मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने क्षीर सागर अभियान की पुस्तक का विमोचन किया
मुरैना 13 सितम्बर 2020/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने 12 सितम्बर को मंडी प्रांगण मुरैना में क्षीर सागर अभियान की पुस्तक का विमोचन किया। ज्ञात हो कि जल संरक्षण के तहत इस अभियान के तहत मुरैना जिले को केन्द्रीय जल बोर्ड का जल संरक्षण पुरूस्कार 2018 तथा राज्य सरकार का जैव विविधता पुरूस्कार 2019 प्राप्त हो चुका है। इस अवसर पर केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, राज्यसभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा पुस्तक का विमोचन किया।
मुरैना जिले में विगत वर्षो में कम बर्षा होने से भू-जल स्तर में निरंतर गिरावट हो रही है। इसको ध्यान में रखते हुये मनरेगा एवं पंचायत ग्रामीण विकास विभाग की अन्य योजनाओं से प्रत्येक ग्राम में तालाब निर्माण की योजना बनाई गई है। इस अभियान को ’’क्षीर सागर अभियान’’ के नाम दिया गया है। इस अभियान के तहत मनरेगा व पीएम केएसवाई -वाटरशेड विकास योजना से 1192 तलाव व अन्य जल संरक्षण गतिविधियां की गई। ग्रामीण क्षेत्रों में तालाब एवं जल संरक्षण की अन्य गतिविधियों को करने से क्षेत्र में भू-जलस्तर में वृद्वि के साथ-साथ किसानों को फसलों में सिचंाई के लिए पानी की उपलब्धता हो रही है। साथ ही पशु-पक्षीयों, जंगली जानवरों व अधिक नमी संरक्षित होने से जैवविविधता एवं पर्यावरण में भी सुधार हो रहा है।
खरीफ और रवि की फसल का क्षेत्र कुल खेती का 29 एवं 40 प्रतिशत है। अनुमानित कुल 1700 परिवार फसल उगाने की अवधि में दो बार 1865 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई करने में सक्षम हैं। क्षीर सागर अभियान अन्तर्गत निर्मित तालाब के माध्यम से सिंचाई के कुल सिंचित क्षेत्र में 38 से 100 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है। आय में वृद्धिदृप्रति परिवार वार्षिक आय 67019 रूपये से बढ़कर 140623 रूपये हो गई है। जो एक परिवार की पूर्व की आय का 209 प्रतिशत है। रोजगार में वृद्धि-तालाब निर्माण से 65-54 लाख मानव दिवस श्रजित हुए है। लगभग 4900 परिवारों को जानवरों के पालन-पोषण के लिए और घरेलू उद्देश्य के रूप में लाभ हुआ। सर्वे के दौरान देखने में आया है कि वन्य जीवों और पक्षीयो की संख्या में वृद्धि हुई है।
इस अवसर पर कृषि राज्यमंत्री श्री गिर्राज डण्डोतिया, पूर्व विधायक श्री रघुराज सिंह कंषाना, रुस्तम सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष योगेशपाल गुप्ता, चंबल कमिश्नर आरके मिश्रा, कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
बाल शक्ति पुरूस्कार प्राप्त करने हेतु आॅनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 सितम्बर
मुरैना 13 सितम्बर 2020/ भारत सरकार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा असाधारण क्षमता एवं उत्कृष्ट उपलब्धी के लिये बाल शक्ति पुरूस्कार प्रदाय किया जाता है। जिसमें बच्चों के विकास, सुरक्षा एवं कल्याण के क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं को बाल कल्याण पुरूस्कार प्रदान किया जाता है। भारत सरकार की बेवसाइट ूूूण्दबंण्ूबकण्दपबण्पद पर उपलब्ध है। पुरूस्कार की मार्गदर्शिका तथा आवेदन इत्यादि की विस्तृत जानकारी इस बेवसाइट पर देखी जा सकती है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 सितम्बर है। जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती उपासना राय ने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि के पश्चात् आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा।
हायर सेकेंडरी एवं हाईस्कूल की पूरक परीक्षाएं आज से
मुरैना 13 सितंबर 2020/ आज सोमवार से माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हायर सेकेंडरी, हायर सेकेंडरी व्यावसायिक एवं हाईस्कूल की पूरक परीक्षाएं प्रारंभ होगी। क¨विड-19 संक्रमण के चलते विद्यार्थिय¨ं के लिए केंद्र सरकार की गाईडलाईन के अनुसार परीक्षा आय¨जित की जाएगी। परीक्षा में शामिल ह¨ने वाले सभी विद्यार्थिय¨ं के लिए सभी जिल¨ं में जिला स्तर एवं ब्लाॅक स्तर पर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। मंडल द्वारा संचालित हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी, हायर सेकेंडरी व्यावसायिक, हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी दृष्टिबाधित, मूक, बधिर छात्र¨ं की पूरक परीक्षा वर्ष 2020 के प्रवेश-पत्र ूूूण्उचइेमण्उचवदसपदमण्हवअण्पद से डाउनल¨ड किए जा सकते हैं। वहीं प्राय¨गिक विषय में पूरक पात्र छात्र¨ं की परीक्षा उसी दिन सैद्धांतिक प्रश्न-पत्र संपन्न ह¨ने के पश्चात द¨पहर में केंद्राध्यक्ष¨ं द्वारा संपन्न कराई जाएगी। परीक्षा के संबंध में विद्यार्थी केंद्राध्यक्ष¨ं से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा की समय- सारणी मंडल की वेबसाइट ूूूण्उचइेमूण्दपबण्पद पर उपलब्ध है।
शासकीय सेवक¨ अ©र उनके आश्रित सदस्य¨ं के इलाज के व्यय की प्रतिपूर्ति ह¨गी
मुरैना 13 सितंबर 2020/ मध्यप्रदेश शासन के शासकीय सेवक एवं उनके परिवार के आश्रित सदस्य, ज¨ आपदा क¨विड-19 से संक्रमित ह¨ते हैं, ऐसे मरीज के इलाज के लिए प्रदेश के सभी जिल¨ं के अशासकीय निजी चिकित्सालय (नर्सिग ह¨म एक्ट के तहत पंजीकृत निजी चिकित्सालय) में आंतरिक र¨गी (आईपीडी) के रूप में जांच, उपचार एवं दवाइय¨ं के चिकित्सा व्यय की प्रतिपूर्ति ह¨गी। स्वास्थ्य आयुक्त डाॅ. संजय ग¨यल ने इस आशय का आदेश सभी विभाग, विभागाध्यक्ष, संभागीय आयुक्त सहित सभी जिला कलेक्टर क¨ भेजा है। क¨विड-19 के इलाज में उपय¨ग आने वाली दवाइयां-टेबलेट फेविपिराविर, इंजेक्शन रेमडिसिविर एवं ट¨सिलिजुमेब आदि के नाम शामिल हैं। उन्होंने कहा कि शासकीय सेवक क¨विड-19 इलाज के चिकित्सा देयक अपने विभाग के माध्यम से जिले के सिविल सर्जन-सह-मुख्य अस्पताल अधीक्षक मध्यप्रदेश के प्रति हस्ताक्षर कराने के बाद शासकीय सेवक के संबंधित विभाग द्वारा ऐसे चिकित्सा देयक¨ं की नियमानुसार भुगतान की कार्यवाही की जाएगी। यह व्यवस्था आपदा क¨विड-19 के मरीज¨ं के चिकित्सा देयक¨ं पर लागू ह¨गी। इसके लिए परिपत्र में 16 विभिन्न बिंदुअ¨ं के संबंध में स्थिति भी स्पष्ट की गई है।
प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री रामखेलावन पटेल आज बैठक लेंगे
मुरैना 13 सितम्बर 2020/ प्रदेश के राज्य मंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुम्मकड़ एवं अर्द्धघुम्मकड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री रामखेलावन पटेल 14 सितम्बर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक लेंगे। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी उपस्थित रहेंगे। बैठक के उपरान्त टीएल बैठक आयोजित की जायेगी।