हर घर दस्तक देखकर लगाई शक्ति चौपाल




मुरैना/ धरती संस्था द्वारा इंडो ग्लोबल सोशल सर्विस सोसाइटी आई जी एस एस एस नई दिल्ली के सहयोग से संचालित सु पोषण परियोजना अंतर्गत विकासखंड पहाड़गढ के ग्राम गोपालपुरा में जन समुदाय के पोषण स्तर में सुधार लाने, छोटे एवं सीमांत किसानों की पारिवारिक आय में वृद्धि किए जाने के साथ-साथ सु पोषण के प्रति जन समुदाय को जागरूक करने हेतु संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम गोपालपुरा के हर घर में दस्तक देकर लोगों को पीले चावल दे शक्ति चौपाल में आने हेतु आमंत्रित कर शक्ति चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षा विभाग के शिक्षक श्री राकेश धाकड़ एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती आशा कुशवाह एवं आशा कार्यकर्ता श्रीमती असरफी धाकड़ के अलावा गांव की गर्भवती, धात्री माताएं किशोरी बालिकाये, बच्चे व अन्य महिला एवं पुरुष उपस्थित थे इन के अलावा संस्था से संदीप सेंगर, सत्यनारायण सिंह, सायरा खान, संदीप भदोरिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय को बच्चों एवं गर्भवती धात्री माताओं को लगने वाले टीको एवं उनकी जाचो के बारे में बताया गया साथ ही किशोरी बालिकाओं व महिलाओं में खून की कमी से होने वाले एनीमिया रोग के बारे में विस्तार से बताया गया तथा यह रोग उनमें न हो इसलिए उन्हें पौष्टिक पोषण आहार के साथ-साथ आयरन विटामिंस प्रोटीन अन्य खनिज लवण युक्त पोषक तत्वों से भरपूर भोजन लिए जाने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर महिलाओं को अपने घरों के आसपास किचन गार्डन बनाने हेतु भी प्रेरित किया गया क्योंकि घर के आस-पास में ही हरे पत्तेदार सब्जियां एवं अन्य सब्जियां उन्हें आसानी से उपलब्ध होंगी तो वह उनका उपयोग अपने दैनिक जीवन में कर सकेंगी और अपने आप को रोगों से दूर कर पायेगी इस अवसर पर संदीप सेगर द्वारा उन्हें साफ सफाई के साथ-साथ अपनी आय वृद्धि हेतु स्व सहायता समूह गठन एवं लघु उद्योग के बारे में भी विस्तार से समझाया गया साथ ही सतनारायण सिंह द्वारा आसानी से घरों में पोषक तत्वों से भरपूर भोजन बनाकर उसका उपयोग किए जाने हेतु प्रेरित किया गया इस अवसर पर सायरा खान द्वारा सभी बच्चों को वह महिलाओं को घरेलू एवं शारीरिक स्वच्छता के बारे में विस्तार से समझाया गया


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर