पोषण माह अंर्तगत चाइल्ड लाइन मुरैना ने रथोल के पुरा में आयोजित की गतिविधि



मुरैना - अम्बाह विकासखंड के ग्राम पंचायत गोठ के रथोल के पुरा पर चाइल्ड लाइन मुरैना 1098 ने किशोर, किशोरियों, गर्भवती महिलाओं के साथ पोषण माह को लेकर कार्यकम का आयोजन किया जिसमें आशा सुपरवाइजर सीमा शर्मा, एएनएम प्रमिला राठौर, मिथलेश जैन, आशा कार्यकता गोठ केता तोमर,आशा कार्यकर्ता रानपुर शुशीला, श्यामपुरखुद मिथलेश, रथोल के पुरा रामबेटी, सहित चाइल्ड लाइन टीम काउंसलर सुमन सिंह, टीम सदस्य संजय सिंह, नितिन शिवहरे, उपस्थित रहे।


कार्यकम में किशोर, किशोरियों, गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण कराया एवं बच्चों का बजन कराकर उन्हें पोष्टिक आहार खाने में उपयोग करने की सलाह दी। एवं किसी भी मुसीबत में फसने के समय चाइल्ड लाइन 1098 पर फोन करने के बारे में बताया।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम में चाइल्ड लाइन काउंसलर सुमन सिंह ने एनीमिया के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि खून में हीमोग्लोबिन की जब एक निश्चित मात्रा कम हो जाती है तो उसे एनीमिया या खून की कमी कहते हैं। आयरन की कमी को दूर करने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र में नीली आयरन की गोली लेकर इसका सेवन जरूर करें। स्वच्छता, सेनेटरी नेपकीन का उपयोग करने, 1098 चाइल्ड लाइन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यदि कोई आसामजिक तत्व बच्चों को परेशान करता हो, या उन्हें किसी भी प्रकार की समस्यां हो तो वे इसकी जानकारी चाइल्ड लाइन नंबर 1098 पर अवश्य दें।


कार्यकम में एएनएम प्रमिला राठौर ने 25 बालक बालिकाओं व 10 गर्भवती महिलाओं को ठीक लगए एवं चाइल्ड लाइन टीम की मदद से 30 से अधिक बच्चों का बजन व लंबाई कराई।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर