प्रसिद्ध वामपंथी नेता बहादुर सिंह धाकड़ की स्मृति में संकल्प सभा क्षेत्र के जाने-माने दिग्गज नेता करेंगे भागीदारी
कैलारस/ प्रदेश के जाने-माने वामपंथी नेता बहादुर सिंह धाकड़ की स्मृति में विशाल संकल्प सभा का आयोजन 18 सितंबर को पुरानी सब्जी मंडी पर किया गया है। इस सभा में अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव बादल सरोज, माकपा राज्य सचिव जसविंदर सिंह, समाजवादी नेता पूर्व विधायक बाबू सूबेदार सिंह, विधायक बैजनाथ कुशवाहा, दलित शोषण मुक्ति मंच के प्रांतीय संयोजक जेके पिप्पल, जनवादी महिला समिति की सुमन शर्मा, किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक तिवारी, माकपा जिला सचिव गयाराम सिंह धाकड़ प्रमुख रूप से संबोधित करेंगे। संकल्प सभा में खेती बचाओ, व्यापार बचाओ, देश बचाओ के नारे के साथ सरकार के कृषि विरोधी तीनों कानूनों का पुरजोर विरोध किया जाएगा। बिजली के निजीकरण सहित, शक्कर मिल, दुकानदारों का पुनर्वास, मजदूरों के लिए खाद्यान्न, नगद धनराशि उपलब्ध कराने जैसी मांगे उठाई जाएंगी और संघर्ष का संकल्प लिया जाएगा।