुरैना ग्रामीण क्षेत्र के 1 हजार पथ विक्रेताओं को 1 करोड़ का चैक दिया
मुरैना 24 सितंबर 2020/ प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास राज्य मंत्री श्री गिर्राज डण्डोतिया ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण फुटकर पथ विक्रेताओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये ग्रामीण पथ विक्रेता योजना शुरू की है। आज इस योजना के तहत मुरैना जिले के 1 हजार 12 फुटकर पथ विक्रेताओं को 1 करोड़ रूपये से अधिक के चैक वितरित किये जा रहे हैं। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में 10 हजार ग्रामीण पथ विक्रेताओं के खातों में 10 करोड़ रूपये डाले हैं।
राज्य मंत्री श्री डण्डोतिया गुरूवार को गरीब कल्याण सप्ताह के दौरान टाउनहाॅल मुरैना में मध्यप्रदेश आजीविका मिशन द्वारा आयोजित ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर्स ऋण वितरण कार्यक्रम को मुख्य अतिथि बतौर संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री मुंशी लाल, पूर्व महापौर श्री अशोक अर्गल, पूर्व विधायक श्री रघुराज कंषान, कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा, जिला पंचायत के सीईओ श्री तरूण भटनागर सहित बड़ी संख्या में फुटकर पथ विक्रेता उपस्थित थे।
राज्य मंत्री श्री गिर्राज डण्डोतिया ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे कोरोवारियों और पथ व्यवसायियों पर अत्याधिक प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। इन सभी कारोवारियों और पथ विक्रेताओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये प्रधानमंत्री पथ विक्रेता आत्मनिर्भर निधि योजना प्रारंभ की गई है। केन्द्र शासन द्वारा प्रारंभ इस योजना से प्रेरित होकर मध्यप्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण पथ विक्रेताओं के लिये मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेण्डर ऋण योजना प्रारंभ की गई है। स्ट्रीट बेण्डर्स की आर्थिक परेशानियों को दूर करने के लिये सरकार इन्हें पूरा सहयोग कर रही है।
श्री डण्डोतिया ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं कि उन्होंने फुटकर सब्जी, भाजी, फूल विक्रेता, नाई, बांस की डलिया, कबाड़ी वाला, खौमचे वाले, लोहार, पनवाड़ी, मोची, चाय की दुकान, वस्त्र विक्रेता, हथकरघा, आइसक्रीम पार्लर सहित 35 अन्य फुटकर व्यवसायियों के उत्थान, उनको आत्म निर्भर बनाने की दिशा में इतना बड़ा कदम उठाया है। इन सभी फुटकर विक्रेताओं को 10 हजार रूपये के बिना ब्याज, बिना गारंटी के उपलब्ध कराये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री जी ने प्रदेशभर में 10 हजार पथ विक्रेताओं के खाते में 10 करोड़ रूपये डाले हैं इनमें मुरैना जिले के 1 हजार पथ विक्रेता के खातों में 1 करोड़ रूपये से अधिक डाले जा रहे हैं जिसका चेक आज पथ विक्रेताओं को भेंट किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आज यह भी घोषणा कर दी है कि जो पथ विक्रेता ईमानदारी से बैंक का 10 हजार रूपये कर्ज चुकायेगा उसे अगले वर्ष 20 हजार रूपये का ऋण बगैर ब्याज और बिना गारंटी के दिया जायेगा।
पूर्व महापौर श्री अशोक अर्गल ने कहा कि गरीबों के जीवन सुधरने के लिये मुख्यमंत्री जी ने पथ विक्रेता जैसी महत्वाकांक्षी योजना की शुरूआत की है। इसके अलावा मुख्यमंत्री जी गरीबों , बेसहारा लोगों के लिये जन उपयोगी जैसी संबल योजना, बेटियोें के विवाह के लिये कन्यादान योजना, गरीबों के उपचार के लिये निरामय, आयुष्मान योजना तथा अन्य कई योजनायें शुरू की हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने जितनी योजनायें बंद की थीं उन सभी योजनाओं को मुख्यमंत्रीजी के द्वारा पुनः चालू किया गया है।
पूर्व विधायक श्री रघुराज सिंह कंषाना ने कहा कि स्ट्रीट वेंडर योजना फुटपाथ विक्रय करने वाले लोगों के लिये जीविकोपार्जन चलाने के लिये एक वरदान के रूप में साबित होगी। उन्होंने कहा कि जो लोग लाॅकडाउन में अपनी दुकान की पूंजी को घर गृहस्थी कार्य में खर्च कर चुके थे, उन्हें अपना रोजगार चलाने के लिये कठलाई आ रही थी किन्तु मुख्यमंत्री जी ने उन लोगों के लिए स्ट्रीट वेंडर योजना चालू की है जिससे लोगों को बिना ब्याज के 10 हजार की सहायता राशि प्राप्त हो रही है। यह योजना गरीबों के लिये संकटमोचन योजना साबित होगी।
कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के 10 हजार 516 पथ विक्रेताओं को लाभान्वित करने के लिये शासन द्वारा लक्ष्य दिया गया था। इसमें से 25 हजार 319 पथ विक्रेताओं ने आॅनलाइन आवेदन किये इनमें से 4 हजार 167 लोग अपात्र पाये गये। 13 हजार 776 पथ विक्रेताओं के प्रकरण तैयार कर बैंकों को भेजे गये। इनमें से 1 हजार 120 प्रकरण बैंकों द्वारा स्वीकृत किये गये हैं। इनमें से 1 हजार से अध्ािक ग्रामीण पथ विक्रेताओं को 10 10 हजार रूपये के ऋण वितरित किये हैं।
मौके पर भोपाल में मुख्यमंत्री द्वारा पथ विक्रेताओं से लाइव किये गये संवाद और 10 हजार पथ विक्रेताओं के लिये 10 करोड़ के ऋण वितरण का सीधा प्रसारण किया गया जिसे सभी ने एलईडी के माध्यम से पूरी उत्सुकता के साथ देखा और सुना। लाइव टेलीकास्ट का प्रसारण टाउनहाॅल के अलावा जिले के अन्य स्थानों पर भी दिखाया गया।
आई.टी.आई. में पुनः रजिस्ट्रेशन के लिए 30 सितम्बर तक तिथि बढ़ी
निजी आई.टी.आई. के लिए पोर्टल 16 अक्टूबर तक रहेगा खुला
मुरैना 24 सितम्बर 2020/ प्रदेश के शासकीय और निजी आई.टी.आई. में रजिस्ट्रेशन तथा च्वाइस फिलिंग के लिए अंतिम तिथि में परिवर्तन किया गया है। आई.टी.आई. के लिए रजिस्ट्रेशन एवं च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया 21 सितम्बर से प्रारंभ है। शासकीय आई.टी.आई. में भी रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग की तिथि 25 सितम्बर से 30 सितम्बर निर्धारित की गई है। पूर्व में शासकीय आई.टी.आई. में पुनः रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 28 सितम्बर तय की गई थी।
अब यह निर्णय लिया गया है कि निजी आई.टी.आई. के लिए रजिस्ट्रेशन एवं च्वाइस फिलिंग के लिए मध्यप्रदेश ऑनलाईन पोर्टल अब 16 अक्टूबर तक खुला रहेगा। जिससे जो छात्र पूर्व में रजिस्ट्रेशन नहीं कर सके है वे इस अवधि में रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं।
शासकीय आई.टी.आई. में अब तक कुल 14 हजार 574 बच्चों को प्रवेश दिया गया है। इसमें क्रास ट्रेनिंग स्किल में 14 हजार 235, इंडिस्ट्रीयल मेनेजमेंट समिति 213 में तथा ड्यूल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग में 136 बच्चों को प्रवेश मिला है।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष राज्य के बाहर के आवेदक भी शासकीय एवं निजी आई.टी.आई. में प्रवेश के लिए पात्र है। राज्य के बाहर के आवेदकों के लिए आरक्षण लागू नहीं होगा। रिक्त सीटों पर प्रथमतरू राज्य के मूल निवासियों को प्रवेश दिया जायेगा। प्रवेश के बाद जो सीटें रिक्त होगी उन पर राज्य के बाहर के आवेदकों को प्रवेश दिया जायेगा। राज्य के बाहर के आवेदक चयन सूची में सबसे नीचे होंगे।
(खुशियों की दास्तां)
मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना से श्रीमती ओमवती को मिला सहारा
सिलाई व्यवसाय को मिली आर्थिक मदद
लेखक-: डी.डी.शाक्यवार:-
मुरैना 24 सितम्बर 2020/जिले के सबलगढ विकास खण्ड के ग्राम टेटरा निवासी श्रीमती ओमवती जाटव सिलाई का कार्य करती हैं। सीमित आर्थिक संसाधनों में वह यह व्यवसाय अपेक्षानुरूप नहीं कर पा रही थीं। मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना उनको बड़ा सहारा लेकर आई। इस योजना से मिली 10 हजार रूपए की ऋण राशि से अब उन्होने अपने सिलाई व्यवसाय को आगे बढ़ा दिया है ।
श्रीमती ओमवती ने बताया कि कोराना काल में जो भी जमा पूंजी थी, व पूरे परिवार पर खर्च हो चुकी थी। सिलाई कार्य को आगे बढाने के लिए साहूकार से संपर्क कर पैसे उधार लेने के बात कही। साहूकार ने कहा कि पैसा तो दूंगा लेकिन 5 प्रतिशत प्रतिमाह और दो दिवस बाद दे सकता हूं। व्यवसाय चलाना हमारे लिए अतिआवश्यक था, तो हमने हां बोल दिया। किन्तु देश के प्रधान मंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पथविक्रेता योजना लोकडाउन के वाद ही प्रारंभ कर दी। उसमें लोगों ने हमें बताया कि ग्रामीण विकास विभाग के खण्ड स्तर के कार्यालय में आवेदन करें, हमने आवेदन तुरन्त ही कर दिया । मात्र 12 दिनों के वाद ही चम्बल ग्रामीण बैंक से 10 हजार रूपये का ऋण बिना ब्याज के उपलब्ध हुआ । तब हमारे मन में ख्याल आया कि साहूकार से 10 हजार रूपये 5 प्रतिशत प्रतिमाह व्याज से ऋण लेते तो ब्याज में ही पूरी दुकान बिक जाती । शासन ने हमे मदद की है, अपने सिलाई के व्यवसाय को बढ़ाकर अपना आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान कर सकंेगे, साथ ही अब हम अपने बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ा लिया सकेंगे, उनको इस काबिल बना सकेंगे कि वे उच्च शिक्षा प्राप्त करके उच्च पदों पर पहुंच सकंे। अब हम अपने बच्चों पर खर्च करेंगे, पढायेंगे, लिखायेंगे, अपनी तरक्की करेंगे ।
श्रीमती ओमवती जाटव बताती है कि सिलाई से प्रतिदिन 1 हजार रूपये कमा लेती हूं, पति खेती करते है इतनी ज्यादा आय खेती से नहीं होती किन्तु माह में 30 हजार रूपये सिलाई से मुझे बच जाते है । सिलाई में व्लाउज, सलवार सूट, पेटीकोट, मास्क बनाने की खूब सिलाई चल रही है । श्रीमती ओमवती बताती हैं कि वे सरकार की आभारी हैं कि कोविड-19 के दौरान लॉकडाउन जैसी परिस्थिति में सरकार ने छोटे पथ विक्रेताओं की तरफ ध्यान दिया। मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना से मिली आर्थिक सहायता ऐसे छोटे व्यवसायियों के लिए काफी मददगार साबित होगीं।
एकीकृत बाल विकास परियोजना जौरा 1 की सहायिका पद हेतु अनंतिम सूची जारी
मुरैना 24 सितंबर 2020/ परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास जौरा-1 की जानकारी के अनुसार परियोजना के अंतर्गत आंगनवाड़ी सहायिकाओं के पद की अनंतिम सूची जारी कर दी गई है। इस संबंध में दावे आपत्तियां 30 सितंबर तक आमंत्रित की गई हैं।
जानकारी के अनुसार बताया गया है कि खंड स्तरीय चयन समिति की बैठक 18 सितंबर को आयोजित की गई थी। जिसमें ग्राम पंचायत छैरा की आंगनवाडी केन्द्र क्रमांक 112 में सहायिका पद हेतु कुमारी आरती गौड़ पुत्री रामवीर गौड़ का अनंतिम सूची में चयन किया गया है। मेरिट लिस्ट के आधार पर अनंतिम सूची तैयार की गई है। इस संबंध में अनंतिम सूची में कोई आपत्ति हो तो 30 सितंबर तक आवेदन संबंधित परियोजना में कर सकते हैं इसके बाद कोई विचार नहीं किया जायेगा.
चंबल कमिश्नर कार्यालय के अनुपयोगी वाहन की खुली नीलामी 28 सितंबर को
मुरैना 24 सितंबर 2020/ चंबल संभाग कमिश्नर कार्यालय के अनुपयोगी वाहन एम्बेस्डर कार माॅडल 2007 की खुली नीलामी 28 सितंबर को दोपहर 12 बजे चंबल कमिश्नर कार्यालय के प्रांगण में की जायेगी।
नीलामी संबंधी अधिकतम जानकारी चंबल कमिश्नर कार्यालय मुरैना से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।
ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को 70 लाख रूपये की राशि नहीं बाटने, वरिष्ठों का आदेश नहीं मानने के आरोप में नायब तहसीलदार त्यागी को कारण बताओ नोटिस जारी
मुरैना 24 सितम्बर 2020/ अपने वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों को नहीं मानने, मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम में उपस्थित नहीं होने तथा ओलावृष्टि की शेष बची 70 लाख रूपये की राशि का प्रभावित किसानों को वितरण नहीं करने के आरोप में चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आरके मिश्रा ने वृत्त सुरपुरा तहसील अटेर के नायब तहसीलदार विजय कुमार त्यागी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
नोटिस में कहा है कि नायब तहसीलदार त्यागी द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में की गई लापरवाही एक लोक सेवक के पद के अपेक्षित आचरण के विपरीत होकर मध्यप्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम का स्पष्ट उल्लंघन है। नायब तहसीलदार त्यागी को कारण बताओ नोटिस जारी करके 15 दिवस के अंदर जबाव चाहा है।
प्रिटिंग प्रेस की बैठक आज
मुरैना 24 सितम्बर 2020/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा उप निर्वाचन 2020 की घोषणा अतिशीघ्र की जाना संभावित है। जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण उप चुनाव कराने के लिये प्रिटिंग प्रेस मालिकों की बैठक 25 सितम्बर 2020 को अपरान्ह 4 बजे आयोजित की गई है।
बैठक में सभी विधानसभा क्षेत्रों के अन्तर्गत आने वाले समस्त प्रिटिंग पैस संचालकों को उपस्थित रहने के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने दिये है।
(खुशियों की दस्तां)
प्रियंका, पिंकी, कल्पना, धर्मेन्द्र, रवी, कल्याण सिंह, मुन्नालाल, मदन पथ विक्रेता योजना में 10-10 हजार का चैक लेकर अपने व्यवसाय को बढ़ा सकेंगे
लेखक:- डी.डी.शाक्यवार:-
मुरैना 24 सितम्बर 2020/ फुटकर पथ विक्रेता सुश्री प्रियंका, पिंकी, राधा, माया, कल्पना, धर्मेन्द्र मांझी, रवी मांझी, कल्याण सिंह, धर्मवीर और मुन्नालाल अब पथ विक्रेता योजना से 10-10 हजार रूपये का चैक लेकर अपने व्यवसाय को और अधिक बढ़ा सकेंगे, जिससे उनका आर्थिक, सामाजिक उन्नयन हो सकेगा। वे अपने परिवार को अच्छी तरह से चला सकेंगे। व्यवसाय अच्छा चलने पर वे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिला सकेंगे।
मुरैना विकासखण्ड के मदन और पिंकी ने बताया कि हमें आज पथ विक्रेता ऋण वितरण कार्यक्रम में 10-10 हजार रूपये का बगैर ब्याज गारंटी के चैक मिला है। हम वास्तव में पैसे का सदुपयोग करके अपने पुराने व्यवसाय को और अधिक बढ़ा सकेंगे। इससे हमें और अधिक आमदनी होगी, जिससे हम अपने घर-गृहस्थी को अच्छी तरह से चला सकेंगे। पिंकी ने बताया कि व्यवसाय बढ़ जाने से आमदनी भी बढ़ेगी। इससे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे।
अंबाह क्षेत्र के धर्मवीर, कल्याण सिंह और मुन्नालाल ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि वास्तव में प्रदेश के मुख्यमंत्री गरीबो के मसीहा है, उनके द्वारा गरीबो के हितों में कई कल्याणकारी योजनायें चलाई है। हम जैसे फुटकर पथ व्यवसायियों के लिये भी 10-10 हजार रूपये का ऋण देकर अपने छोटे-मोटे धंधों को खोलने का अवसर दिया है। धर्मवीर ने कहा कि 10-10 हजार रूपये की पूंजी लगाकर अपने व्यवसाय को और बेहतर कर सकता हूं। इससे मेरी इन्कम बढ़ेगी। पहाडगढ़ निवासी कल्याण सिंह ने कहा कि पथ विक्रेता योजना मेें मिले 10 हजार रूपये में एक नया धंधा शुरू करके अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकूंगा। पहाडगढ़ के ही धर्मेन्द्र मांझी ने कहा कि यह बहुत अच्छा अवसर है। सरकार हम जैसे फुटपाथ व्यवसायियों को आर्थिक मदद देकर हमें अपने व्यवसाय को बढ़ाने का मौका दे रही है।
राधा, प्रियंका और कल्पना ने कहा कि कोरोना काल में लगे लाॅकडाउन से हमारा धंधा सिंलाई, कढ़ाई का धंधा खत्म हो गया था। अब मुख्यमंत्री की पथ विक्रेता योजना में हमें 10-10 हजार रूपये का सहयोग मिलने से हम अपना व्यवसाय और अच्छी तरह से कर सकेंगे।
क¨विड-19 की गाइडलाइन क¨ ध्यान में रखकर करें उपचुनाव की तैयारियाँ
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अ©र उप निर्वाचन आयुक्त ने वीसी के माध्यम से कलेक्टर्स अ©र पुलिस अधीक्षक¨ं क¨ दिये निर्देश
मुरैना 24 सितम्बर 2020/राज्य में रिक्त विधानसभा क्षेत्र¨ं में ह¨ने वाले उपचुनाव की तैयारिय¨ं के लिए संबंधित जिल¨ं के कलेक्टर्स एवं जिला निर्वाचन अधिकारिय¨ं अ©र पुलिस अधीक्षक¨ं क¨ कहा गया कि उप निर्वाचन में क¨विड-19 की गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा जाये। वीडिय¨ काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती वीरा राणा, भारत निर्वाचन आय¨ग के उप निर्वाचन आयुक्त श्री सुदीप जैन ने विधानसभा उप निर्वाचन की तैयारिय¨ं के संबंध में प्रदेश के 19 जिल¨ं के कलेक्टर्स एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अ©र पुलिस अधीक्षक¨ं के साथ समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर मुरैना एनआईसी कक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एलके पाण्डे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
श्री सुदीप जैन, उप निर्वाचन आयुक्त, भारत निर्वाचन आय¨ग द्वारा निर्देश दिये कि क¨विड-19 के लिये जारी गाइडलाइन के अनुसार उप निर्वाचन की विभिन्न तैयारिय¨ं क¨ समय-सीमा में पूर्ण किया जाये। उन्ह¨ंने निर्वाचक नामावली, मतदाता की सुरक्षा, मतदाताअ¨ं के लिए मतदान केन्द्र पर मूलभूत सुविधाअ¨ं, निर्वाचक नामावली में छूटे हुए विशेषत©र पर 18-19 आयु वर्ग के मतदाताअ¨ं क¨ निर्वाचक नामावली में शामिल करने के निर्देश दिए। उन्ह¨ंने प्रचार-प्रसार के लिए पूर्व से की जा रही तैयारिय¨ं, निर्वाचन से जुड़े विभिन्न अधिकारिय¨ं/कर्मचारिय¨ं क¨ प्रशिक्षण, ईव्हीएम-व्हीव्हीपीएटी का विशेष रूप से हैण्ड्सआॅन प्रशिक्षण, आदर्श आचरण संहिता क¨ कड़ाई से लागू कराने संबंधित तैयारियाँ करने के लिये भी कहा गया। श्री जैन ने मतगणना स्थल, निर्वाचन व्यय निगरानी तंत्र क¨ प्रभावशील बनाने, शारीरिक निःशक्तता वाले पंजीकृत निर्वाचक, क¨विड-19 से प्रभावित तथा क¨विड संदिग्ध निर्वाचक, 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता क¨ प¨स्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध करवाने अ©र कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा आदि विषय पर संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारिय¨ं तथा पुलिस अधीक्षक¨ं से चर्चा की अ©र निर्वाचन आय¨ग द्वारा जारी अद्यतन निर्देश¨ं से भी सभी क¨ अवगत कराया।
पुलिस अधीक्षक¨ क¨ निर्देशित किया गया कि गैर जमानती वारंट तामीली अतिशीघ्र सुनिश्चित करें। थानावार परफार्मेंस रिप¨र्ट के साथ समीक्षा करें अ©र फरार व्यक्तिय¨ं के विरूद्ध विधि-सम्मत कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उप निर्वाचन वाले जिल¨ं में ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये, जिससे जिला बदर किये गये व्यक्ति का रहवास किसी भी निर्वाचन वाले जिले/क्षेत्र तथा लगे हुए जिल¨ं में नहीं रहे। लायसेंस हथियार¨ं का सत्यापन तथा यथा-समय जमा कराने के लिए क¨विड-19 के निर्देश¨ं के अन्तर्गत प्लान तैयार करें ताकि यथा-समय समस्त लाइसेंसी शस्त्र जमा ह¨ सकें। सुरक्षा बल¨ं का इंतजाम आय¨ग द्वारा दिये निर्देश¨ं के अनुरूप सुनिश्चित किया जाये। क्रिटिकल मतदान केन्द्र¨ं पर फ¨र्स मल्टीप्लायर के प्रावधान¨ं के तहत माइक्र¨ आब्जर्वर, सीसीटी/वेबकास्टिंग, आदि का उपय¨ग करने के लिए निर्देशित किया गया। वल्नरेबलिटि के लिए सघन द©रे किए जाकर क्षेत्र¨ं क¨ चिन्हांकित किया जाये। इन्टर स्टेट बार्डर मीटिंग के संबंध में भी कार्यवाहियाँ सुनिश्चित कर ली जायें।
जिला निर्वाचन अधिकारिय¨ं क¨ निर्देशित किया गया कि निर्वाचक नामावली में विशेष रूप से 18 से 19 आयु वर्ग के छूटे हुए मतदाताअ¨ं तथा सभी पात्र निर्वाचक¨ं के नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित हो।
इसके लिए सतत् प्रचार-प्रसार कर आमजन क¨ अवगत कराया जाये कि वह नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत करने के अंतिम दिनांक से 10 दिवस पूर्व तक अपना आवेदन, नाम मतदाता-सूची में ज¨ड़ने के लिए प्रस्तुत कर सकते हैं। जिले/विधानसभा क्षेत्र में राजनैतिक दल¨ं की बैठक आय¨जित कर क¨विड-19 के परिप्रेक्ष्य में आय¨ग के नवीन निर्देश¨ं, ई-नाॅमिनेशन की प्रक्रिया, प¨स्टल बैलेट के नवीन निर्देश, आदर्श आचरण संहिता आदि से अवगत करायें। निर्वाचन व्यय संवेदनशील क्षेत्र¨ं में विशेष निगरानी रखी जाये, ताकि अवैध शराब, अवैध अस्त्र/शस्त्र, गैर-हिसाबी धन, असामाजिक तत्व¨ं के आवागमन पर प्रभावी र¨क लगाई जा सके, इस हेतु सभी उप निर्वाचन वाले क्षेत्र¨ं में पूर्व से प्रभावी कदम उठाये जाने के निर्देश दिये गये।
समीक्षा बैठक में जिल¨ं में प्रशिक्षण कैलेण्डर तैयार कर छ¨टे-छ¨टे समूह में ईव्हीएम-व्हीव्हीपीएटी विषय पर हैण्सआॅन प्रशिक्षण कराने के निर्देश दिए। यह प्रशिक्षण एक से अधिक बार आय¨जित किये जायेंगे। प¨स्टल बैलेट एवं ई-आर.अ¨. मे सहायक मतदान केन्द्र¨ं के समावेश विषय पर आय¨ग से प्रशिक्षण आय¨जित किया जायेगा। निर्वाचन आय¨ग द्वारा समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देश¨ं के अनुसार अ©र निर्वाचन आय¨ग द्वारा निर्धारित समस्त कार्यवाही क¨ निर्धारित समयावधि में पूरा करें।
बैठक में श्री अरूण कुमार त¨मर, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश, श्री धरणेन्द्र कुमार जैन, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश, श्री डी. श्रीनिवास वर्मा, पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा एवं राज्य न¨डल अधिकारी, श्रीमती दीपिका सूरी, पुलिस महानिरीक्षक एवं राज्य न¨डल अधिकारी निर्वाचन व्यय निगरानी तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।
अपर जिला न्यायाधीश श्री गुप्ता ने उपजेल सबलगढ़ का वीडियो काॅफेंस के माध्यम से निरीक्षण, वर्चुअल ई-कैम्प किया
मुरैना 24 सितम्बर 2020/मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुबोध कुमार जैन के मार्गदर्शन में अपर जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री व्ही.के. गुप्ता ने गुरूवार को उपजेल सबलगढ़ का वीडियों काॅफें्रस के माध्यम से निरीक्षण, वर्चुअल ई-कैम्प किया। उपजेल सबलगढ़ में स्थित बंदियों के बारे में जानकारी ली। जिसमें उपजेल उप अधीक्षक सबलगढ़ ने 102 बंदी होना बताया।
अपर जिला न्यायाधीश श्री गुप्ता ने जेल में आने वाले नए बंदियों को अलग से बैरिक में रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कोविड-19 कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण से बचाव के संबंध में बताया कि अपने हाथों को अच्छी तरह से साबुन से धोऐं एवं अपने चेहरे को हाथों से छूने से बचे तथा कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाकर रखे, जिससे कोरोना वायरस संक्रमण फैलने का खतरा कम रहें। जेल परिसर को समय-समय पर सेनेटाइजेशन कराया जाये।
महिलाओं से संबंधित कानूनी मुद्दों पर विशेष विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन आज
मुरैना 24 सितम्बर 2020/ मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुबोध कुमार जैन और अपर जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री व्ही.के. गुप्ता के मार्गदर्शन मंे 25 सितम्बर 2020 को सामुदायिक भवन ग्राम जौरा में महिलाओं से जुड़ेे कानूनी मुद्दो पर विशेष विधिक साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसमें रिसोर्स पर्सन अधिवक्ताओं द्वारा शिविर में उपस्थित महिलाओं को घरेलू हिंसा, महिलाओं पर अत्याचार आदि विषयों पर विस्तृत विधिक जानकारी दी जायेगी।
घरेलू नल कनेक्शन से जलापूर्ति की ह¨ रही कारगर पहल
मुरैना, भिण्ड सहित 11 जिल¨ं की नलजल य¨जना पर ह¨ंगे ढ़ाई अरब से अधिक खर्च
मुरैना 24 सितम्बर 2020/ सभी के घर नल कनेक्शन से पेयजल की आपूर्ति ह¨ अ©र किसी क¨ अपनी जरूरत अनुसार जल के लिए यहाँ-वहाँ नही जाना पड़े इसके लिए ल¨क स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पूरी तत्परता से ग्रामीण क्षेत्र के लिये पेयजल की सुदृढ़ व्यवस्था पर कार्य कर रहा है। इसी क्रम में ग्वालियर, मुरैना तथा सागर संभाग के 11 जिल¨ं के लिए ग्रामीण नलजल प्रदाय य¨जना में 2 अरब 52 कर¨ड़ 80 लाख 39 हजार रूपये की (रेट्र¨फिटिंग अन्तर्गत) स्वीकृति जारी की गई है।
ग्रामीण नलजल प्रदाय य¨जना में मुरैना जिले की 46, भिण्ड जिले की 5 जल संरचनायें, ग्वालियर की 28, गुना की 10, अश¨कनगर की 25 एवं शिवपुरी की 9 जल संरचनाएँ तथा सागर की 10, दम¨ह की 42, पन्ना की 25, छतरपुर की 16 एवं टीकमगढ़ की 29 जल संरचनाअ¨ं क¨ शामिल किया गया है।
य¨जना में शामिल सभी ग्राम¨ं में पूर्व में निर्मित पेयजल अध¨संरचना के उपय¨गी अवयव¨ं क¨ शामिल करते हुए जल संरचनाअ¨ं पर क्रियान्वयन किया जाना है। सभी 245 जल संरचनाअ¨ं का विस्तृत सर्वेक्षण करने के बाद इनकी डिजाइन एवं ड्राइंग तैयार करवायी जाएगी। इन ग्रामीण नल-जल प्रदाय य¨जनाअ¨ं पर विभाग की जिला इकाइय¨ं ने कार्य प्रारंभ कर दिया है।
उच्च शिक्षा मंत्री एक दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर एवं मुरैना के भ्रमण पर रहेंगे
मुरैना 24 सितम्बर 2020/ प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. मोहन यादव 25 सितम्बर को कार द्वारा प्रातः 8.30 बजे ग्वालियर से प्रस्थान कर 9 बजे बानमौर पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। इसके पश्चात् 10.30 बजे मुरैना पहुंचेगे। उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. मोहन यादव प्रातः 11 बजे एनआईसी सेन्टर कलेक्ट्रेट मुरैना में मैद्यावी छात्रों को लैपटाॅप वितरण करेंगे। मंत्री डाॅ. यादव दोपहर 12 बजे ग्राम सुरजन पुर में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री बीडी शर्मा के निवास पर पहुंचकर शोक संवदेना व्यक्त करेंगे। मंत्री अपरान्ह 1.30 बजे ग्राम चैना में पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात् अपरान्ह 3 बजे सुमावली विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत कटीवरी मंदिर पर स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। उच्च शिक्षा मंत्री अपरान्ह 4.30 बजे ग्वालियर के लिये प्रस्थान करेंगे।
राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत चाइल्ड लाइन द्वारा आयोजित की गई जागरूकता गतिविधि
मुरैना 24 सितम्बर 2020/ धरती संस्था मुरैना द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन 1098 द्वारा ग्राम पंचायत मई विकासखंड जौरा में सामुदायिक संलग्नता गतिविधि का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम की सरपंच श्रीमती सुमन शर्मा, एएनएम श्रीमती हरिबाई राठौर, आशा कार्यकर्ता श्रीमती रेखा श्रीवास्तव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती शशि जाटव, श्रीमती प्रमिला शाक्य सहित प्राथमिक, माध्यमिक एवं हाईस्कूल के शिक्षक श्री बिकास जैन, श्री महेश धाकड़, श्री नरेंद्र कुलश्रेष्ठ, श्री हरि सिंह तथा चाइल्ड लाइन टीम के सदस्य श्री संदीप सेंगर व सायरा खान उपस्थित थी।
बैठक में लगभग 30 गर्भवती एवं धात्री माताओं को संतुलित आहार लिए जाने हेतु प्रेरित किया गया इस अवसर पर पोषण मटकी एवं दाल व अनाज का प्रयोग करते हुए उन्हें पोस्टिक पोषण आहार लिए जाने हेतु समझाइश दी गई तथा उन्हें संकल्प दिलाया गया कि वह अपने घर परिवार में जन्म के बाद बच्चों को 6 माह तक केवल मां का दूध ही पिलाएं साथ ही स्कूल व आंगनवाड़ी केंद्रों से किशोर, बालक बालिकाओं को दी जाने वाली आयरन फोलिक एसिड की गोलियों का सेवन कराएं तथा अपने खान-पान में हरे पत्तेदार सब्जियां, दाल, विटामिंस प्रोटीन युक्त पोषक तत्वों से भरपूर संतुलित आहार खाएं व खिलाएं, शासन द्वारा महिलाओं बच्चों, किशोर, किशोरियों को लगाए जाने वाले टीके ,जांचों को नियमित कराएं। इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं द्वारा संकल्प लिया गया कि उन्हें अपने गांव, वार्ड, नगर, घर आदि स्थानों पर गुमशुदा, शोषित, बेवस, बेसहारा बाल श्रमिक, भिक्षावृत्ति तथा किसी प्रकार से प्रताड़ित बच्चे मिलेंगे या दिखाई देंगे तो वह उन्हें चाइल्ड लाइन 1098 पर उनकी मदद हेतु फोन करेगी। इस अवसर पर उनके द्वारा संकल्प लिया गया कि वह अपने मन वचन कर्म से यह प्रयास करेंगे कि वह घर, गांव, नगर ,वार्ड, को एनीमिया एवं कुपोषण से मुक्ति दिलाएं।