थाना कैलारस किया सनसनीखेज अंधे कत्ल का खुलासा, 10,000 रुपये का इऩामी हत्या का आरोपी गिरफ्तार
मुरैना- कैलारस/ विगत दिवस थाना कैलारस क्षेत्र के जयराम पुरा गांव के बाजरा के खेत में एक महिला का शव अर्ध नग्न अवस्था में मिला था जिसके सिर पर चोटो के निशान साफ दिखाई दे रहे थे । महिला का शव अर्ध नग्न अवस्था में मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी । उक्त हत्या की वारदात को गंभीरता से लेते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अनुराग सुजानियां एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री हंसराज सिहं द्वारा घटना स्थन का निरीक्षण किया जाकर, श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में एक टीम गठित कर बारदात का खुलासा शीध्र अति शीध्र करने हेतु श्रीमान एसडीओपी महोदय कैलारस श्री शशिभूषण सिंह रधुवंशी तथा थाना प्रभारी कैलारस को निर्देशित किया गया साथ ही अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी पर रूपये 10,000 का इनाम भी घोषित किया गया था । उक्त घटना पर थाना कैलारस में अप.क्र. 356/20 धारा 302 भादवि का पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया था । प्रकरण मे काफी सतर्कता से पतारसी की गई इसीक्रम में ग्राम खेडाकला के सलमान मुसलमान द्वारा घटना में ग्राम खेडाकला के तीन अन्य लोगो के द्वारा घटना घटित करने की जानकारी दी जिसके आधार पर पतारसी की गई सलमान द्वारा दी गई जानकारी असत्य पायी गई इस क्रम मे म्रतिका के गले से छीने गये मंगलसूत्र की जानकारी प्राप्त होने जाँच पर सलमान पर शक होने से पूछताछ पर सलमान द्वारा अपराध को स्वीकारते हुये घटना क्रम की पूर्ण जानकारी दी जिससे म्रतिका के गले से छीना गया मंगलसूत्र घटना के समय पहने कपडे तथा घटना में प्रयुक्त हसिया तथा लाठी जप्त की गई। इस जघन्य एवं सनसनीखेज घटना के खुलासा में थाना प्रभारी कैलारस निरी. प्रवीण सिंह चौहान, उनि अविनाश सिहं राठौड, उनि सौरभ तोमर, उनि राहुल उपाध्याय, उनि. रेखा मिश्रा ,आर.965 सुरेश कुशवाह आर. 705 शिवकुमार जाट, आर. 454 वीरपाल जाट ,आर. 682 अटल शर्मा , आर. 852 राकेश कुशवाह , आर. 346 अरमान शाह, आर. 895 रिन्कू धाकड, आर. 961 श्यामवीर सिहं तथा आर चा. 1378 शाकिर,आर 486 विष्णु शर्मा,आर 337 सुरेन्द्र कुशवाह की सरहनीय भूमिका रही है।