जौरा में जगह- जगह हुआ कांग्रेस प्रत्याशी पंकज उपाध्याय का भव्य स्वागत
जौरा/ जगह-जगह आत्मीयता के साथ हुआ पंकज उपाध्याय का स्वागत जौरा विधानसभा से हाल ही में उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी की तरफ से प्रत्याशी बनाए गए पंकज उपाध्याय का टिकट मिलने के बाद पहली बार नगर आगमन पर जगह जगह आत्मीय स्वागत किया गया 29 सितंबर मंगलवार को जौरा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पंकज उपाध्याय जब आम जनों से मिलने के लिए निकले तो एमएस रोड पर कटी बरी से लेकर कैलारस तक जगह जगह नागरिकों ने उपाध्याय का आत्मिक स्वागत किया स्वागत की श्रंखला में बिल गांव में स्वागत के बाद एमएस रोड पर न्यायालय के सामने उपस्थित नागरिक कौन है पंकज का फूल मालाओं से आत्मिक स्वागत किया इसी तारतम्य में एमएस रोड पर कृषि फार्म के सामने रेलवे फाटक के पास नए थाने के सामने पुराने हनुमान मंदिर के पास सनाढ्य धर्मशाला में त्यागी धर्मशाला में पार्क के पास तिकोनिया पार्क के पास पगारा रोड के सामने जनपद पंचायत कार्यालय के सामने से लेकर जगह-जगह भटपुरा कैलारस तक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं नागरिकों बुजुर्ग महिलाओं पुरुषों युवाओं ने अस्मिता के साथ पंकज उपाध्याय का स्वागत किया इस दौरान नागरिकों द्वारा ढोल नगाड़े बजाकर पटाखे भी चलाएं स्वागत में क्षत्रिय समाज व्यस्त वर्ग व्यापारी जाटव एवं हरिजन समाज कुशवाहा समाज त्यागी एवं ब्राह्मण समाज शाक्य समाज सविता समाज मुसलमान कुशवाहा समाज रावत एवं गुर्जर समाज आदिवासी सहित सभी समाजों के लोग शामिल थे स्वागत के दौरान उपाध्याय ने कहा कि 28 सीटों पर होने जा रहे चुनाव में सर्वे के आधार पर कांग्रेस पार्टी कमलनाथ जी के नेतृत्व में शानदार जीत करने जा रही है आप सभी मिलकर कांग्रेस पार्टी को समर्थन कर जितने जिससे कि क्षेत्र में विकास कार्यों की शुरुआत होगी