जौरा थाना पुलिस ने शातिर हिस्टिसीटर को अवैध कट्टे सहित जिंदा राउंड के दबोचा
मुरैना/ जिले में इन दिनों उप विधानसभा चुनावों के मद्दे नजर रखते हुए पुलिस द्वारा फरारी बदमाशों, चोरों, माफियाओं असमाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया एवं अति पुलिस अधीक्षक डॉ. हंशराज सिंह के निर्देशन में विशेष धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस थाना जौरा के द्वारा शातिर हिस्ट्रीशीटर मय 315 बोर का कट्टा व ज़िंदा राउण्ड मय आरोपी आशा उर्फ आशाराम गुर्जर पुत्र लोकमन गुर्जर नि. बिचपई थाना जौरा को गिरफ्तार किया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप.निरी.देवेन्द्र सिह कुशवाह, उनि सौरभ, आर.भूपेन्द्र सिंह, आर.गजेंद्र सिंह, आर. भीकम, आर. विकाश आर. मुकेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।