मध्य प्रदेश में जल्द भरे जाएंगे 30 हजार सरकारी पद
मुख्यमंत्री शिवराज ने अफसरों से कहा- भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जाए
भोपाल/ मध्य प्रदेश में आगामी 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को देखते हुए भाजपा सरकार लगातार बड़ी घोषणाएं कर रही है । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को प्रदेश में खाली पदों पर जल्द भर्ती शुरू करने के निर्देश दिए । राज्य में अलग - अलग विभागों में करीब 30 हजार पद खाली पड़े हैं । इस संबंध में मुख्यमंत्री ने गृह , राजस्व , जेल , लोक निर्माण , शिक्षा , स्वास्थ्य और अन्य विभागों के अफसरों को दिए निर्देश में कहा कि खाली पदों को भरने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाए ।
गृह , राजस्व , जेल , लोक निर्माण , शिक्षा , स्वास्थ्य और अन्य विभागों में खाली पड़े करीब 30 हजार पदों को भरे जाएंगे .