जौरा थाना पुलिस ने हार जीत का दांव लगाते तीन जुआरी दबोचे
मुरैना/ जिले में इन दिनों उप विधानसभा चुनावों के मद्दे नजर रखते हुए पुलिस द्वारा फरारी बदमाशों, चोरों, माफियाओं असमाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया एवं अति पुलिस अधीक्षक डॉ. हंशराज सिंह के निर्देशन में विशेष धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है, इसी कृम में आज मुखबिर की सूचना के अनुसार पुलिस थाना जौरा के द्वारा जुआ अड्डा पर छापा मारकर 03 जुआरी गिरफ्तार किये है एवं जुआरियों के पास से कुल 2050 रूपये व एक ताश की गड्डी जब्त की है, गिरफ्तार जुआरियों में राजवीर पुत्र मित्तलाल कुशवाह नि.बल्लाकापुरा, मनोज पुत्र रामस्वरुप कुशवाह नि.बल्लाकापुरा, सीताराम पुत्र लोडूराम कुशवाह नि.बल्लाकापुरा को गिरफ्तार किया है। उक्त कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी उनि. डीएस कुशवाह, उनि.सुभाष शर्मा, उनि. कपिल पाराशर, आर भीकम सिंह, आर विकाश शर्मा, आर गजेन्द्र सिंह आर भूपेन्द्र सिंह, आर सुजान जाट, आर. मुकेश का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।