पोषण माह अभियान के तहत चाइल्ड लाइन मुरैना ने संतुलित पोषण आहार विषय पर चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कराया
ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने पोषण आहार पर निबंध, चित्रकला बनाकर दिखायी अपनी प्रतिभा
मुरैना- धरती संस्था द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन 1098 टीम ने अम्बाह विकासखंड में पोषण आहार पर चित्रकला, निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए किया जिसमें अम्बाह, व विभिन्न गांव के बालक बालिकाओं ने भाग लिया ।
चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान. सुमित कुमार शर्मा, द्वितीय स्थान. कु खुशबू पाठक, तृतीय स्थान. कु आरती कर्ण ने प्राप्त किया। वही अम्बाह बार्ड 11 में आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान. विशाल प्रजापति, द्वितीय स्थान. शनि प्रजापति, तृतीय स्थान. लवकुश गुर्जर ने प्राप्त किया ।
पुरस्कार प्राप्त करने बाले बच्चों को चाइल्ड लाइन द्वारा पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता शुरू होने से पहले सभी प्रतिभागियों को सेनेट्राईज कराकर सभी को मास्क लगवाए गए ।
प्रतियोगिता में चाइल्ड लाइन टीम सदस्य नितिन शिवहरे ने कहा कि मुसीबत में फसे बच्चों की 24 घंटे मदद करने बाली संस्था चाइल्ड लाइन मुरैना 1098 द्वारा पोषण आहार के प्रति जन-जन को जागरूक करने के लिए पुरे मुरैना जिले में अनेक अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने बच्चों को जंक फ़ूड से परहेज करने की सलाह दी। उन्होंने कहा की खाना खाने से पूर्व साबुन से हाथ धोने चाहिए। खाने में प्रतिदिन हरी सब्जियों में पत्ता गोभी, शिमला मिर्च, लौकी, तुरई, मटर, करेला, करीपत्ता, पालक, चना व मेथी की भाजी, नींबू, मूली आदि को शामिल करने की सलाह दी।
चाइल्ड लाइन टीम सदस्य संजय सिंह ने बताया की प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चो को पोषण आहार के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। जब बच्चें किसी बात की जानकारी हासिल कर उसे चित्रों के माध्यम से उकेरता है तो समृति लम्बे समय तक उनके दिमाग में रहती है।
उक्त मौके पर ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सचिव सत्यदेव शर्मा, पंकज प्रजापति, जितेंद्र शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।