सहरिया जनजाति के लोंगो से जीवन संपर्क बनायें - जिला सीईओ 


मुरैना जिले में 8 सहरिया परिवारों को वनाधिकार हक प्रमाण-पत्र वितरित 


मुरैना 19 सितम्बर 2020/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तरूण भटनागर ने कहा कि प्रदेश सरकार सहरिया जनजाति लोंगो के लिये कृत संकल्पित है। उन्हें हर हाल में खुश देखना चाहती है। इसके लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश के 22 हजार सहरिया परिवारों को शनिवार को वनाधिकार हक प्रमाणपत्र (पट्टे) वितरित किये गये है। जिसमें मुरैना जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट सभागार में 8 सहरिया परिवारों को वनाधिकार हक प्रमाणपत्र जिला सीईओ द्वारा प्रदान किये गये है। इस अवसर पर ट्रायवल, वन विभाग के प्रभारी अधिकारी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। 


 जिला सीईओ श्री तरूण भटनागर ने कहा कि प्रदेश के साथ-साथ आज मुरैना जिले में भी सहरिया परिवारों को पट्टे प्रदान किये गये है। अब इन परिवारों को इन पट्टो पर खेती करना है। इसलिये खेती की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुये सिंचाई के संसाधन भी करने होंगे। इसके लिये कुआ, तालाव जैसे आदि स्त्रोत स्वीकृत कर लाभान्वित कराया जावेगा। उन्होंने कहा कि सहरिया जनजगत समुदाय के सदस्य है। उनके जीवन जंगल पर निर्धारित है। उनको जो जमीन दी जा रही है, वह उनका अधिकार रहेगा। वन क्षेत्र में रहना है, वन संपदा पर आश्रित थे। वन से जो भी प्राप्त होता है, उस पर निर्भर रहते है। जंगल पर पशु चाराना, औषधी, महुआ, शहद इकट्ठा कर अपनी जीविको को उपार्जन करते है। जंगल का विस्तार विद्यार्थी समुदाय के लोग कर रहे थे। सहरिया जनजाति के लोंगो को ट्रायवल विभाग को इतना ही नहीं उन्हें छात्रवृत्ति जैसी सुविधायें प्रदान करना ही सीमित नहीं है। इसके साथ यह भी सोचना है कि उन्हें विभिन्न विभागों द्वारा संचालित प्रदेश की कल्याणकारी योजनाआंे से भी लाभान्वित कराना है। इसके साथ ही उन्होंने ट्रायवल विभाग को यह भी निर्देश दिये कि सहरिया परिवारों को पीएचई विभाग के माध्यम से स्वच्छ पेयजल, स्वास्थ्य विभाग से समुचित स्वास्थ्य प्रबंधन एवं सामाजिक न्याय विभाग से सामाजिक सुरक्षा पेंशन जैसी योजनाओं से लाभान्वित किया जाये। उन्हें किसी भी योजना से वंचित नहीं रखा जाये। उनकी देखभाल, योजनाओं का लाभ दिलाना हम सभी की जिम्मेदारी है। सहरिया जनजाति के लोंगो से ट्रायवल विभाग का जीवन संपर्क होना चाहिये।  


 जिला सीईओ श्री तरूण भटनागर ने कहा कि मुरैना जिले में 1193 तालाव, अर्वन डैम बनाये गये है, इससे पानी रूकेगा और लोंगो को रोजगार से संसाधन मिलेंगे। उन्होंने कहा कि सहरिया परिवारों को आवास मिले, जो छूट गये है, उनका सूची में नाम चयनित हो। इसके साथ ही उनको जीविको उपार्जन के लिये जनजाति की महिलाओं का समूह बनाकर मुर्गी, बकरी जैसे पालन से जोड़ा जावे। इस अवसर पर उन्होंने पहाडगढ़ विकासखण्ड के ग्राम खड़रिया पुरा के सीताराम, सोवरन, श्रीमती मीरा, शिवचरन, रामनिवास, महाराज सिंह, बनवारी और श्रीपति को वनाधिकार हक प्रमाण-पत्र प्रदान किये। इसके बाद प्रदेश स्तर से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के संबोधन को एलईडी के माध्यम से सुना एवं देखा गया।


स्व-सहायता समूहों को आज मुख्यमंत्री द्वारा लाइव कार्यक्रम के माध्यम से लाभान्वित किया जाएगा  


मुरैना 19 सितम्बर 2020/ प्रदेश के स्व-सहायता समूहों को 20 सितम्बर को लाभान्वित किया जाएगा। इन्हें सशक्तीकरण के लिए करीब 150 करोड़ रूपए की राशि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा एक क्लिक से प्रदान की जाएगी। जिला स्तरीय कार्यक्रम टाउनहाॅल मुरैना में संपन्न होगा। 


औषधीय एवं सुगंधीय पौधों की व्यवसायिक खेती एवं प्रक्रियाकरण पर वेबिनार (आॅन-लाइन प्रशिक्षण) 


मुरैना 19 सितम्बर 2020/ उद्यमिता विकास केन्द्र म.प्र. (सेडमैप) भोपाल द्वारा आत्म निर्भर मध्यप्रदेश की दिशा में व किसानों की आय दुगना करने की ओर एक कदम, औषधीय एवं सुगंधीय पौधों की व्यवसायिक खेती एवं प्रक्रियाकरण पर आधारित आॅनलाइन वेबिनार 28 सितंबर से 30 सितम्बर 2020 तक तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न बहुमूल्य औषधीय पौधें - अश्वगंधा, सर्पगंधा, शतावर, सफेद मूसली, गिलोय, तुलसी, मोरिंगा, कोंच, पपीता आदि व सुगंधीय पौधें - लेमन ग्रास, पामारोजा, सिट्रोनेला, मेन्था, खस आदि की कृषि तकनीक, प्राथमिक प्रसंस्कण एवं इन पर आधारित उद्योग और इनके बीजों, प्लाटिंग मटेरियल के प्राप्ति स्थलों तथा मार्केटिंग हेतु संभावित बाजार की जानकारी दी जावेगी। इसके अतिरिक्त होम हर्बल गार्डन स्थापना व घरेलू जड़ी बूटियों के गुणों एवं उपचार आदि के संबंध में विस्तिृत रूप से जानकारी प्रदाय की जावेगी। 


उच्च शिक्षा प्राप्त ऐसे युवक भी जो अभी तक खेती किसानी के कार्य को केवल कम पढ़े-लिखे लोगों का व्यवसाय मानते थे, औषधीय एवं सुगंधीय पौधों की खेती अपनाकर गौरवान्वित महसूस करने लगे है। वर्तमान समय में औषधीय एवं सुगंधीय पौधों की खेती करने की संभावनाये अधिक है क्योकि भारत की जलवायु में इन पौधों का उत्पादन आसानी से किया जा सकता है। 


इस वेबिनार में किसान मोबाइल 8839678782 पर अथवा सेडमैप के जिला कार्यालय में अपना पंजीयन करवा सकते है। पंजीयन कराने की अंतिम तिथि 29 सितंबर 2020 नियत है। इस कार्यक्रम की जानकारी सेडमैप के जिला समन्वयक शिवप्रेम दोहरे द्वारा दी गयी।   


जिन अधिकारियों, कर्मचारियों के स्थानांतरण हो चुके है वे कलेक्टर की बिना अनुमति के कार्य मुक्त न करें 


मुरैना 19 सितम्बर 2020/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उप निर्वाचन 2020 की घोषणा अतिशीघ्र की जाना संभावित है। उप निर्वाचन 2020 मुरैना जिले की 5 विधानसभा क्षेत्र में संपन्न कराना है। उप निर्वाचन 2020 संपन्न कराने के लिये मतदान दलों के लिये आयोग के निर्देशानुसार लगभग 5 हजार कर्मियों की कमी है। जिन पूर्ति हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने आयुक्त चंबल संभाग से मांग की है। इस संबंध में जिले से कई अधिकारी, कर्मचारियों के स्थान्तरण हुये है उन्हें बिना कलेक्टर की अनुमति के कोई भी जिलाधिकारी कार्य मुक्त न करें। इससे मतदान दल गठन की कार्रवाही प्रभावित हो सकती है। कलेक्टर ने सभी अधिकारी, कर्मचारियों को जिले से बाहर बिना कार्यालय की अनुमति के कार्यमुक्त न हो। यदि कोई दूसरे जिले से अधिकारी, कर्मचारी स्थान्तरण होकर इस जिले में आया है तो उसकी जानकारी निर्वाचन कार्यालय को तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 


आज विद्युत बंद रहेगी 


मुरैना 19 सितम्बर 2020/ मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लि. के उपमहाप्रबंधक ने बताया कि 132 केव्ही सब-स्टेशन पर मेन्टेनेशन का कार्य कराये जाने के कारण 20 सितम्बर को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक 33 केव्ही जींगनी, 33 केव्ही देवरी, 33 केव्ही शिकारपुर, 33 केव्ही एम.एस., 33 केव्ही मुरैना, 33 केव्ही मयूरवन, 33 केव्ही महाराजपुर एवं 33 केव्ही मण्डी फीडरों से संबंधित उपभोक्ताओं की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। 


चंबल संभाग में खरीफ फसलों के दौरान 36 हजार 354 क्विंटल बीजों का वितरण 


मुरैना 19 सितम्बर 2020/ चंबल संभाग के मुरैना, भिण्ड और श्योपुर जिले में चालू खरीफ फसल अभियान के दौरान किसानों को 38 हजार 150 क्विंटल विभिन्न फसलों का बीज वितरण का लक्ष्य रखा गया है। लक्ष्य की तुलना में पिछले दिनों तक 37 हजार 120 क्विंटल बीजों का भण्डारण कर 36 हजार 354 क्विंटल बीज वितरण किया गया है।     


 चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आरके मिश्रा ने किसाल कल्याण तथा कृषि विकास के हवाले से बताया कि किसानांे को किसी भी स्थिति में बीज प्राप्त करने में कोई दिक्कत नहीं आना चाहिये। उन्हें अच्छी गुणवत्ता का बीज आसानी से प्राप्त हो जाये, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जायेे। बैठक के दौरान बताया गया कि 10 सहकारी संस्थाओं से भी बीज वितरण किया जा रहा है। 


 कमिश्नर ने बताया गया कि चंबल संभाग के मुरैना जिले में 16 हजार 50 क्विंटल की तुलना में 16 हजार 326 क्विंटल बीज का भण्डारण कर 15 हजार 810 क्विंटल बीज का वितरण किसानों को पिछले दिनों तक किया गया है। इसी तरह भिण्ड जिले में 8 हजार क्विंटल बीज वितरण लक्ष्य की तुलना मंे 8 हजार 285 क्विंटल बीज का भण्डारण कर 8 हजार 35 क्विंटल बीज का वितरण किया गया है। श्योपुर जिले में 14 हजार 100 क्विंटल बीज वितरण लक्ष्य की तुलना में 12 हजार 509 क्विंटल बीज का भण्डारण कर 12 हजार 509 क्ंिवटल बीज का वितरण किया गया है। 


 संभाग के तीनों जिलों मंे 6 हजार 770 क्विंटल धान, 1 हजार 30 क्विंटल ज्वार, 246 क्विंटल मक्का, 7 हजार 740 क्विंटल बाजरा, 698 क्विंटल अरहर, 445 क्विंटल मूंग, 143 क्विंटल उड़द, 844 क्विंटल तिल, 239 क्विंटल मूंगफली, 7 हजार 330 क्विंटल सोयाबीन और 1 हजार 850 क्विंटल ग्वार का बीज वितरण किया गया है। 


285 बीज के नमूने लिये गये 


मुरैना 19 सितम्बर 2020/किसानों को अच्छी गुणवत्ता, उचित मानक का बीज मिले, इसके लिये किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा हर संभव प्रयास किये गये है। इसके बावजूद भी विभाग द्वारा बीजों की गुणवत्ता नियंत्रण को बनाये रखने के लिये विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों के दल गठित किये गये है, जो विभिन्न बीज विक्रेता संस्थाओं के यहां से बीजों के नमूने लेकर जांच हेतु प्रयोग शाला को भेजे जा रहे है।  


 पिछले जुलाई, अगस्त में चंबल संभाग के तीनों जिलों से 285 बीजों के नमूने लेकर जांच के लिये प्रयोग शाला को भेजे है। इनमें से 274 के परिणाम आ चुके है, इनमें से 272 बीजांे के परिणाम मानक स्तर के प्राप्त हुये है। 2 के नमूने अमानक स्तर के पाये गये है।   


 मुरैना जिले से 125 बीजों के नमूने जांच हेतु लिये गये थे, इनमें से सभी 125 बीजों के जांच उपरान्त परिणाम मानक स्तर के प्राप्त हुये है। भिण्ड जिले में 91 बीजों के नमूने लिये गये थे, इनमें से 91 परिणाम प्राप्त हुये है, इनमें से 2 अमानक स्तर के पाये गये है। श्योपुर जिले में 69 बीजों के नमूने जांच हेतु लिये गये, जिनमें से 58 नमूनों के परिणाम मानक स्तर के प्राप्त हुये है। 


सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को लंबित रखने के आरोप में जनपद पंचायत गोहद के सीईओ पाठक को दिया नोटिस 


मुरैना 19 सितम्बर 2020/ लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक में भिण्ड कलेक्टर द्वारा हेल्पलाइन की शिकायतों का त्वरित निराकरण के निर्देश देने के बाद भी जनपद पंचायत गोहद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नवल किशोर पाठक द्वारा सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का समय-सीमा में निराकरण नहीं करने तथा शिकायतों को अपने पास लंबित रखने के आरोप में चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आरके मिश्रा ने जनपद पंचायत सीईओ नवल किशोर पाठक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर