सरायछौला थाना पुलिस ने दबोचा मिल्क कैक का अवैध सप्लायर
मुरैना/ जिले में इन दिनों उप विधानसभा चुनावों के मद्दे नजर रखते हुए पुलिस द्वारा फरारी बदमाशों, चोरों, माफियाओं असमाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया एवं अति पुलिस अधीक्षक डॉ. हंशराज सिंह, व नगर पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह कुशवाह के निर्देशन में विशेष धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस थाना सरायछौला के द्वारा 7 पैकेट मिल्क केक कीमत करीब 14000/- अवैध रूप से परिवहन करते पकडे गये। उक्त कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी उ.नि. जयपाल सिंह गुर्जर ,प्र.आर. भारत सिह, आर. मुरलीधर, आर. जितेन्द सिह, आर. हरेन्द्र सिह, आर.योगेन्द्र सिह, आर.भूरी सिह, आर.शैलेश, आर.स्वतंत्र प्रताप, आर.रामराज की सराहनीय भूमिका रही है।