नगर परिषद द्वारा की गई, विभिन्न कर एवं फीस वसूली वृद्धि के विरोध में हाथ ठेला यूनियन व माकपा ने दिया ज्ञापन, जताया विरोध
कैलारस/ नगर परिषद द्वारा कोरोना काल में भी कई प्रकार के नगर पालिका टैक्सो में तथा विभिन्न प्रकार की फीसों में भारी बढ़ोतरी प्रस्तावित की गई है। संपत्ति कर बढ़ाया गया है , हाथ ठेला पर एक रुपए प्रति दिन से बढ़ाकर ₹5 प्रतिदिन वसूली कर दी गई है। जलकर में भी बढ़ोतरी प्रस्तावित है ,टाउन हॉल, यहां तक कि शौचालय शुल्क मैं भी बढ़ोतरी प्रस्तावित की गई है । इस बढ़ोतरी का पुरजोर विरोध करते हुए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी एवं हाथ ठेला यूनियन ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी संतोष सिहोर को ज्ञापन देकर विरोध जताया है। माकपा ने कहा है कि एक और कोरोना में रोजगार धंधे चौपट हो गए हैं, दूसरी ओर 5 गुना टैक्स बढ़ाकर जनता से कफन नोचने जैसी हरकत की जा रही है । यह वृद्धि तत्काल वापस होनी चाहिए। अन्यथा जनता आंदोलन करेगी । ज्ञापन देने वालों में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अशोक तिवारी माकपा नगर सचिव महेश प्रजापति पूर्व पार्षद इब्राहिम शाह हाथ ठेला यूनियन अजय माहोरिया, नरोत्तम सिंह, रामविलास आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सीएमओ ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है। प्रेषक महेश प्रजापति नगर सचिव माकपा केलारस।