सटोरिया को न्यायालय ने किया दण्डित’
मुरैना। मीडिया सेल प्रभारी (अभियोजन) डाॅ. रश्मि वैभव शर्मा ने घटना के बारे में बताया कि, दिनांक 08.09.2020 को थाना कोतवाली के प्र.आर. किशन सिंह ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तस्दीक कर आमपुरा मुरैना से आरोपी अजय जाटव पुत्र नत्थी जाटव को सट्टा खिलाते पकड़ा था। उक्त व्यक्ति की तलाशी लेने पर सट्टा पर्ची, एक डोट पेन्सिल व 540 रूपये मिले। आरोपी का कृत्य धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत दण्डनीय होने से उक्त सामान व पैसे को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। थाना वापस आकर अपराध पंजीबद्ध कर चालान मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी (सीजेएम) न्यायालय में पेश किया। जहां पर सुनवाई के दौरान न्यायालय ने आरोपी को दोषसिद्ध कर, न्यायालय उठने तक की सजा एवं 1000/- रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया। प्रकरण में शासन की ओर से एडीपीओ डॉ. रश्मि वैभव शर्मा ने पक्ष रखा।