नूराबाद थाना पुलिस को मिली बड़ी उपलब्धि: चोरी गया ट्रक 6 6 दिन में हरियाणा से बरामद


मुरैना/ जिले में इन दिनों उप विधानसभा चुनावों के मद्दे नजर रखते हुए पुलिस द्वारा फरारी बदमाशों, चोरों, माफियाओं असमाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया एवं अति पुलिस अधीक्षक डॉ. हंशराज सिंह, व नगर पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह कुशवाह के निर्देशन में विशेष धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस थाना नूराबाद के व्दारा अपराध क्रमांक 225/20 धारा 379 ताहि में चोरी गया 22 लाख रूपये कीमत का ट्रक आज मय आरोपी के गिरफ्तार कर लिया है चोरी की घटना के बाद मेवात हरियाणा से बरामद कर लिया गया है। उक्त कार्यवाही के दौरान थाना थाना प्रभारी पंकज यादव,उनि. जितेन्द्र मावई थाना बामौर, उनि.अमित भाटी एवं उनकी टीम थाना शेरगढ जिला मथुरा, सउनि अजय वैशान्दर ,आर. आकाश बाथम, आर. सुनील यादव, आर. सुरेन्द्र सिंह ,आर. अवकाश जाट, आर.चा. भूपेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही हैं।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर