जय बजरंग गौसेवा समिति के गौसेवक बंदरो को खिलाते है केले
मुरैना/ बजरंग गौसेवा समिति के गौसेवक प्रत्येक शनिवार को मुरैना से घड़ियाल केंद्र, बडी़ नहर, गंगापुर और चम्बल बीहड़ में स्थित देवपुरी बाबा मंदिर पर बंदरों को केले खिलाये, मौजूद वानरों को केला मिलने पर बड़े चाव से खा रहे एवं अपने बच्चो को भी खिला रहे थे, बाबा देवपुरी पर सैकड़ों मौजूद है जिन्हें गौसेवक रुद्रप्रताप सिंह, सौरव कुशवाह, आशीष उप्रेती, सुदामा कुशवाह, राजवीर रजक, आकाश राठौर, बंटी राठौर, रवि कुशवाह, प्रशांत उप्रेती, सुनील राठौर अन्य गौसेवक आपस में सहयोग करके प्रत्येक शनिवार को बंदरो को केले खिलाने जाते है।