सिविल लाइन थाना पुलिस को मिली बड़ी उपलब्धि, पकड़ा अवैध शराब का जखीरा
मुरैना/ जिले में इन दिनों उप विधानसभा चुनावों के मद्दे नजर रखते हुए पुलिस द्वारा फरारी बदमाशों, चोरों, माफियाओं असमाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया एवं अति पुलिस अधीक्षक डॉ. हंशराज सिंह, व नगर पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह कुशवाह के निर्देशन में विशेष धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. इसी कृम में आज मुखबिर की सूचना के अनुसार थाना सिविल लाइन्स के द्वारा अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री मय एक क्यूड़ गाडी नंबर HR52E5051 मय 07 पेटी अंग्रेजी शराब व 50 लीटर ओपी अवैध शराब पैकिंग मशीन जप्त कर 03 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों, आरोपी राहुल गौड पुत्र माताप्रदास गौड़ निवासी गडोरापुरा, आरोपी गौरव उपाध्याय पुत्र पप्पु निवासी पलिया कालोनी मुरैना, राहुल गुर्जर पुत्र रामू उर्फ रामलाल निवासी रुअर मैना बसई को गिरफ्तार किया।उक्त कार्यवाही दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक विनय यादव, उनि. मेघा सोनी, सउनि इन्द्रदेव पाण्डेय, आर. कमल किशोर, आर. शिवप्रताप सिंह, आर. अवनीश शर्मा, आर. मुनेन्द्र सिंह, आर.गजेन्द्र, आर.संजय गुर्जर, आर.रामकिशन, आर. जितेन्द्र की अहम भूमिका रही हैं।