मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान आज ग्राम सुरजनपुर आयेंगे
मुरैन 23 सितम्बर 2020/ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान 24 सितम्बर को ग्वालियर एवं चंबल संभाग के प्रवास पर रहेंगे। जहां आप स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान 24 सितम्बर 2020 को अपने प्रवास के दौरान सायं 5.55 बजे थाना माता बसैया के अन्तर्गत ग्राम सुरजनपुर आयेंगे। जहां आप स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात् सायं 7 बजे सड़क मार्ग से ग्वालियर एअरपोर्ट के लिये प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री रात्रि 8 बजे एअरपोर्ट से वायुयान द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।
सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग, विज्ञान और प्रौद्यौगिकी मंत्री श्री सखलेचा शोक व्यक्त करने ग्राम सुरजनपुर पहुंचे
मुरैना 23 सितम्बर 2020/ प्रदेश के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग, विज्ञान और प्रौद्यौगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा प्रदेश अध्यक्ष भाजपा श्री बीडी शर्मा के निवास ग्राम सुरजनपुर जिला मुरैना पहुंचे। जहां उन्होंने श्री बीडी शर्मा के पिता स्व. श्री अमर सिंह शर्मा के दुखद निधन पर शोक व्यक्त किया। विदित है कि स्व. श्री अमर सिंह शर्मा का हाॅस्पीटल सुपर स्पेशलिस्ट ग्वालियर में ईलाज के दौरान शनिवार की रात्रि में निधन हो गया था। उनका अन्तिम संस्कार रविवार दोपहर 1 बजे ग्राम सुरजनपुर में किया गया।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कलेक्टर ने ग्राम सुरजन पुर में हेलीपेड, अन्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा
मुरैना 24 सितम्बर 2020/ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान 24 सितम्बर को मुरैना विकासखण्ड के ग्राम सुरजनपुर पहुंचेगे। मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियां एवं हेलीपेड आदि व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिये कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ग्राम सुरजन पहुंचे। जहां उन्होंने हेलीपेड, पार्किग आदि व्यवस्थाओं को कराने के लिये संबंधित अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर अनुराग सुजानिया, नगर निगम कमिश्नर श्री अमरसत्य गुप्ता, एसडीओपी पुलिस, पीडब्ल्यूडी, जनपद सीईओ, तहसीलदार आदि अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
कृषि राज्यमंत्री डण्डोतिया ने फिट इंडिया फ्रीडम रन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया
मुरैना 23 सितम्बर 2020/ फिट इंडिया फ्रीडम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के कृषि राज्यमंत्री श्री गिर्राज डंडोतिया ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ को रवाना किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री रघुराज कंसाना एवं खेल अधिकारी गण उपस्थित थे।
डाक मतपत्र से मत देने के लिये इन्हें मिलेगा अधिकार
मुरैना 23 सितम्बर 2020/ भारत निर्वाचन आयोग के नवीन निर्देशानुसार अनुपस्थित मतदाता की श्रेणी के अंतर्गत निम्न श्रेणी को डाक मतपत्र से मत देने के लिये शामिल किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने वरिष्ठ नागरिक (80 वर्ष से अधिक आयु के निर्वाचक), निर्वाचक नामावलियों के डाटाबेस में चिन्हांकित शारीरिक निःशक्तता वाले निर्वाचक और सक्षम प्राधिकारी द्वारा प्रमाणित कोविड-19 के संदिग्ध या उससे प्रभावित व्यक्ति।
संबल योजना बेसहारा लोंगो को संबल देने की योजना है
राज्यमंत्री श्री डण्डोतिया ने हितग्राहियों को अनुग्रह राशि के चैको का किया वितरण
मुरैना 23 सितम्बर 2020/ प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास राज्यमंत्री श्री गिर्राज डण्डोतिया ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के नेतृत्व की सरकार गरीबो, वेसहारा लोंगो की सरकार है। सरकार इनके उत्थान के लिये हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि संबल योजना भी सर्वहारा गरीबो को संबल देने की योजना है। इस योजना के तहत गरीब मजदूर (श्रमिको) को दुर्घटना में मृत्यु होने पर राज्य सरकार द्वारा 4 लाख रूपये और सामान्य मृत्यु होने पर 2 लाख रूपये की अनुग्रह राशि पीड़ित परिजनों को दी जाती है। यह राशि इन श्रमिक, असहाय लोंगो को जीवन जीने का सहारा देती है। इस राशि से परिवार रोजगार धंधे खोलकर अपना जीवन यापन कर सकते है।
राज्यमंत्री श्री डण्डोतिया बुधवार को अंबाह में गरीब कल्याण सप्ताह के अन्तर्गत श्रम विभाग द्वारा मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के तहत अनुग्रह सहायता राशि वितरण ’’आपका संबल, आपकी सरकार’’ आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर संबोधित करते रहे थे। मौके पर जिला पंचायत के सीईओ श्री तरूण भटनागर, एसडीएम अंबाह, जनपद सीईओ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। मौके पर राज्यमंत्री श्री डण्डोतिया ने संबल योजना हितग्राहियों को 4-4 लाख रूपये के चैक भेंट किये।
राज्यमंत्री श्री गिर्राज डण्डोतिया ने कहा कि संबल योजना की सबसे बड़ी योजना है। आपका हक आपको देने के लिये संबल योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि इस योजना के अलावा सरकार ने निरामयम् आयुष्मान योजना, गरीब बच्चों के स्कूल, काॅलेजों की फीस, लड़की की शादी के लिये कन्यादान योजना, गरीबो के लिये मकान देने सहित अन्य कई योजनायें संचालित की है।
राज्यमंत्री श्री डण्डोतिया ने कहा कि गरीब कल्याण सप्ताह के दौरान आज भोपाल में हमारे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने 3 हजार 700 संबल के हितग्राहियों के खातों में 80 करोड़ रूपये की राशि डाली है। मुरैना जिले में भी 182 लोंगो के खातों में 3 करोड़ 94 लाख रूपये की राशि डाली गई है। यह राशि गरीबो के लिये बहुत उपयोगी सिद्ध होगी।
3 हजार 385 लांेगो को 36 करोड़ 41 लाख 10 हजार रूपये की सहायता वितरित
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण भटनागर ने कहा कि मध्यप्रदेश अंसगठित शहरी एवं ग्रामीण कर्मकार कल्याण मण्डल द्वारा संचालित संबल योजना के तहत जिले में अभी तक 3 हजार 385 लोंगो को 36 करोड़ 41 लाख 10 हजार रूपये की सहायता राशि वितरित की गई है। इसमें 1 हजार 743 परिजनों को अंत्येष्टी सहायता के रूप में 87 लाख 10 हजार, सामान्य मृत्यु की दशा में 1 हजार 496 लोंगो को 29 करोड़ 86 लाख रूपये की अनुग्रह सहायता राशि वितरित की गई है। दुर्घटना की दशा में 142 परिजनों को 5 करोड़ 68 लाख रूपये की अनुग्रह राशि का वितरण किया गया है। स्थायी अपंगता की दशा में 2 लोंगो को 4 लाख रूपये और आशिंक स्थाई अपंगता की दशा में 2 लोंगो को 2 लाख रूपये की अनुग्रह राशि वितरित की गई है।
जिला मुख्यालय पर भी हुआ आयोजन
गरीब कल्याण सप्ताह के अन्तर्गत जिला मुख्यालय पर टाउनहाॅल में पूर्वान्ह 11 बजे से मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के अन्तर्गत अनुग्रह सहायता राशि का वितरण ’’आपका संबल, आपकी सरकार’’ कार्यक्रम के तहत किया गया। मौके पर जनसम्पक विभाग के संयुक्त संचालक श्री डी.डी.शाक्यवार, नगर निगम पीआरओ श्री रहीम चैहान, लेवर इन्स्पेक्टर श्री यतेन्द्र सिंह भदौरिया ने संबल हितग्राही कल्याणी श्रीमती मुन्नी देवी को 2 लाख रूपये का चैक भेंट किया। श्रीमती मुन्नी देवी के पति भागीरथ का निधन बीमारी के चलते हो गया था।
इस अवसर पर बताया गया कि मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के तहत नगर निगम मुरैना क्षेत्र में 298 लोंगो को 1 करोड़ 6 लाख 75 हजार रूपये की राशि का वितरण किया गया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा आज संबल योजना के 3 हजार 700 हितग्राहियों के खातों में 80 करोड़ रूपये डाले गये है, इनमें से मुरैना जिले के 182 हितग्राहियों के खातों में 3 करोड़ 94 लाख रूपये डाले गये है।
मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के अन्तर्गत अनुग्रह सहायता राशि का वितरण ’’आपका संबल, आपकी सरकार’’ कार्यक्रम का भोपाल से मुख्यमंत्री जी का लाईव कार्यक्रम टेलीकास्ट टाउनहाॅल में लगाई गई एलईडी पर किया गया, जिसे उपस्थित जनसमुदाय ने पूरी उत्सुकता के साथ देखा। लाइव टेलीकास्ट का प्रसारण जिला मुख्यालय के टाउनहाॅल सहित अंबाह तथा अन्य स्थानों पर भी किया गया।
बाल संप्रेक्षणगृह, आश्रयगृह में किया गया निरीक्षण, वर्चुअल ई-कैम्प
मुरैना 23 सितम्बर 2020/ मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुबोध कुमार जैन के मार्गदर्शन में अपर जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री व्ही.के. गुप्ता ने बुधवार को जिला मुख्यालय मुरैना पर स्थित शासकीय बाल संप्रेक्षणगृह का आॅनलाईन वीडियो काॅफे्रंस के माध्यम से निरीक्षण एवं ई-विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर के दौरान अपर जिला जज श्री व्ही.के. गुप्ता एवं मो. अनीस खान द्वारा संप्रेक्षणगृह के अधीक्षक तथा उपस्थित बच्चों को कोविड-19 कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण से बचाव के संबंध में बताया कि अपने हाथों को अच्छी तरह से साबुन से धोऐं एवं अपने चेहरे को हाथों से छूने से बचे तथा कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाकर रखे जिससे कोरोना वायरस संक्रमण फैलने का खतरा कम रहें साथ ही परिसर को समय-समय पर सेनेटाइजेशन कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया एवं समय-समय पर स्टाफ की भी थर्मल स्क्रीनिंग कराने हेतु निर्देशित किया गया।
कलेक्टर की पहल गाँवो में बनेंगे वृक्ष बैंक
जिले को पौधरोपण के लिए मिल सकेंगे सस्ते पौधे
जनपद सीईओ को वृक्ष बैंक लगाने के निर्देश
मुरैना 23 सितम्बर 2020/ जिले में प्राकृतिक की गोद को मानसूनी सीजन में लाखों पौधों का प्राकृतिक में सृजित कर भविष्य की हरियाली के रूप में देखा जाता है पर पौधे देने वाली एजेंसी या नर्सरी की कभी उपलब्धता कम और मंहगे की मार भी झेलनी पड़ती रही है। इसी कड़ी में अब मुरैना में अभिनव प्रयोग की पहल कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने की है। उन्होंने जनपद सीईओ को निर्देश दिये है कि वृक्षारोपण के लिए सभी पंचायतों में वृक्ष बैंक विकसित करें। नदी, तालाब या अन्य किसी जलस्रोत के पास की जमीन पर उपलब्ध बीजों का रोपण करें, अगले वर्ष तक ये सभी बीज पौधा बन जाएंगे और इनका उपयोग वृक्षारोपण में किया जा सकेगा। पंचायत को पौधों के लिए किसी अन्य एजेंसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा/
नियमित रूप से हो क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक - मुख्यमंत्री
व्यापारिक संगठन भी स्व-नियंत्रण के लिए आगे आये
मुरैना 23 सितम्बर 2020/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा है कि हर जिले में नियमित रूप से क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठकें की जाय। धर्मगुरूओं, विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, चिकित्सकों, व्यापारियों आदि की सलाह तथा उन्हें विश्वास में लेकर कोरोना नियंत्रण के लिए आवश्यक उपाय सुनिश्चित किए जाये। मुख्यमंत्री ने कहा कि आवश्यकता होने पर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप से वे स्वयं भी संवाद करेंगे। कोरोना पर नियंत्रण के लिए गाइड लाइन में आवश्यकतानुसार व्यवस्था की जाएगी। व्यापारिक संगठनों को भी कोरोना से बचाव के लिए विभिन्न नियंत्रण स्वयं लागू करने की पहल करनी होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना टेड्डस्टग को निरंतर बढ़ाया जा रहा है। शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं के साथ-साथ निजी चिकित्सालयों का भी क्षमतावर्धन किया जा रहा है। जिला प्रशासन समाज के सहयोग और जनसामान्य को विश्वास में लेकर कोरोना की स्थिति को नियंत्रण में रख सकता है। उन्होंने जिलों के प्रभारी अधिकारियों को जिलों की स्थिति पर लगातार नजर रखने, जिला प्रशासन को सतत रूप से आवश्यक मार्गदर्शन उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। होम आइसोलेशन व्यवस्था तथा कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर से प्रभावी मॉनीटरिंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सभी जगह फीवर क्लीनिक्स सक्रिय है। इसके साथ ही मोबाइल फीवर क्लीनिक आरंभ किए जायेंगे। जिससे कि कोरोना के मरीजों की जल्दी से जल्दी जांच कर उनकी प्रभावी चिकित्सा सुनिश्चित की जा सके।
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में कोरोना के कुल मरीजों में 8 हजार 803 होम आइसोलेशन में है जो कि कुल मरीजों का 39 प्रतिशत है। इनकी नियमित रूप से मॉनीटरिंग की जा रही है। आइसोलेशन में सर्वाधिक मरीज भोपाल में 882, इंदौर 832, जबलपुर 784, ग्वालियर में 672, शहडोल में 423, रीवा में 342, शिवपुरी में 295, उज्जैन में 280, बैतूल में 237, नरसिंहपुर में 210, अनूपपुर में 204, खण्डवा में 177, दतिया में 176, सतना में 167, होशंगाबाद में 155, उमरिया में 153 तथा शेष अन्य जिलों में है।
उचित मूल्य दुकान जौरा खुर्द को किया निलंबित
मुरैना 23 सितम्बर 2020/ महिला बहु.सह. समिति द्वारा संचालित उचित मूल्य दुकान जौरा खुर्द कोड़ क्रमांक 208065 को निलंबित कर कैलोदवी प्राथमिक उप सहा भण्डार शासकीय उचित मूल्य दुकान कोड क्रमांक 208027 अस्थाई रूप से जौरा खुर्द के उपभोक्ताओं के लिये संलग्न की गई है।
जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री चैहान ने बताया कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान जौरा खुर्द कोड़ क्रमांक 208065 की जांच में पाया गया कि दुकान के विक्रेता द्वारा विनय पुत्र पिंकी सिंह, रजनी पत्नि दुष्यन्त और अनिल, महेन्द्र को निर्धारित पात्रता के अनुसार खाद्यान्न एवं केरोसिन का प्रदाय नहीं करने के आरोप में निलंबित किया है।
’चुनावों में सुरक्षात्मक स्वास्थ्य उपायों पर जोर’
मुरैना 23 सितम्बर 2020/ मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम, उप निर्वाचन वर्ष 2020-21 हेतु कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु व्यापक दिशा-निर्देश जारी किए गए है।
प्रत्येक आम, उप निर्वाचन में कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए है। दिशा-निर्देशों की कंडिका 10 में वर्णित मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को कोविड-19 संक्रमण से बचाव से प्रयुक्त सामग्री हेतु मतदाताओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए जिला स्तरीय कार्य योजना तथा सामग्री की आवश्यकता का आकलन शीघ्र उपलब्ध कराए जाने के भी निर्देश दिए गए है।
राष्ट्रीय पोषण माह में पोर्टल पर ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन
मुरैना 23 सितम्बर 2020/ पोषण अभियान अंतर्गत पूरे सितंबर माह में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत कई गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इनका उद्येश्य पोषण जागरूकता को जन-जन तक पहुँचाना है। इसके अंतर्गत ूूूण्उलहवअण्पद पोर्टल पर स्कूली बच्चों के लिये भोजन और पोषण से संबंधित क्विज और मीम प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित है। पोषण क्विज में खाद्य और पोषण के विषयों पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न हैं। ये प्रश्न प्रतिभागियों को गर्भवती महिलाओं, माताओं और बच्चों के समग्र विकास, पर्याप्त पोषण के बारे में जानने और जागरूक करने के लिए तैयार किए गए हैं। अधिकतम सही उत्तरों की संख्या के आधार पर विजेताओं के नाम घोषित किए जायेंगे।
मीम प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रतिभागी जंक फूड छोड़ें, मेरी किराने की सूची में खाद्य पदार्थ, मेरे लंच बॉक्स का मेन्यू, फलों के साथ मेरी बातचीत, मेरी खाने की मेज पर सब्जियाँ, वृद्धि की रेसिपी आपका पोषण आपके साथ, हमारे जिगरी दोस्त - विटामिन, आयरन, कैल्शियम, मेरे राज्य का भोजन, खाद्य और पोषण से संबंधित कोई भी अन्य विषय पर अपने मीम अपलोड कर सकते हैं। प्रत्येक राज्य, केन्द्र शासित प्रदेश के शीर्ष 5 सर्वश्रेष्ठ मीमों को एनसीईआरटी के पास विजेता के चयन के लिए भेजा जाएगा। राष्ट्रीय स्तर के विजेताओं को स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग तथा एनसीईआरटी द्वारा संयुक्त रूप से प्रमाण-पत्र जारी किया जाएगा। इसी श्रंखला में रेसिपी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया है। प्रतियोगिता में प्रतिभागी पौष्टिक व्यंजन विधियों को भेज सकते हैं। जिसकी अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित की गई है।
18 वर्ष पूर्ण कर रहे नवीन मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में नामांकन फार्म जमा होने की तिथि तक दर्ज करा सकते है
मुरैना 23 सितम्बर 2020/ 01 जनवरी 2020 को 18 वर्ष पूर्ण कर रहे नवीन मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में उप चुनाव 2020 के नामांकन फार्म जमा होने की तिथि तक दर्ज करा सकते है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने बताया कि मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने हेतु फार्म-6 पर आवेदन मय उम्र और पते के दस्तावेज सहित अपने मतदान केन्द्र के बीएलओ या निर्वाचक, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में जमा करा सकते है।
डी.एल.एड. प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष की प्रायोगिक परीक्षा की तिथि बढ़ी’
मुरैना 23 सितम्बर 2020/ माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा डी एल एड प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष 2020 के समस्त शासकीय, अशासकीय, मान्यता, संबद्धता प्राप्त बी.एड. प्रशिक्षण संस्थाओं द्वारा सैद्धांतिक और व्यावहारिक परीक्षाओं के आंतरिक मूल्यांकन एवं अध्यापन अभ्यास विज्ञान प्रायोगिक परीक्षा संपन्न कराने की अंतिम तिथि अब 28 सितंबर 2020 एवं ऑनलाइन अंकों की प्रविष्टि हेतु 30 सितंबर 2020 निर्धारित की गई है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में डी एल एड प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष 2020 के समस्त शासकीय, अशासकीय, मान्यता, संबद्धता प्राप्त बी.एड. प्रशिक्षण संस्थाओं द्वारा सैद्धांतिक और व्यावहारिक परीक्षाओं के आंतरिक मूल्यांकन एवं अध्यापन अभ्यास विज्ञान प्रायोगिक परीक्षा संपन्न कराने की अंतिम तिथि 20 सितंबर 2020 एवं ऑनलाइन अंकों की प्रविष्टि हेतु 22 सितंबर 2020 निर्धारित की गई थी।
मुख्यमंत्री श्री च©हान ग्रामीण¨ं क¨ व्यवसाय के लिये सरकार की गांरटी पर बैंक ऋण वितरित करेंगे
ब्याज भी सरकार वहन करेगी
मुरैना 23 सितम्बर 2020/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह च©हान 24 सितम्बर क¨ ग्रामीण पथ विक्रेता के हितग्राहिय¨ं से चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता य¨जना के तहत 10 हजार से अधिक ग्रामीण व्यवसायिय¨ं क¨ अपना व्यवसाय सुचारू रूप से चलाने के लिये एक साथ आवश्यक कार्यशील पूंजी ऋण वितरण के वर्चुअल कार्यक्रम का 24 सितम्बर 2020 क¨ शुभारंभ करेंगे। इस अनूठी य¨जना के अन्तर्गत मध्य प्रदेश के ग्रामीण अंचल के छ¨टे व्यवसाइयांे क¨ 10 हजार रूपये तक का बैंक ऋण प्रदेश शासन की गारंटी पर उपलब्ध कराया जायेगा। इस राशि का ब्याज भी प्रदेश सरकार वहन करेगी। यह य¨जना स्टाम्प ड्यूटी से भी मुक्त रखी गई।
ग्रामीण क्षेत्र के अलावा शहर में जाकर छ¨टा-म¨टा व्यवसाय शुरू करने वाले प्रवासी भी इस य¨जना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। इस कार्यक्रम के द©रान प्रदेश के सभी जिल¨ं में ब्लाॅक तथा बैंक¨ं के ब्रांच स्तर पर एक साथ छ¨टे ग्रामीण व्यवसायिय¨ं क¨ ऋण राशि वितरित की जायेगी। मुख्यमंत्री श्री च©हान कार्यक्रम के द©रान इन्द©र, शहड¨ल, गुना के हितग्राहिय¨ं से वर्चुअल चर्चा भी करेंगे। कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिस©दिया एवं राज्य मंत्री श्री राम खिलावन पटेल भी वीडिय¨ं काॅन्फ्रेन्स के माध्यम से जुड़े रहेंगे।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रारंभ मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता य¨जना ग्रामीण अंचल में तरह-तरह के छ¨टे व्यवसाय करने वाल¨ं के लिये मील का पत्थर साबित ह¨गी। ऐसे व्यवसायिय¨ं में ग्रामीण शिल्पी जैसे बढ़ई, ल¨हार, कुम्हार, चर्म-शिल्पी, केश-शिल्पी, टेलर, हाथठेला चालक, साइकिल, गाड़ी, म¨टर साइकिल सुधारने वाले, फल-सब्जी, सम¨सा-कच©ड़ी, आदि बेचने वाले जैसे अन्य लघु व्यवसायी शामिल हैं। क¨विड-19 के द©रान लाॅकडाउन की अवधि में ऐसे छ¨टे व्यवसायिय¨ं क¨ हुई आर्थिक परेशानी क¨ ध्यान में रखते हुये प्रदेश में यह य¨जना प्रारंभ की गयी है। ऐसे व्यवसायी 10 हजार रूपये बगैर ब्याज के ऋण से न केवल अपना काम-धंधा पुनः शुरू कर सकेंगे बल्कि ग्रामीण अर्थ व्यवस्था क¨ भी पटरी पर लायेंगे। इस य¨जना का अधिकाधिक ग्रामीण व्यवसायिय¨ं क¨ लाभ उपलब्ध कराने के उद्देष्य से कामगार सेतु प¨र्टल बना कर य¨जना क¨ सरल तथा पारदर्शी बनाया गया है। य¨जना के अंतर्गत अभी तक आठ लाख 52 हजार हितग्राहिय¨ं का पंजीयन कामगार सेतु प¨र्टल में ह¨ चुका है। य¨जना से 18 से 55 वर्ष के ग्रामीण व्यवसायिय¨ं सहित ग्रामीण प्रवासी श्रमिक, व्यवसाय करने के इच्छुक ग्रामीण गरीब परिवार, आजीविका मिशन अथवा तेजस्विनी परिय¨जना में गठित स्व सहायता समूह¨ं की महिलायें भी लाभान्वित ह¨ सकेंगी। य¨जना क¨ शैक्षणिक य¨ग्यता तथा जाति बंधन से मुक्त रखा गया है। जिला स्तारय कार्यकम प्रातः 11 बजे टाउन हाॅल मुरैना में होगा ।
वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में विकासखण्ड शिक्षाधिकारी मौर्य निलंबित
मुरैना 23 सितम्बर 2020/ देयकों का विलम्ब से भुगतान करने, कर्मचारियों को परेशान करने तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं अन्य कर्मचारियों के स्वत्वों का समय पर भुगतान न कर उनसे पैसो की मांग करने के आरोप में चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आरके मिश्रा ने विकासखण्ड शिक्षाधिकारी पोरसा रामजीलाल मोर्य (मूल पद प्राचार्य शासकय उ.मा.विद्यालय) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी भिण्ड किया है।