पोषण माह अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता संपन्न
चित्रकला द्वारा बच्चों ने प्रदर्शित किया संतुलित पोषण आहार
मुरैना/ धरती संस्था मुरैना द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन 1098 ने पोषण माह अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल सुभाष नगर मुरैना में संपूर्ण पोषण विषय आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें 30 बालक-बालिकाओं ने भाग लेकर चित्रों के माध्यम से संतुलित पोषण आहार को प्रदर्शित किया। प्रतियोगिता उपरांत बच्चों को पुरस्कार वितरण हेतु समारोह आयोजित किया गया जिसमें जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री अमित जैन मुख्य रूप से उपस्थित थे इनके अलावा धरती संस्था के संचालक श्री देवेंद्र सिंह भदोरिया, सनातन ब्रह्म विद्यालय समिति के सचिव श्री मुकेश जाटव व विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती रेनू राजोरिया श्रीमती शैलेश डण्डोतिया तथा चाइल्ड लाइन टीम सदस्य संदीप सेंगर, आदित्य भदोरिया, शायरा खांन उपस्थित थी । कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को श्री अमित जैन द्वारा कहा गया कि जब तक बच्चे स्वाद के लिए बाजार की चीजों को खाते रहेंगे तब तक उनका स्वस्थ रहना मुश्किल है हम सबको घर में बनाई हुई वस्तुओं का अधिक से अधिक इस्तेमाल करना चाहिए। हमें अपने भोजन में विटामिंस, प्रोटीन कार्बोहाइड्रेट, वसा, आदि पोषक तत्व से भरपूर वस्तुओं को अपनी दिनचर्या के खानपान में शामिल करना चाहिए । इस अवसर पर धरती संस्था के संचालक श्री देवेन्द्र भदोरिया द्वारा बच्चों को चाइल्ड लाइन 1098 के बारे में विस्तार से समझाया गया तथा उन्हें कहा गया कि बच्चे किसी भी मुसीबत, परेशानी या समस्या में घिरते हैं , या उन्हें कोई तंग करता है या आसपास किसी भी बच्चे के साथ कोई अप्रिय घटना घट रही है तो आप इसकी सूचना तुरंत 1098 पर दे सकते हैं इस अवसर पर पोषण से संबंधित बच्चों को समझाइश देते हुए भदोरिया जी ने कहा कि पुराने समय पर हमारे घरों में आज के समय जो चीजें बड़ी-बड़ी कंपनियों द्वारा थैलियों में पैक करके हमें दी जा रही हैं जिससे हमारा स्वास्थ्य खराब होता है वह सब हमारे घरों में स्वयं बनाई जाती थी और उनका उपयोग हम लोग करते थे और स्वस्थ भी रहते थे प्रतियोगिता में प्रथम विजयी प्रतिभागी निशा माहौर द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली अनामिका राठौर एवं तृतीय स्थान पर रही हेमलता सिंह तथा लक्ष्मी राठौर, कृष्णा राजोरिया को सांत्वना पुरस्कार से उपस्थित अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।