कृषि अधौसंरचना पर केन्द्र सरकार ने एक लाख करोड़ का प्रावधान किया

 


आंगनवाड़ी की खुली भूमि में सब्जी उगाई जायेगी 


केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बांटे सब्जियों के पैकेट   


मुरैन 28 सितम्बर 2020/ केन्द्रीय कृषि, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा है कि कृषि अधौसंरचना पर केन्द्र सरकार ने एक लाख करोड़ रूपये का प्रावधान किया है। इनमें से 20 हजार करोड़ मछली पालन को बढ़ावा देने, 15 हजार करोड़ पशुपालन, 4 हजार करोड़ हर्वल फसलों, 5 हजार करोड़ मधुमक्खी पालन और 10 हजार करोड़ रूपये छोटे-छोटे प्रोसेसिंग मशीनों के लगाने पर खर्च होंगे। देश में पोषण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत देश की प्रत्येक आंगनवाड़ी की खुली जमीन में वाटिका तैयार कर वहां विभिन्न सब्जियों के बीज बोये जा रहे, ताकि कुपोषित बच्चों, गर्भवती महिलाओं को ताजी सब्जियां उपलब्ध हो सकें।         


 केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर सोमवार को टाउनहाॅल में आंगनवाड़ी महिला संगोष्ठी एवं पोषण वाटिका हेतु सब्जी बीज वितरण कार्यक्रम को मुख्य अतिथि बतौर संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर कृषि राज्यमंत्री श्री गिर्राज डण्डोतिया, इफको ट्रस्ट के डायरेक्टर श्री अरूण तोमर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री योगेशपाल गुप्ता, पूर्व मंत्री श्री मुंशी लाल, पूर्व विधायक श्री रघुराज कंषाना, श्री कमलेश जाटव, श्री सूवेदार सिंह रजौधा, समाजसेवी श्री हमीर सिंह पटेल, श्री केदार सिंह यादव, चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आरके मिश्रा, कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया सहित बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं अन्य लोग उपस्थित थे। 


 केन्द्रीय कृषि, पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने उपस्थित महिलाओं का अभिनंदन करते हुये कहा कि हमारे देश में कुपोषण एक बड़ा कलंक है। जब कभी दुनिया में प्रतिस्पर्धायें होती है, तब भारत आगे रहता है और जब कुपोषण की रेंकिंग होती है तो भारत की रेंकिंग कम हो जाती है। उन्हांेने कहा कि पोषण संबंधी परम्परायें छूट जाने के कारण जो उपलब्धता होना चाहिये, उसका अभाव हो गया। उन्हांेने कहा कि भारत सरकार द्वारा देश में महिला पोषण आहार अभियान चलाया जा रहा है। 17 सितम्बर को हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन से इफकों के सहयोग से देश भर में आंगनवाड़ियों में सब्जियों के पैकेटों का वितरण किया जा रहा है। इन बीजों को आंगनवाड़ी की खुली भूमि पर बोनी करके सब्जियों की पैदावार की जायेगी। जो कुपोषण के मिटाने में सहयोगी सिद्ध होगी, वहीं गर्भवती महिलाओं को भी ताजी पर्याप्त सब्जी मिल सकेंगी। उन्हांेने उन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, महिलाओं से आग्रह किया कि अगर उनकी आंगनवाड़ी में खुली जगह नहीं है तो वे इन बीजांे का उपयोग किसी गरीब व्यक्ति के घर पर पर्याप्त स्थान पर बोनी करके सब्जियों को उगायें। इन बीजों को वे अपने पास नहीं रखें, नहीं तो 10-12 दिन के अंदर यह बीच किसी काम के नहीं रहेंगे।  


 श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि आंगनवाड़ी वाटिका में सब्जियों के पैदावार करके हम पोषण के क्षेत्र में एक नया अध्याय जोड़ेगे। उन्होेंने कोरोना काल में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा लोंगो की, कि गई सेवाओं पर सभी को धन्यवाद दिया और कहा कि प्रधानमंत्री ने भी अभिनंदन किया है.


 श्री तोमर ने कहा कि हम सभी को मिलजुलकर देश और प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाना है, और गांव में फैली विकृति को खत्म करना है। हमें रोजगार के नये अवसर पैदा करना है। कृषि को समृद्ध बनाना है। इसके लिये हमनें कृषि अधौसंरचना के लिये एक लाख करोड़ रूपये का प्रावधान किया है। इस राशि से हम छोटे-छोटे किसानों का कलस्टर बनाकर एफ.पी.ओ. के माध्यम से लाभान्वित करेंगे। उन्होंने कहा कि इन छोटे-छोटे किसानों के यहां उनकी जरूरत के हिसाब से प्रोसेसिंग मशीनें, उन्हें पशुपालन, मछली पालन से जोड़कर उन्नत किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश अधौसंरचना कार्यो के तहत 10 हजार वेयर हाउस बनाने का भी निर्णय लिया। इस अवसर पर श्री तोमर ने कृषि सुधार के लिये आये अध्यादेश से किसानों को होने वाले फायदों को भी गिनाया।  


 कृषि राज्यमंत्री श्री गिर्राज डण्डोतिया ने कहा कि पोषण अभियान 2020 जन जागरण अभियान बनें। हर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से उन गरीब महिलाओं तक यह संदेश पहुंचे तथा जिसमें फल सब्जियों के बीज शासन द्वारा दिये जा रहे है। जिन्हें आंगनवाड़ी केन्द्रों पर खाली स्थान पर बोया जाये। जिन केन्द्रों पर स्थान नहीं है वहां निचले स्तर पर रहने वाली महिलाओं को यह बीज उपलब्ध कराये जायें जिससे फल एवं सब्जी प्राप्त होने पर कुपोषण दूर होगा। 


 पूर्व विधायक श्री रघुराज सिंह कंषाना ने कहा कि हमारे देश में कुपोषण एक कलंक है, जब इसकी गे्रडिंग अन्य देशों में होती है, तब इसकी बजह से भारत की रैकिंग कम हो जाती है। इस रैकिंग को बढ़ाने के लिये फल एवं सब्जियों के बीज दिये जा रहे है। इन्हें उगाकर इनसे प्राप्त होने वाले फल एवं सब्जी से कुपोषण दूर किया जा सकेगा। 


 कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री कमलेश जाटव ने कहा कि कुपोषण को मिटाने के लिये सरकार बहुत बड़े कदम उठा रही है कि किसी भी तरह कुपोषण हमारे देश से समाप्त हो। प्रदेश व केन्द्र सरकार लगातार विकास की ओर अग्रसर है। फ्लाईओवर बन जाने से मुरैना जैसे शहर की महानगरों के रूप में देखा जा सकेगा। 


 कार्यक्रम के अंत में इफको किसान ट्रस्ट के डायरेक्टर श्री अरूण तोमर ने सभी के प्रति आभार व्यक्ति किया। मौके पर इफको मार्केटिंग डायरेक्टर श्री योगेन्द्र कुमार भी उपस्थित थे उन्होंने भी अपने विचार व्यक्त किये।     


रोको टोको अभियान को पुनः प्रारंभ करें - कलेक्टर वर्मा  



मुरैना 28 सितम्बर 2020/ जिले में कोविड मरीजों का ग्राफ बढ़ना नहीं चाहिये। इसके लिये प्रदेश सरकार के निर्देशन में प्रत्येक जिले में रोको टोको अभियान चलाया गया था। इस अभियान की गतिविधियां मुरैना में मुझे दिखने को नहीं मिलीं है। जो भी अधिकारी रोको टोको अभियान में लगे है, वे पुनः इस अभियान को गति दें। हर व्यक्ति के चेहरे पर मास्क लगा होना चाहिये। कोई व्यक्ति मास्क नहीं लगाता है तो उसे मात्र मास्क की कीमत दण्ड के रूप में वसूल कर उसे मास्क उपलब्ध कराया जाये। यह निर्देश कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण भटनागर, अपर कलेक्टर श्री उमेश प्रकाश शुक्ला, संयुक्त कलेक्टर श्री एलके पाण्डे, आयुक्त नगर निगम श्री अमरसत्य गुप्ता, एसडीएम, समस्त जिलाधिकारी, नगरीय निकायों के सीएमओ, जनपद सीईओ उपस्थित थे।  


 कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने कहा कि आने वाले दिनों में कोविड के मरीज बढ़ सकते है। इसलिये रोको टोको अभियान जिले में अधिकारी चालू रखें। कोरोना अभी गया नहीं है, अधिकारी कोविड को प्रथम प्रायटी पर लें। उन्हांेने कहा कि विधानसभा उप निर्वाचन में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये अधिकारी चुनाव कार्य को प्राथमिकता देते हुये रोको टोको अभियान को भी प्राथमिकता दें। 


आचार संहिता लगते ही शहर क्लीन दिखना चाहिये - कलेक्टर  


मुरैना 28 सितम्बर 2020/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने सबलगढ़ विधानसभा को छोड़कर नगर निगम सहित जिले की समस्त नगरीय निकायों में आचार संहिता की घोषणा होने के पश्चात् ही लगे हुये पोस्टर बैनर को हटायें और शिला पट्टिकाओं, शैडो पर लगे विज्ञापन शीघ्र हटाये जायें। कलेक्टर ने कहा कि चुनाव कार्य में लगे हुये अधिकारी इलेक्शन मोड में आये। आचार संहिता लगने के बाद सभी कार्य बंद किये जायेंगे। सिर्फ चुनाव कार्य को प्राथमिकता दी जावेगी।  


 बैठक में कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने सीएम हेल्पलाइन में राजस्व, पंचायती राज, खाद्य, ऊर्जा, शिक्षा, संस्थागत वित्त, नगरीय निकाय, स्वास्थ्य, मनरेगा, सामाजिक न्याय, स्वच्छता, पीएचई जैसे विभागों की समीक्षा की। जिसमें इन विभागों द्वारा सीएम हेल्पलाइन में शिकायतों को कम नहीं किया। इस पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की और अधिकारियों को चैतावनी दी है कि सीएम हेल्पलाइन बढ़ना नहीं चाहिये। प्राप्त होने वाली शिकायतों का समय पर निराकरण करें। 


अपर कलेक्टर उमेश प्रकाश शुक्ला ने पदभार संभाला 


मुरैना 28 सितम्बर 2020/ राज्य शासन के आदेशानुसार गैल कंपनी गुना से स्थानांतरण होकर मुरैना आये अपर कलेक्टर श्री उमेश प्रकाश शुक्ला ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में पहुंचकर अपना पदभार संभाल लिया है। विदित है कि श्री शुक्ला डेढ़ वर्ष पूर्व मुरैना में संयुक्त कलेक्टर के पद भर रहे चुके है।  


चुनाव कार्य में लगे नोडल अधिकारियों की बैठक आज 


मुरैना 28 सितम्बर 2020/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में 29 सितम्बर को नवीन कलेक्ट्रेट भवन के सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे आयोजित की गई है। उन्होंने बताया कि चुनाव कार्य में लगे नोडल अधिकारियों को आवश्यक बिन्दुओं पर तथा अभी तक की गई तैयारियों के संबंध में चर्चा की जायेगी।


खनिजों का परिवहन करने वाले वाहनों का पंजीयन कराना जरूरी


मुरैना 28 सितम्बर 2020/वाहन मालिकों द्वारा अधिकांश टेक्टर-ट्रॉली, डंफर और ट्रक से खनिजों का परिवहन होता है। इन वाहनों का ई-खनिज पोर्टल पर पंजीयन नहीं होने से ई-टीपी जनरेट नहीं होती है। ई-टीपी जनरेट नहीं होने से शासन को प्राप्त होने वाले राजस्व का भी नुकसान हो रहा हैं। खनिजों का परिवहन किए जाने वाले वाहनों में ई-टीपी नहीं होने से वाहनों के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा अवैध उत्खननध्परिवहन के प्रकरण दर्ज किए जाकर अत्याधिक जुर्माने के रूप में राशि वसूल की जाती है। खनिज अधिकारी ने बताया कि खनिज साधन विभाग द्वारा विभागीय वेबसाईट ीजजचेरूध्ध्माींदपरण्उचण्हवअण्पद पर खनिजों के परिवहन किए जाने वाले वाहनों के रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है। वाहनों के वेबसाईट पर रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात वैद्य ठेकेदार से ई-टीपी प्राप्त करने के पश्चात खनिजों का परिवहन किया जा सकता है। विभागीय वेबसाईट पर बिना रजिस्ट्रेशन के खनिजों का परिवहन करना अवैध परिवहन की श्रेणी में आता है। इसलिए समस्त वाहन मालिक वेबसाईट पर जाकर परिवहन करने वाले वाहनों का पंजीयन कराएं। 


नियमित विद्यार्थी 30 सितम्बर तक ले सकेंगे प्रवेश


मुरैना 28 सितम्बर 2020/माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संबद्धता प्राप्त संस्थाओं में नियमित विद्यार्थियों के प्रवेश की तिथि बढ़ाकर 30 सितम्बर कर दी गई है।


 उल्लेखनीय है कि उच्च न्यायालय द्वारा पूर्व में 12 अगस्त तक प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करने के आदेश पारित किये गये थे। बाद में उच्च न्यायालय द्वारा 27 अगस्त को पारित आदेश के अनुक्रम में मंडल द्वारा नियमित विद्यार्थियों की प्रवेश की तिथि बढ़ाकर 30 सितम्बर कर दी गई है। 


अनुसूचित-जनजाति वर्ग के छात्रावासों की शिष्यवृत्ति दर बढ़ी


मुरैना 28 सितम्बर 2020/आदिम-जाति कल्याण विभाग ने अनुसूचित-जनजाति के छात्रावास और आश्रमों में रहने वाले विद्यार्थियों की शिष्यवृत्ति की दर में वृद्धि की है।


 वर्ष 2020-21 में बालकों की शिष्यवृत्ति 1300 रुपये और बालिकाओं के लिये 1340 रुपये प्रतिमाह की स्वीकृति विभाग द्वारा दी गई है। प्रदेश में अनुसूचित-जनजाति के छात्रावास और आश्रम में रहने वाले विद्यार्थियों की शिष्यवृत्ति की दर प्रत्येक वर्ष मार्च में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर निर्धारित की जाती है। इस वर्ष बढ़ी हुई शिष्यवृत्ति की दर एक जुलाई, 2020 से प्रभावशील होगी।


चंबल वाटर प्रोजेक्ट का भूमिपूजन आज मुख्यमंत्री आॅनलाइन भोपाल से करंेगे 


मुरैना 28 सितम्बर 2020/ चंबल नदी से मुरैना शहर के लिये पानी लाने के प्रोजेक्ट का प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान 29 सितम्बर को प्रातः 10 बजे भोपाल से आॅनलाइन के माध्यम से भूमिपूजन करेंगे। उनके साथ नगरीय प्रशासन मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह उपस्थित रहेंगे। स्थानीय स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम में केन्द्रीय कृषि, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। यह प्रोजेक्टर 287 करोड़ 57 लाख रूपये की लागत से बनेगा। आॅनलाइन भूमिपूजन कार्यक्रम को मुरैना के सर्किट हाउस परिसर में एलईडी के माध्यम से देखा एवं सुना जा सकेगा। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर