पशु मास बिकृय मंडी अंन्यत्र खोले जाने की मांग को लेकर माकपा ने दिया सीएमओ को ज्ञापन
जौरा- नगर परिषद द्वारा पशु मास विक्रय मंडी खोलने का प्रस्ताव प्रधानमंत्री आवास कॉलोनी व पगारा रोड पर सघन बस्ती के बीच में लिया है । इस बस्ती में सैकड़ों परिवार निवास करते हैं । कॉलेज व स्कूलों के लिए आवागमन रहता है। कई धार्मिक स्थल बने हुए हैं। ऐसी स्थिति में बसाहट के बीच में मास विक्रय मंडी खोला जाना पूर्णता अनुचित है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में मोहल्ले वासियों ने एकत्रित होकर बहुहस्ताक्षरित ज्ञापन मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद द्वारा को दिया। मांग की कि मंडी प्रस्तावित स्थल प्रधानमंत्री आवास कॉलोनी व बस्ती के बीच नहीं खोली जाए। अन्यंत्र निर्जन स्थान पर खोली जाए । मुख्य नगरपालिका अधिकारी बालकृष्ण गौरव द्वारा आवेदकों को गंभीरता से सुना और कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों का नेतृत्व माकपा नेता जोरा के प्रभारी ओमप्रकाश श्रीवास, स्थानीय नेतागण महेश प्रजापति, प्रभु दयाल गौड़, गयाराम सिंह ,मेघ सिंह आदि ने किया। मोहल्ला वासियों ने कार्यवाही नहीं होने पर आगे आंदोलन की रणनीति भी बनाई है। यदि मांग पूरी नहीं हुई तो आगे प्रदर्शन व अन्य आंदोलनात्मक कार्यवाहीयां की जायेगी, वही ओमप्रकाश श्रीवास माकपा प्रभारी जोरा हैं,