सिविल लाइन थाना पुलिस ने दबोचे तीन स्थाई वारंटी व फरारी बदमाश



मुरैना/ जिले में इन दिनों उप विधानसभा चुनावों के मद्दे नजर रखते हुए पुलिस द्वारा फरारी बदमाशों, चोरों, माफियाओं असमाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया एवं अति पुलिस अधीक्षक डॉ. हंशराज सिंह, व नगर पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह कुशवाह के निर्देशन में विशेष धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में आज मुखबिर की सूचना के अनुसार पुलिस थाना सिविल लाइन के द्वारा 03 स्थाई वारंटी व 12 वर्ष से फरार 5000/- रुपये का एक ईनामी को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार आरोपियों में प्रकरण क्रमांक 274/17 मे स्थाई वारंटी आरोपी सतेन्द्र सिंह पुत्र रामसेवक सिकरवार नि.पंचम पुरा थाना जोश हालत टेवस बैर्यिल एबी रोड मुरैना, प्रकरण क्रमांक 452/13 मे स्थाई वारंटी आरोपी भूरा पुत्र मेश जाटव नि.उत्तम पुरा मुरैना,  प्र.क्र.569/07 मे स्थाई वारंटी आरोपी अनार सिंह पुत्र रामनारायण किरार नि.ग्राम मुगावली मुरैना, अप.क्र.462/04 मे 12 बर्ष से फरार 5000 रुपये का ईनामी आरोपी मुकेश पुत्र रामवीर सिकरवार नि.शिवनगर मुरैना को गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक विनय यादव, उनि.मेघा सोनी, उनि अहिबरन सिंह, आर. पंचम सिंह, आर. शिवप्रताप सिंह, आर. अवनीश शर्मा , आर. मुनेन्द्र सिंह, आर. गजेन्द्र आर. संजय गुर्जर, आर.हाकिम सिंह, आर.रामकिश , आर. लाल सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर