जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में संपन्न
मुरैना 16 सितम्बर 2020/ कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में सोमवार को संपन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरुण भटनागर, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक श्री कर्नल कुमार सहित विभिन्न बैंको के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने बैठक में ब्रांचवार समीक्षा की। जिसमें स्व-सहायता समूहों के बचत खाते जो बैंकों में जमा है, 369 खाते जमा है, जो खुलने योग्य है। ऐसे समूहों की संख्या जो खाते खुलने योग्य है, जो बैंकों की शाखाओं के असहयोग के कारण नहीं खुल पा रहे है, जिससे मिशन के कुल 1712 समूहों के खाते खुलना है। सीसीएल में कुल जमा 929, जिसमे से स्वीकृत 283, वितरण 207 है, जबकि मेगा केम्प का लक्ष्य 302 है। जिसमे 458 लाख का वितरण होना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पथ विक्रेता प्रोत्साहन योजना में जिले का लक्ष्य 10516 है, वही बैंकों में आवेदन 25319 हुए है। स्वीकृत 18540 बैंकों को भेजे गये, जमा 13132 स्वीकृत, 555 वितरण ऑनलाइन है, जबकि ऑफलाइन 115 है।
कलेक्टर ने कहा कि 19 सितम्बर तक समस्त पात्र हितग्राहियों को मेगा केम्प के माध्यम से वितरण करना सुनिश्चित करें। जिसमे मुख्यतः बैंकों ने सहमति व्यक्त की है, तथा जिला परियोजना प्रबन्धक को क्षेत्र में ब्लॉक स्टाफ से लक्ष्य अनुरूप कार्य कराने के निर्देश भी दिए है।
आज विद्युत बंद रहेगी
मुरैना 16 सितम्बर 2020/ मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लि. के उपमहाप्रबंधक ने बताया कि 33 केव्ही एवं 11 केव्ही बडपुरा उपकेन्द्र से निकलने वाले 11 केव्ही फीडर पर लाइन शिफ्ंिटग कार्य होने के कारण 16 सितम्बर को सुबह 9.30 से सायं 5 बजे तक पारौली, बरईपुरा, इस्लामपुरा, कोटे का पुरा, चक्रपारोली, मुब्बर का पुरा से संबंधित उपभोक्ताओं की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत आवेदन आमंत्रित
मुरैना 16 सितम्बर 2020/ मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड जिला पंचायत मुरैना द्वारा वर्ष 2020-21 में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। खादी ग्रामोद्योग आयोग द्वारा निर्धारित उद्योग सूची अनुसार ही उद्योग के प्रकरण मान्य किये जावेंगे।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में मध्यप्रदेश खादी ग्रामोद्योग तथा ग्रामोद्योग विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में उद्योग लगाने का प्रावधान है। इस योजना में 1 लाख से 25 लाख रूपये तक के प्रकरण तैयार किये जा सकते है। प्रकरणों में मध्यप्रदेश के मूल निवासी, जाति प्रमाण-पत्र, कक्षा 8वीं उत्तीर्ण की मार्कशीट, आधार कार्ड, फोटो, ग्राम पंचायत का जनसंख्या एवं अन्नापत्ति प्रमाण-पत्र, उद्योग से संबंधित प्रोजेक्ट रिपोर्ट। अनुदान की पात्रता सामान्य वर्ग पुरूष को 25 प्रतिशत एवं सामान्य महिला, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को 25 प्रतिशत अधिकतम 8.75 रूपये अनुदान की पात्रता होगी। उम्र 18 से 60 वर्ष तक होगी।
योजनान्तर्गत एफ.एम.सी.जी. सामग्री जैसे- मसाला, साबुन, डिटर्जेन्ट पाउडर, हर्बल, शैम्पू, अगरबत्ती, बड़ी पापड़, खाद्य तेल, आटा, दलिया, बेसन, दाल, नमकीन, अचार, च्वनप्राश, केचअप, आॅवला, मुरब्बा आदि के निर्माण संबंधी ऋण प्रकरणों को प्राथमिकता दी जावेगी। योजना का लाभ प्राप्त किये जाने के लिये ीजजचेरूध्ध्ूूूणअपबवदसपदमण्हवअण्पदध्चउमहचमचवतजंस पोर्टल पर आवेदन प्रस्तुत किये जा सकते है। समस्त योजनाओं में प्रकरण एमपी आॅनलाइन के माध्यम से प्राप्त किये जा सकेंगे एवं आॅनलाइन किये गये प्रकरणों की हार्डकाॅपी इस कार्यालय में जमा कराई जावे। हार्डकाॅपी जमा करने के उपरान्त ही प्रकरणों पर विचार किया जावेगा।
अधिक जानकारी के लिये प्रबंधक ग्रामोद्योग जिला पंचायत मुरैना में कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है।
जिला स्तरीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन आज
मुरैना 16 सितम्बर 2020/ पोषण माह सितम्बर 2020 अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जिसके पालन में मुरैना जिले के अन्तर्गत 17 सितम्बर 2020 को दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट सभागार मुरैना में कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में पोषण विषय पर संवेदीकरण हेतु जिला स्तरीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जिसमें जिले के समस्त मीडिया कर्मियों को प्रतिभागी के रूप में सम्मिलित होना है।
राजस्व अधिकारियों की बैठक आज
मुरैना 16 सितम्बर 2020/कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक 17 सितम्बर 2020 को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में राजस्व अधिकारी जानकारी के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें।