मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान 10 से 13 सितंबर तक चंबल और ग्वालियर प्रवास पर


1484 कर¨ड़ के कायर्¨ का भूमिपूजन अ©र 920 कर¨ड़ के कायर्¨ं का ह¨गा ल¨कार्पण


मुरैना 8 सिंतंबर 2020/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह च©हान 10 से 13 सितम्बर तक चंबल एवं ग्वालियर संभाग के विभिन्न क्षेत्र¨ं के द©रे पर रहेंगे। इस द©रान वे लगभग 1484 कर¨ड़ के कायर्¨ं का भूमिपूजन अ©र 920 कर¨ड़ के कायर्¨ं का ल¨कार्पण करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री च©हान 10 सितम्बर क¨ स्टेट हैंगर भ¨पाल से मुरैना जिला के लिए प्रस्थान करेंगे तथा वहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। यहां करीब 133 लाख रूपये के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और 43 करोड़ रूपये के निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चैहान अपरान्ह में भिण्ड जिले के मेहगांव में 204 करोड़ रूपये की लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन और 7 करोड़ रूपये की लागत से नवनिर्मित विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। 


मुख्यमंत्री चौहान 10 क¨ दिमनी, अम्बाह और मेहगाँव के दौरे पर


 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह च©हान 10 सितम्बर क¨ चंबल संभाग के दिमनी, अम्बाह अ©र मेहगाँव विधानसभा क्षेत्र¨ं के द©रे पर रहेंगे। मुरैना विधानसभा के अंतर्गत दिमनी में करीब 71 कर¨ड़ के कायर्¨ं का भूमिपूजन अ©र करीब 22 कर¨ड़ के कायर्¨ं का ल¨कार्पण करेंगे। दिमनी से अम्बाह के लिए प्रस्थान करेंगे। यहां स्थानीय कार्यक्रम में करीब 62 कर¨ड़ के कायर्¨ं का भूमिपूजन अ©र करीब 21 कर¨ड़ के कायर्¨ं का ल¨कार्पण किया जाना है। यहां से मेहगांव जिला भिण्ड के लिए प्रस्थान करेंगे। यहां मेंहगाॅंव के स्थानीय कार्यक्रम में करीब 204 कर¨ड़ के कायर्¨ं का भूमिपूजन अ©र करीब 7 कर¨ड़ के कायर्¨ं का ल¨कार्पण किया जाना है। 


मुख्यमंत्री श्री चौहान 11 क¨ डबरा, भांडेर अ©र प¨हरी के दौरे पर


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह च©हान 11 सितम्बर क¨ विधानसभा डबरा, भांडेर अ©र प¨हरी के द©रे पर रहेंगे। शिवपुरी जिले के प¨हरी के स्थानीय कार्यक्रम में करीब 279 कर¨ड़ के कायर्¨ं का भूमिपूजन अ©र करीब 10 कर¨ड़ के कायर्¨ं का ल¨कार्पण किया जाना है। यहां से भांडेर जिला दतिया के लिए प्रस्थान करेंगे। भांडेर के स्थानीय कार्यक्रम में करीब 43 कर¨ड़ के कायर्¨ं का भूमिपूजन अ©र 17 कर¨ड़ के कायर्¨ं का ल¨कार्पण किया जाना है। भांडेर से डबरा जिला ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे। यहां स्थानीय कार्यक्रम में करीब 73 कर¨ड़ के कायर्¨ं का भूमिपूजन अ©र करीब 77 कर¨ड़ के कायर्¨ं का ल¨कार्पण किया जाना है। 


मुख्यमंत्री श्री चौहान 12 क¨ जौरा, सुमावली और मुरैना के दौरे पर


 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह च©हान 12 सितम्बर क¨ ज©रा, सुमावली अ©र मुरैना के द©रे पर रहेंगे। यहां वे पीएम आवास य¨जना के अंतर्गत बनाए गए 1 लाख 50 हजार आवास¨ं के गृह प्रवेश कार्यक्रम की वीडिय¨ कांफ्रेंसिंग में शामिल ह¨ंगे। वे मुरैना के स्थानीय कार्यक्रम में 73 कर¨ड़ के कायर्¨ं का भूमिपूजन अ©र करीब 194 कर¨ड़ के कायर्¨ं का ल¨कार्पण करेंगे। यहां से सुमावली के लिए प्रस्थान करेंगे। सुमावली के स्थानीय कार्यक्रम में करीब 76 कर¨ड़ के कायर्¨ं का भूमिपूजन अ©र 7 कर¨ड़ के कायर्¨ं का ल¨कार्पण किया जाना है। यहां से ज©रा जिला मुरैना के लिए प्रस्थान करेंगे। यहां स्थानीय कार्यक्रम में करीब 34 कर¨ड़ के कायर्¨ं का भूमिपूजन अ©र 8 कर¨ड़ के कायर्¨ं का ल¨कार्पण किया जाना है। 


मुख्यमंत्री श्री चौहान 13 क¨ करैरा, ग¨हद और ग्वालियर के दौरे पर


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह च©हान जी 13 सितम्बर क¨ करैरा, ग¨हद अ©र ग्वालियर पूर्व के द©रे पर रहेंगे। यहां जिला शिवपुरी की विधानसभा करैरा के स्थानीय कार्यक्रम में करीब 61 कर¨ड़ के कायर्¨ं का भूमिपूजन अ©र करीब 135 कर¨ड़ के कायर्¨ं का ल¨कार्पण किया जाना है। करैरा से ग¨हद जिला भिण्ड के लिए प्रस्थान करेंगे। यहां स्थानीय कार्यक्रम में करीब 317 कर¨ड़ के कायर्¨ं का भूमिपूजन अ©र करीब 18 कर¨ड़ के कायर्¨ं का ल¨कार्पण किया जाना है। इसके बाद जिला ग्वालियर विधानसभा ग्वालियर में करीब 85 कर¨ड़ के कायर्¨ं का भूमिपूजन अ©र करीब 21 कर¨ड़ के कायर्¨ं का ल¨कार्पण करेंगे। यहां से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे। यहां ग्वालियर विधानसभा ग्वालियर (पूर्व) के स्थानीय कार्यक्रम में करीब 106 कर¨ड़ के कायर्¨ं का भूमिपूजन अ©र करीब 383 कर¨ड़ के कायर्¨ं का ल¨कार्पण करेंगे। 


मुंख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान 10 सितंबर को दिमनी एवं पोरसा तथा 12 सितंबर को मुरैना, छैरा और कैलारस में कार्यक्रमों में सम्मिलित रहेंगे


कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने जिलाधिकारियों को सौंपे दायित्व


मुरैना 8 सितंबर 2020/ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान 10 सितंबर को मुरैना जिले के विधानसभा क्षेत्र दिमनी के ग्राम रतिराम पुरा, अंबाह विधानसभा क्षेत्र के पोरसा गल्ला मंडी मंे सभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा 12 सितंबर को मुरैना विधानसभा क्षेत्र के मुरैना मुख्यालय, गल्लामंडी प्रांगण, सुमावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम छैरा और जौरा विधानसभा क्षेत्र के कैलारस मुख्यालय के गल्लामंडी प्रांगण में मुख्यमंत्री कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को मूर्त रूप देने एवं मंच पंडाल आम सभा स्थल, हेलीपेड की व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिये। जिस विभाग के अधिकारी को जो जिम्मेदारी सौंपी है उस जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करें। ये निर्देश कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने नवीन जिला पंचायत के सभागार में बैठक के दौरान दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण भटनागर, अपर कलेक्टर श्री एस के मिश्रा, आयुक्त नगर निगम श्री अमर सत्य गुप्ता सहित पीडब्ल्यूडी, शिक्षा, आरटीओ, महिला बाल विकास आदि अन्य विभागों के अधिकारी सम्मिलित थे।


 कलेक्टर ने कहा कि कानून व्यवस्था एवं ट्रेफिक व पार्किंग, हेलीपेड, साफ सफाई के लिये अपर कलेक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा आयुक्त नगर निगम एवं नगरीय निकायों के सीएमओ सुनिश्चित करेंगे। कार्यक्रम में स्थानीय स्तर पर तैयारियां बैठक व्यवस्था के लिये संबंधित एसडीएम, कार्यक्रम में नक्शा ले आउट, बैरिकेटिंग आदि व्यवस्था के लिये कार्यपालन यंत्री लोकनिर्माण विभाग सुनिश्चित करायेंगे। सभी कार्यक्रमों के लिये वाहन व्यवस्था, के्रन, रूट, पुराने वाहन हटाने आदि की जिम्मेदारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, विद्युत जनरेटर आदि का प्रबंध अधीक्षण यंत्री मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी मुरैना करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के लिये कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं नगरीय निकाय व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। कार्यक्रम स्थलों पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की स्वास्थ्य टीम, एम्बूलेंस आदि व्यवस्थायें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और सिविल सर्जन करेंगे। मिनिट टूू मिनिट कार्यक्रम जिला शिक्षाधिकारी, स्वल्पाहर जिला योजना अधिकारी, डीपीसी, बीआरसी, फूलमाला रंगोली की व्यवस्थायें प्राचार्य गल्र्स काॅॅलेज मुरैना द्वारा की जायेंगी। समस्त विभागों के निर्माण कार्यों की शिलापटिटका लोकार्पण कराने के लिये पीआईयू सुनिश्चित करायेंगे। इसके साथ ही प्रचार प्रसार, मीडिया आदि कार्य जनसपंर्क विभाग द्वारा कराया जायेगा। टैंट, लाइट, माइक कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र एपीओ जिला पंचायत, फयूल व्यवस्था जिला आबकारी अधिकारी द्वारा सुनिश्चित की जायेगी। कार्यक्रम स्थलों पर महिलाओं की व्यवस्था जिला महिला बाल विकास अधिकारी, मंच सजावट व्यवस्था कृषि विभाग, वीआईपी आगंतुकों के लिये व्यवस्था जिला आपूर्ति अधिकारी, जन समस्या निवारण शिकायती आवेदनों को कम्प्यूटरों में आॅनलाइन फीड करने ई गवर्नेंस सुनिश्चित करेंगे। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि अधिकारी सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन कर बुधवार तक अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करेंगे। कार्यक्रम में भव्यता बनी रहे इसके लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तरूण भटनागर संपूर्ण कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी रहेंगे। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर