प्रधानमंत्री फसल बीमा की राशि पाकर बेहद प्रफुल्लित है बिजेन्द्र शर्मा
डी. डी. शक्यवार/
मुरैना 18 सितम्बर 2020/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा शुक्रवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत खरीफ 2019 की फसल बीमा दावा राशि का प्रदेश के 22 लाख किसानों को लगभग 4 हजार 688 करोड़ रूपए की बीमा दावा राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से हस्तांतरित की गई। इसी क्रम में मुरैना जिले के टाउनहाॅल में आयोजित कार्यक्रम में मुरैना तहसील के ग्राम गंजराम पुर निवासी कृषक श्री बिजेन्द्र शर्मा के बैंक खाते में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत खरीफ वर्ष 2019 की फसल क्षति की 1 हजार 969 रूपए की बीमा दावा राशि अंतरित की गई। श्री शर्मा ने बताया कि मैंने एक बीघा खेत में तिल की बुवाई की थी, किन्तु वर्षा अधिक होने से तिल पूरी तरह से चैपट हो चुकी है। किन्तु बोबाई के बाद ही मैंने तिल का बीमा करा लिया था। जिससे आज मुझे बीमा की राशि मिली है। जिससे श्री बिजेन्द्र शर्मा बेहद प्रफुल्लित है।
श्री शर्मा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत मिली इस राशि से बेहद खुश हैं एवं कहते हैं कि संकट की घड़ी में सरकार किसानों के साथ है। वे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत मिली बीमा दावा राशि के लिए सरकार का आभार व्यक्त करते है।
क्र. 211/08/हितग्राही मोबा. 8827709840
डी.डी.शाक्यवार