माता बसैया थाना पुलिस ने अवैध हथियार सहित दो दबोचे
मुरैना/ जिले में इन दिनों उप विधानसभा चुनावों के मद्दे नजर रखते हुए पुलिस द्वारा फरारी बदमाशों, चोरों, माफियाओं असमाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया एवं अति पुलिस अधीक्षक डॉ. हंशराज सिंह, व नगर पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह कुशवाह के निर्देशन में विशेष धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. इसी कृम में मुखबिर की सूचना के अनुसार पुलिस थाना माताबसैया के द्वारा 02 अवैध हथियारों के साथ 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में आरोपी कल्ली उर्फ शैलेन्द्र सिह पुत्र वनवारीलाल गुर्जर निवासी शिवलाल का पुरा हाल तुस्सी पुरा मुरैना थाना स्टेशन रोड, आरोपी वकील सिंह उर्फ वीता पुत्र रामेश्वरसिंह गुर्जर निवासी शिवलाल का पुरा हाल तुस्सी पुरा मुरैना थाना स्टेशन रोड मुरैना को गिरफ्तार किया गया ।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि.महेश कुमार शर्मा, परि. उनि. रमनसिहं, सउनि एनएस भदौरिया, प्र.आर.योगेन्द्र सिंह, आर. भगवानदास आर. शैलेन्द्र सिंह, आर.गादीपाल, आर.श्यामसुन्दर, आर.चा. रुस्तमसिहं की सराहनीय भूमिका रही है।