संदेश

अक्तूबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बसपा प्रत्याशी रामप्रकाश राजोरिया ने किया जनसंपर्क

चित्र
मुरैना। मुरैना विधानसभा के बसपा प्रत्याशी पूर्व शिक्षक रामप्रकाश राजोरिया ने आज शहर के विभिन्न वार्डों में जन संपर्क किया। श्री राजोरिया ने सुबह से ही राठौर कॉलोनी, महावीर पुरा में जनसंपर्क कर वोट मांगे। उनके साथ बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। 

सुमावली विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अजब सिंह के समर्थन में पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने आमसभा संबोधित की

चित्र
मुरैना। सुमाबली विधानसभा में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं लहार विधायक माननीय डॉ.गोविन्द सिंह व पूर्व मंत्री एवं बाडी विधायक गिर्राज सिंह परमार मलिन्गा और पूर्व मंत्री उत्तरप्रदेश सरकार ब्रजेंद्र प्रताप सिंह (माधोगढ़) व बरिष्ट कांग्रेस नेता वृंदावन सिंह सिकरवार द्वारा सुमावली विधानसभा मेें कॉंग्रेस प्रत्याशी अजब सिंह कुशवाह के समर्थन में ग्राम गलेथा, खंडोली, तुस्सिपुरा, बेरारा, में सभाएँ की। सभा को संबोधित करते हुए गोविंद सिंह ने कहाँ कि भाजपा ने जनता के साथ धोका किया है, कांग्रेस सरकार को गिराया और विधायकों को करोड़ों रुपए देकर उन्हे खरीदा है यह लोकतंत्र की हत्या है आज विधानसभा चुनाव की हालात बने हैं किसकी जिम्मेदार भाजपा है। आने वाली 3 तरीक को हमारे प्रत्याशी अजब सिंह कुशवाह को भारी मतों से विजय बनाकर भोपाल भेजे जिससे कमलनाथ सरकार बन सके। किसानों का कर्जा माफ होगा, विजली भी पूरी मिलेगी, शुद्ध के खिलाफ युद्ध भी द्वारा शुरू होगा। अवसर पर  कांग्रेस के प्रत्याशी सहित जिले के पदाधिकारी  ब्लॉक अध्यक्ष राकेश सिंह परमाार गोसपुर सहित कार्यकर्ता मौजूद थे। 

 थाना दिमनी थाना दिमनी पुलिस द्वारा 10 साल पुराना स्थायी वारण्टी गिरफ्तार

चित्र
मुरैना। पुलिस अधीक्षक महोदय मुरैना श्री अनुराग सुजानिया व्दारा मुरैना जिले में स्थायी वारण्टियों के बिरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान अतरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री हंसराज सिंह व श्रीमान डीएसपी मुख्यालय श्री अनिल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना दिमनी पुलिस ने लम्बे समय से प्रकरण क्र. 1479/11 के फरार स्थायी वारण्टी दिनेश शर्मा पुत्र श्याम लाल शर्मा उम्र 40 साल निवासी ग्राम को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक शुदा आरोपी 29-10-2020 को पाय का पुरा पुलिया पर घेराबन्दी कर गिरफ्तार किया। गिरफ्तार को आज माननीय न्यायालय, अम्बाह पेश किया जावेगा। उक्त स्थायी वारण्टी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी जितेन्द्र नगाइच, उप.निरी. शैलेन्द्र शर्मा, आर. 334 सीताराम, आर 908 विक्रम सिंह की विशेष भुमिका रही है।

शहर को रोजगार को अवसर मिलेगी, मेडीकल कॉलेज की मिलेगी सौगात: रघुराज सिंह

चित्र
मुरैना। भाजपा ही विकास का नाम है, सरकार में आते ही मुरैना के लिए मुख्यमंत्री ने विकास के रास्ते खोल दिए। यहां हमारी प्राथमिकता रोजगार के अवसर पैदा करने की है। इसके साथ ही यहां मेडीकल कॉलेज खोला खुलवाएंगे। यह बात भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह कंषाना ने गुरुवार को शहर के दत्तपुरा, सब्जी मंडी क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान यह बात कही। रघुराज सिंह कंषाना ने कहा कि मुरैना में मेडीकल कॉलेज खुलने से यह एज्युकेशन हब के रूप में विकसित होगा। जहां बाहर से छात्र पढ़ने के लिए आएंगे। जिससे कई तरह के रोजगार खड़े होंगे। उन्होंने कहा कि एक विद्यार्थी औसतन खाने पर ही 3 हजार रुपए खर्च हर महीने करता है। इसके अलावा कॉलेज खुलने से स्वास्थ्य सेवाओं में इजाफा होगा। मुरैना के लोगों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने सब्जी विक्रेताओं से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार आपके लिए कई योजनाएं बना रहीं है। जिनका सीधा लाभ होगा। सरकार ने मजदूर, हम्माल तक के लिए योजनाएं बनाईं है जिनका लाभ आज उन्हें मिल रहा है। आगे भी गरीबों के हित में योजनाओं का विस्तार किया जाएगा। उन्होंने संबल योजना का उदाहरण दे...

चेतन मावई ने मुरैना विधानसभा प्रत्याशी राकेश मावई के लिए मांगे वोट

चित्र
मुरैना। मुरैना विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राकेश मावई के समर्थन में चेतन मावई ने बुधवार की शाम मुरैना नगर निगम वार्ड क्रमांक.19 में जनसंपर्क किया। इस अवसर पर वार्ड निवासियों ने उन्हे फूल मालाओं से स्वागत किया। उनके साथ कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। 

बसपा प्रत्याशी रामप्रकाश राजोरिया ने किया जन संपर्क

चित्र
मुरैना। विधानसभा के बसपा प्रत्याशी रामप्रकाश राजोरिया ने आज शहर के सिद्ध नगर राठौर कॉलोनी सहित कई जगह जनसंपर्क किया इस अवसर पर उनके साथ पार्टी के कार्यकर्ता वह पदाधिकारी मौजूद थे श्री राजोरिया का जनसंपर्क के दौरान वार्ड में निवासियों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया वही कई जगह फलो से तोला गया इस अवसर पर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी प्रत्याशी रामप्रकाश राजोरिया ने कहा की जनता इस बार मुझे अपना आशीर्वाद प्रदान करती है तो मैं विकास में कोई कमी नहीं आने दूंगा चाहे वह सड़क की हो नाली हो बिजली हो पानी हो सहित मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करने की पूरी कोशिश करूंगा मैं आपसे वादा करता हूं विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को शराब विजई बनाएंगे तो मैं विकास की गंगा बहा दूंगा। स्वागत करने वालों में राठौर समाज के जिला अध्यक्ष संजय राठौर विद्याराम राठौड़ राम प्रकाश राठौड़ धनीराम राठौर, रामरतन राठौर अजय राठौर पवन राठौड़ सोने राम राठौर प्रमोद राठौड़ मौजूद थे साथ ही सभी राठौर समाज के लोगों ने हाथ उठाकर आश्वासन दिया की हम सभी बहुजन समाज पार्टी को विजयी बनाएंगे। 

यह विकास करने वाली भाजपा की सरकार को स्थायित्व देने का चुनाव हैः नरेंद्रसिंह

चित्र
केंद्रीय मंत्री ने मुरैना और अंबाह की जनसभाओं में कहा- कांग्रेस डूबता हुआ जहाज दशहरा मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए  मुरैना। प्रदेश में 28 विधानसभाओं में हो रहे उपचुनाव मुख्यमंत्री या सरकार बनाने के लिए नहीं हैं। ये चुनाव एक विकासशील, संवेदनशील, गांव, गरीब और किसानों के लिए समर्पित सरकार और उसके मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को स्थायित्व देने के लिए हैं। यह बात केन्द्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास, पंचायती राज मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने सोमवार को मुरैना विधानसभा के रिठौरा एवं परीक्षा में जनसभाओं दशहरा मिलन समारोह को संबोधित करते हुए कही। मध्यप्रदेश में विकास भाजपा सरकार की ही देन  राम वन गए और श्री राम बनकर वापस लौटे  केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि राम वन गए और श्री राम बनकर वापस लौटे हमारी संस्कृति में त्याग तपस्या और बलिदान की पूजा होती है दशहरा असत्य पर सत्य की जीत का दिन है व्यक्ति के कर्म ही अनुभव महान बनाते हैं हमारे यहां कृतित्व और व्यक्तित्व से व्यक्ति का निर्माण होता है व्यक्ति नहीं उसके द्वारा किए गए पुण्य कर्मों की पूजा होती है  केन...

बीएलओ का कार्य ठीक से न करने पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की सेवा समाप्त 

चित्र
मुरैना 26 अक्टूबर 2020/ विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के लिये मुरैना विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र क्रमांक 4 पर बीएलओ के रूप में आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 21 की श्रीमती प्रसून राठौर को नियुक्त किया गया था। किन्तु बीएलओ द्वारा 23 अक्टूबर तक चुनाव संबंधी कार्य में कोई सामग्री प्राप्त नहीं की। जिसमें निर्वाचन कार्य से संबंधित मतदाता पर्ची, मतदाता रजिस्टर आदि सामग्री प्राप्त करनी थी। परियोजना अधिकारी द्वारा 24 अक्टूबर को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती राठौर से दूरभाष पर चर्चा की, कि चुनाव जैसे कार्य में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने सामग्री को प्राप्त नहीं किया है। जिस पर श्रीमती राठौर द्वारा कोई संतोषजनक जबाव नहीं दिया। इस आरोप में श्रीमती राठौर को दोषी मानते हुये आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को सेवा से प्रथक किया जाता है। यह निर्देश एसडीएम मुरैना एवं रिटर्निंग आॅफीसर श्री आरएस बाकना ने दिये है।     अपर कलेक्टर ने एफएसटी, व्हीएसटी और सेक्टर आॅफीसरों को चुनाव संबंधी दिये आवश्यक निर्देश  मुरैना 26 अक्टूबर 2020/ विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 के लिये पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिये मतदान 3 नवम्...

अपमान करना कांग्रेस के संस्कार: रघुराज

चित्र
ग्रामीण क्षेत्र में रघुराज को अपार समर्थन मुरैना। मुरैना विधानसभा भाजपा प्रत्याशी रघुराज कंषाना ने रिठौरा एवं पुर पढ़ावली में जनसपंर्क करते हुए कहा कि कमलनाथ ने हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान को नंगा-भूखा कहकर उनका नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश की जनता का अपमान किया है। नंगे भूखे तो कमलनाथ थे जो किसानों के पैसे और आमजन के लिए चलाई जा रही योजनाओं को खा गए, अपमान करना तो कांग्रेस के संस्कारों में ही शामिल है। जब सिंधिया और हम सबने जनता की आवाज उठाई तो हमाको अपमानित किया गया,विकास और जनहितकारी योजनाएं बन्द करदी आमजन और विकास के लिए हमने सरकार का साथ छोड़ विधायक पद को त्याग दिया था  श्री कंषाना ने कहा कि देश के पूर्व गृह मंत्री पी चिंदबरम भी हमारी चंबल की धरती के शेरों, नौजवानों का अपमान कर रहे हैं। पी चिंदबरम् ने धारा 370 का समर्थन किया है और धारा 370 का समर्थन करके उन्होंने हमारे चंबल के नौजवान जो देश की सीमा की सुरक्षा करते हैं उनका अपमान किया है। एक तरफ धारा 370 हटाई तो पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री श्री अमित शाह को साधुवाद दे रहा था, उनका समर्थन कर रहा था, लेकिन ये...

कोतवाली पुलिस ने वारदात की नियत से घूम रहे युवक को दबोचा

चित्र
मुरैना।   पुलिस अधीक्षक मुरैना श्री अनुराग सुजानिया के कुशल मार्गदर्शन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुरैना डॉ श्री हंसराज सिंह के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस को एक सफलता प्राप्त हुई जब वारदात की नियत से अवैध रूप से लोडेड कट्टा लगाए हुए आरोपी श्यामू गुर्जर को गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मुरैना अजय चानना को सूचना प्राप्त हुई कि एक आरोपी श्यामू पुत्र सियाराम गुर्जर निवासी तुससीपुरा थाना स्टेशन रोड जिला मुरैना का होकर किसी वारदात की नियत से झंडा चौक के पास व्यस्ततम क्षेत्र में खड़ा है। सूचना पर से उप निरीक्षक प्रीति जादौन के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर भेजी गई। पुलिस टीम के द्वारा लौटा लगाए हुए आरोपी श्यामू गुर्जर को मौके पर से पकड़ा गया। आरोपी के विरुद्ध दो लूट के प्रकरणों सहित कुल 6 प्रकरण पूर्व से ही पंजीबद्ध है।आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी के अतिरिक्त उप निरीक्षक प्रीति यादव आरक्षक शिव प्रताप सिंह आरक्षक योगेंद्र सिंह आरक्षक अशोक सिंह गुर्जर आरक्षण रविंद्र सिंह आरक्षक राम किशन सिंह जादौन तथा आरक्षक कुलदीप सिंह भदोरिया की अहम भूमिका रही।

कोतवाली पुलिस ने अवैध कट्टा लेकर घूम रहे युवक को दबोचा

चित्र
मुरैना। पुलिस अधीक्षक जिला मुरैना अनुराग सुजानियाके कुशल मार्गदर्शन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुरैना डॉ हंसराज सिंह के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली पुलिस को उस समय एक अहम सफलता प्राप्त हुई जबआरोपी राजेंद्र माहोर को एक लोडेड कट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जिला मुरैना अजय चानना को विश्वस्त सूत्र सेसूचना प्राप्त हुई कि राजेंद्र माहौर नाम का युवक अवैध रूप से लोडेड कट्टा लिए हुए किसी वारदात की नियत से वेयर हाउस के पास खड़ा है इस सूचना पर से थाना प्रभारी के द्वारा उप निरीक्षक रूबी तोमर को मय फोर्स के रवाना किया गया। उप निरीक्षक रूबी तोमर के द्वारा तत्परता से न केवल आरोपी राजेंद्र माहौर पुत्र कप्तान सिंह माहौर निवासी टंकी के पास सिंगल बस्ती थाना कोतवाली जिला मुरैना को गिरफ्तार किया बल्कि उसके कब्जे से एक 315 बोर का लोडेड कट्टा भी बरामद किया। आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 1238/20 धारा 25 (1) ए आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। आरोपी से जब थाना सिटी कोतवाली में पूछताछ की गई तो आरोपी के द्वारा दिनांक 23 10 2020 को ही पीपल वाली माता के पीछे...

रधुराज को बच्चों ने पहनाई माला, वृद्ध आशीर्वाद देकर बोले-हम सब तुम्हारे साथ हैं

चित्र
भाजपा प्रत्याशी ने शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में किया सघन जनसंपर्क  मुरैना। मुरैना विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह कंषाना ने रविवार को मुरैना शहर के गोपालपुरा स्थित गायत्री कॉलोनी, बाल निकेतन रोड, चुंगी नाका रोड, गुलाब गली, एमजी मेमोरियल वाली गली, दीक्षित वाली गली में जनसंपेर्क किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से जीत का आशीर्वाद दिया । वहीं उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र चौखूटी, नाऊपुरा, गुलेंद्रा, नूराबाद, भर्रा, चौखूटी सहित एक दर्जन से अधिक गांवों में पहुंचकर बुजुर्गों के बीच पहुंचकर अपनी उपलब्धियां गिनाईं। इस दौरान बुजुर्गों ने उन्हें जीत का आशीर्वाद देते हुए कहा कि बेटा-तुम हमारे भरोसे पर चुनाव मैदान में उतरे हो तो तुम्हे पीठ नहीं दिखाएंगे देते हुए कहा कि मुरैना में भाजपा सरकार ने विकास की जो सौगातें दी हैं मेडिकल कॉलेज, रिठौरा में डिग्री कॉलेज दिया है इससे ग्रामीण क्षेत्र की बेटे,बेटियों को शिक्षा मिलेगी 15 साल में भाजपा ने जितने विकास कार्य किए हैं वो आजादी से 2003 तक नहीं हुए इसलिए हमारा वोट सिर्फ भाजपा के लिए ही है! इस दौरान रघुराज ने लोगों से भाजपा को जिताने की अपील की। इसी ...

 उप निर्वाचन में पांचों विधानसभा क्षेत्रों के 1726 मतदान केंद्रों पर उपलब्ध होगी कोविड संक्रमण से बचाव की सामग्री - कलेक्टर 

चित्र
मुरैना 24 अक्टूबर 2020/ मुरैना जिले की पांचो विधानसभा क्षेत्रों में उप चुनाव के लिए आगामी 3 नवंबर को सभी 1726 मतदान केंद्रों पर कोविड-19 की गाइड लाइन के तहत कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सामग्री वितरण केंद्र, स्ट्रांग रूम, मतगणना, वाहन व्यवस्था एवं अन्य निर्वाचन कार्य हेतु तैनात अधिकारी, कर्मचारियों के लिये कोविड-19 से बचने के लिये मास्क, सैनेटाइजर, ग्लव्स, थर्मल स्क्रीनिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी। वहीं मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को बिना लाइन के मत डालने की सुविधा मिलेगी। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर गोल घेरे बनाये जायेंगे। उन गोल घेरों पर खड़े होकर मतदान करने की सुविधा मिलेगी। (कहानी सच्ची है) (विधानसभा उपनिर्वाचन-2020)    85 वर्ष की बुजुर्ग महिला श्रीमती पार्वती ने डाक मतपत्र से मतदान कर कहा ’’घर हमायें वोट डालने की सुविधा चुनाव आयोग ने दी,’’ बड़ी मेहरबानी की  मुरैना 24 अक्टूबर 2020/ मुरैना विधानसभा क्षेत्र के नगर निगम इस्लामपुरा छीतरिया वाली गली निवासी श्रीमती पार्वती पत्नि शंकरलाल 85 साल की बुजुर्ग महिला के घर चलित मतदान दल द्वारा पूर्व में सूचना दी गई कि शनिवार को डाक मतप...

थाना चिन्नौनी पुलिस द्वारा हत्या के प्रकरण में फरार 5000/- रूपये का ईनामी आरोपी देवराज पुत्र शिवजी सिह सिकरवार उम 25 नि. ग्राम भर्रा को किया गिरफ्तार

चित्र
मुरैना।   पुलिस अधीक्षक मुरैना अनुराग सुजानिया के निर्देशन में एवं अति0 पुलिस अधीक्षक मुरैना हसराज सिंह के निर्देशन में एवं अनुविभागीय अधिकारी महोदय अनुभाग कैलारस शशिभूषण रघुवंशी के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 24/10/2020 थाना प्रभारी उप निरी जयदीप सिंह भदौरिया मय फोर्स दवारा थाना चिन्नोनी के अप. क्र. 101/2020 धारा 294,323,324,506,34 भादवि इजाफा धारा 302,307,325 भादवि में फरार आरोपी देवराज पुत्र शिवजी सिह सिकरवार उम्र 25 साल निवासी ग्राम भर्रा जिस पर श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय दवारा 5000/- रूपये का ईनाम घोषित किया गया था आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय जौरा पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चिन्नौनी उप निरी0 जयदीप सिंह भदौरिया प्र0आर0 41 नरेश सिह जादौन, आर0 644 पुष्पेन्द्र, आर 394 दिलीप का सराहनीय योगदान रहा है।

थाना चिन्नौनी पुलिस व जिला मुख्यालय टीम की संयुक्त कार्यवाही से 32 पेटी अवैध शराव काउन्टी क्लब विस्की कीमती 1,96,000/- मय आरोपी को किया गिरफ्तार

चित्र
मुरैना। पुलिस अधीक्षक महोदय मुरैना श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन में एवं श्रीमान अति। पुलिस अधीक्षक महोदय मुरैना श्री हंसराज सिंह के निर्देशन में एवं अनुविभागीय अधिकारी महोदय अनुभाग कैलारस श्री शशिभूषण रघुवंशी के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 24/10/2020 थाना प्रभारी उप निरी जयदीप सिंह भदौरिया शराब की सूचना पर से थाने से रवाना होकर गुना पुरा सेवर घाट के मंदिर के पास चम्बल नदी के किनारे पर आरोपी शेरु उर्फ लक्ष्मण पुत्र केशव परमार उम् 30 साल नि0 सेवर पाली थाना बाड़ी सदर राजस्थान के कब्जे से अंग्रेजी शराब क्वान्टी क्लब डीलक्स व्हिस्की राजस्थान निर्मित मदिरा कुल पेटी 32 जप्त की गई प्रत्येक पेटी में 48-48 क्वाटर 180 एमएल के 1536 क्वाटर थे शराव की मात्रा करीव 276 वल्क लीटर है कीमत करीब 1,96,000/- रूपये होगी। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चिन्नौनी उप निरी0 जयदीप सिंह भदौरिया, सउनि सोवरन सिंह,प्र0आर0 41 नरेश सिह जादौन, प्र0आर 290 बच्चे सिंहं आर० 644 पुष्पेन्द्र आर 316 सतेन्द्र, आर 1238 गौरव, र 1281 शिवम, आर 394 दिलीप आर 1226 मोहन, आर.1139 रूपसिह, आर.1093 नरेश सिह प्र0आर 703 गजेन्द्र सिंह ...

थाना महुआ पुलिस द्वारा स्थाई बारंटी को किया गिरफ्तार।

चित्र
मुरैना।  पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनुराग सुजानिया जी द्वारा सम्पूर्ण जिले में स्थाई बारंटियो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री हंसराज सिह जी के दिशा निर्देशन मे एंव श्रीमान एस.डी.ओ.पी. महोदय अम्बाह श्री अशोक सिह जादौन जी के कुशल मार्ग दर्शन में थाना महुआ पुलिस द्वारा आज दिनांक 24.10.20 को मुखबिर की सूचना पर से स्थाई बारंटी बकीला पुत्र लालसिहं मोगिया ( आदिवासी) उम्र 25 साल निवासी घुसगवाँ थाना दिमनी जिला मुरैना को गिर.किया गया है। उक्त स्थाई वारंटी थाना महुआ के अप. क्र. 72/08 धार 399,400,402 ताहि 11,13 एमपीडीपीके एक्ट, 25/27 आर्स एक्ट मे वर्ष 2019 से फरार चल रहा था । उक्त आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी उनि पारथ सिंह परिहार, सउनि जे.पी.शर्मा, आर.135 गिर्राज सिहं का सराहनीय योगदान रहा ।

थाना कैलारस पुलिस व्दारा अवैध 315 बोर के देशी कट्टे व मोटरसाईकिल के साथ आरोपी गिरफ्तार

चित्र
मुरैना। पुलिस अधीक्षक मुरैना अनुराग सुजानियां तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मरैना हंसराज सिंह एवं एसडीओपी कैलारस शशि भुषण रघुवंशी के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अवेध हथियारो व बदमाशो की धरपकड़ के दोरान दिनांक 23/10/20 को मुखवीर व्दारा सुचना प्राप्त हुई है एक व्यक्ति डोगर पुल नहर की पुलिया के पास काले लाल रंग की बजाज सीटी 100 मोटर साईकल लिये खड़ा है जिसका नम्बर MPO6-ML- 1250 है उस ने कत्थई चितकबरी शर्ट तथा नीली जिन्स पहनी है उस व्यक्ति मने अपनी कमर में पीछे की तरफ के अवैध कट्टा लगा रखा है सूचना पर बस स्टेण्ड कैलारस से ही राहगीर पंचान राहुल पुत्र दिलीप सिंहं कुशवाह उम 30 साल नि. टकीज गली बजरंग मार्ग कैलारस को तलब कर फोर्स डोंगरपुर नहर की पुलिया के पास पहुंचा जहां आस पास तलाश करते मुखबिर द्वारा बताये नम्बर की मोटर साईकल तथा व्यक्ति नही दिखा जिससे शासकीय वाहन को एम.एस. रोड पर ही आगे ले जाकर देखा तो मुखबिर द्वारा बताये नम्बर MP06-ML-1250 की काले रंग की मोटर साईकल मुरैना तरफ जाती दिखाई दी साथ ही शासकीय वाहन की रौशनी में मुखबिर द्वारा बताये हुलिया का व्यक्ति दिखा जिसे इशारा कर के रोकने का प्रया...

कांग्रेस भ्रम फेला रही है : भाजपा

चित्र
  मुरैना। भाजपा मुरैना विधानसभा चुनाव कार्यालय पर आज प्रेस वार्ता का आयोजन कर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ योगेशपाल गुप्ता, विधान सभा प्रभारी अभय चौधरी, इलेक्शन एजेंट एडवोकेट रविप्रात भदौरिया, चुनाव संचालक रामकुमार माहेश्वरी, संयोजक श्रीबल्लभ दंडौतिया, पार्षद संजय शर्मा, मण्डल अध्यक्ष धीरज शर्मा ,दिनेश शर्मा, एवं अनूप जैन ने सामुहिक आज प्रेसवार्ता कर कहा किअंध सावन के अंधे को हरा ही हरा दिखता है जैसे कॉंग्रेस में गुटबाजी और आपसी खींचतान है वैसे ही वह भाजपा को समझ रहे हैं भाजपा जनसेवा के भाव से कार्य करने बाली दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, कांग्रेस और बसपा प्रत्याशी के पास कोई मुद्दा नहीं है उपचुनाव में हार के डर से बौखलाई कांग्रेस अब अफवाह फैलाने पर उतर आई है। कांग्रेस के बाहरी नेता आकर यहाँ बयान दे रहे हैं कि ग्वालियर-चम्बल में कांग्रेस की मदद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर कर रहे हैं, ये भी इसी तरह की अफवाह है। लेकिन ऐसा करने से कांग्रेस का भला होने वाला नहीं है। कांग्रेस और बसपा प्रत्याशी का जनाधार नहीं है राकेश मावई कभी कार से नीचे नहीं उतरे वो खुद पारिवारिक कलह से घिरे हुए हैं दूसर...

थाना नूराबाद पुलिस व्दारा 02 वर्ष पुराने दो स्थाई वारंट तामील

चित्र
मुरैना। पुलिस अधीक्षक महोदय मुरैना श्री अनुराग सुजानिया,  अति0 पुलिस अधीक्षक मुरैना हंसराज सिंह के दिशा निर्देश एंव एसडीओपी महोदय बामौर डॉ. अरविन्द ठाकुर के मार्गदर्शन मे विधान सभा उप चुनाव वर्ष 2020 को दृष्टिगत रखते हुये चलाये जा रहे फरार स्थाई वारंटियो की गिरफ्तारी अभियान के दौरान दिनांक 24.10.2020 को थाना नूराबाद के प्र0नं0 1840/18 धारा भा.व.अ. की धारा 33(1)क. ग व व.प्रा.सं.अ.की धारा 9,51 मे वर्ष 2018 से फरार स्थाई वारंटी रिन्कू पुत्र महेन्द्र सिंह गुर्जर निवासी ग्राम जरारा व श्यामसुन्दर उर्फ बल्लू पुत्र महेन्द्र गुर्जर निवासी जरारा थाना नूराबाद को गिरफ्तार किया ।  उक्त फरार स्थाई वारंन्टियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र गोविल सउनि रामदास सिंह गुर्जर, आरक्षक 301 सुनील, आरक्षक 907 रणधीर सिंह जाट, आरक्षक 1111 अवकाश जाट आरक्षक 690 किशन सिंह की सराहनीय योगदान रहा।

विकास के लिए भाजपा को ही चुनेंगे गाँधी कॉलोनी वासियों ने एक स्वर में कहा

चित्र
जातिवाद फैलाने वालों का सपना सिर्फ विधायक बनना मुरैना- मुरैना के विकास के लिए जितनी जिम्मेदारी भाजपा की है उतनी ही हमारी है रघुराज भाई आपने मुरैना को मेडिकल कॉलेज की सौगात दिला के विकास को नया आयाम दिया है हमको पता है भाजपा सरकार ने ही मुरैना का विकास किया है अस्पताल, सीवरलाइन,नगर निगम, फ्लाई ओवर, जैसी बड़ी बड़ी सौगात दी है यदि किसी और को वोट देंगे तो मुरैना का विकास रुक जाएगा इसलिए आप निचिंत रहें हमारा वोट भाजपा को ही जाएगा, यह बात शनिवार को वार्ड 38 गाँधी कॉलोनी में जनसपंर्क कर रहे भाजपा प्रत्याशी रघुराज कंषाना से स्थानीय वासियों ने कही !   इस अवसर पर रघुराज कंषाना ने वार्ड 38 के लोगों से कहा कि में भी आपको कभी पीठ नहीं दिखाऊंगा 24 घण्टे आपकी सेवा में समर्पित रहूँगा,मुझे सभी समाज का आशीर्वाद मिल रहा है हम विकास की बात कर रहे हैं लेकिन अन्य प्रत्याशी जातिवाद फैला कर विधायक बनने का सपना देख रहे ऐसे लोगों से बच कर रहें ये स्वार्थी लोग अपने स्वार्थ के लिए समाज मे जातिवाद जहर घोल कर आपसी टकराव पैदा करना चाहते हैं जनसंपर्क के दौरान उनके साथ भाजपा नेता प्रेमकांत शर्मा, अरविंद सिकरवा...

महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को नहीं मिली जमानत

मुरैना। महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी करू सखवार की जमानत याचिका जेएमएफसी अम्बाह न्यायलय ने सुनवाई के बाद निरस्त कर दी। शासन की ओर से अदालत में एडीपीओ सोबरन सिंह माहौर ने पक्ष रखा। मीडिया सेल प्रभारी (अभियोजन) डॉ. रश्मि वैभव शर्मा ने घटना के बारे में बताया कि, फरियादिया ने थाना नगरा में उपस्थित होकर रिपोर्ट की, कि दिनांक 16 अक्टूबर 2020 को वह सुबह करीब 9 बजे घर पर रोटी बना रही थी, तभी मेरे गाँव का करू सखवार घर के अंदर घुस आया और बुरी नियत से मेरा हाथ पकड़ लिया और मेरा मुँह बंद करके मुझे कमरे में पकड़कर ले गया। तब मैंने उसे धक्का दिया और चिल्लाई। मेरे चिल्लाने की आवाज सुनकर मेरा भाई व बहन आ गये, उन्हें आता देख आरोपी भाग गया। उक्त रिपोर्ट पर से आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर जेएमएफसी अम्बाह न्यायालय में पेश किया।

सटोरिया को न्यायालय ने किया दण्डित

मुरैना। मीडिया सेल प्रभारी (अभियोजन) डाॅ. रश्मि वैभव शर्मा ने घटना के बारे में बताया कि, दिनांक 21 अक्टूबर 2020 को थाना सिवल लाईन पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तस्दीक कर जौरा खुर्द मुरैना से आरोपी सुभाष पुत्र बारेलाल यादव को सट्टा खिलाते पकड़ा था। उक्त व्यक्ति की तलाशी लेने पर सट्टा पर्ची, एक डोट पैन व 350 रूपये मिले। आरोपी का कृत्य धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत दण्डनीय होने से उक्त सामान व पैसे को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। थाना वापस आकर अपराध पंजीबद्ध कर चालान मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी (सीजेएम) न्यायालय में पेश किया। जहां पर सुनवाई के दौरान न्यायालय ने आरोपी को दोषसिद्ध कर, न्यायालय उठने तक की सजा एवं 1000/- रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया। उक्त प्रकरण में पैरवी डॉ. रश्मि वैभव शर्मा, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी मुरैना द्वारा की गई।

भाजपा ने ही की है गरीब और व्यापारियों की चिंता: अभिलाष पाण्डे 

चित्र
मुरैना। भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह कंषाना के समर्थन में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष अभिलाष पाण्डे ने शहर मंे जनसंपर्क किया। इस दौरान पाण्डे ने बाजारों में गरीब हाथ ठेला से लेकर व्यापारियों से व्यक्तिगत जाकर भाजपा को वोट करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा ने ही क्षेत्र में विकास कराया है। गरीबों के लिए कई योजनाएं चलाईं, जिनको कांग्रेस ने सत्ता में आते ही बंद कर दिया। इन योजनाओं को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फिर से चालू कर दिया है। संबल योजना हर मजदूर व गरीब के लिए उन्नति का साधन बनी है जिसे कमलनाथ ने बंद कर दिया। शिवराज सिंह आज मुख्यमंत्री बने तो रघुराज सिंह कंषाना की वजह है। जिन्होंने अपनी गरीबों के लिए अपने पद का त्याग कर दिया। यह योजनाएं फिर से चालू हो सकीं है उसमें रघुराज सिंह का त्याग किसी से छुपा नहीं है।     भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष अभिलाष पाण्डे के साथ भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह कंषाना सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता जनता के बीच समर्थन मांगने के लिए निकले। जीवाजी गंज िस्थत रामजानकारी मंदिर से शुरू हुआ जनसंपर्क एमएस राेड, अस्पताल के सामने से...

अवैध शराब बेंचने के मामले में आरोपी को न्यायालय ने किया दण्डित

मुरैना। मीडिया सेल प्रभारी (अभियोजन) डाॅ. रश्मि वैभव शर्मा ने घटना के बारे में बताया कि, दिनांक 04 जुलाई 2020 को थाना कोतवाली की उपनिरीक्षक रूबी तोमर ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तस्दीक कर गोपालपुरा, सुखदेव वाली गली से आरोपी विकाश पुत्र महेश सिंह तोमर को 50 क्वार्टर देशी प्लेन शराब के साथ पकड़ा था। जिन्हें रखने व बेंचने के संबंध में लायसेंस चाहा गया तो न होना बताया था। थाना कोतवाली पुलिस ने धारा 34(1) के तहत प्रकरण दर्ज कर चालान, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी (सीजेएम) मुरैना न्यायालय में पेश किया। जहां पर न्यायालय ने सुनवाई के दौरान आरोपी को दोषसिद्ध कर न्यायालय उठने तक की सजा एवं 5000/- रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया। उक्त प्रकरण में पैरवी एडीपीओ डॉ. रश्मि वैभव शर्मा के द्वारा की गई।

राजीनामा को लेकर मारपीट करने वाले आरोपीगण का जमानत आवेदन निरस्त

मुरैना। राजीनामा को लेकर मारपीट करने वाले आरोपी भूरा, टीकाराम व हरीराम की जमानत याचिका मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी (सीजेएम) न्यायालय ने सुनवाई के बाद निरस्त कर दी। राज्य शासन की ओर से अदालत में एडीपीओ डॉ. रश्मि वैभव शर्मा ने पक्ष रखा। मीडिया सेल प्रभारी (अभियोजन) डॉ. रश्मि वैभव शर्मा ने घटना के बारे में संक्षिप्त में बताया कि, फरियादी ने मजरुबी हालत मे जिला अस्पताल मुरैना के सर्जीकल वार्ड मे रिपोर्ट किया कि दिनांक 13 फरवरी 2020 के सुबह करीव 10.30 बजे की बात है, मै तथा मेरे चाचा का लडका अनीश गुर्जर गौडे मे भैसो का चारा पानी कर रहे थे ,तभी वहां पर टीकाराम गुर्जर अपने हाथ मे फर्सा ,भूरा गुर्जर अपने हाथ मे बन्दूक ,रामबोल गुर्जर तथा हरिराम गुर्जर अपने हाथ मे लाठी लेकर आये तथा टीकाराम गुर्जर हमसे बोला कि तुम्हारा जो केस चल रहा है । उसमे राजीनामा करलो, नही तो गांव मे नही रह पायोगे, तो मैने कहा राजीनामा कोर्ट मे होगा तभी सभी आरोपीगण मुझे मां बहिन की अश्लील गालियां देने लगे मैने तथा अनीश ने उन्हे गाली देने से मना किया तो टीकाराम ने अपने हाथ मे लिये हुये फर्से से मेरे सिर मे मारा जिससे मुझे चोट लग...

विधायक रघुराज को फिर से विधायक बनाने की जिम्मेदारी हमारी- कार्तिकेय

चित्र
15 महीने अंधेरे में रहा मुरैना, भाजपा ने खोले विकास के द्वार मुरैना- बानमोर के वृन्दावन वाटिका में गुरुवार को जन सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री के बेटे कार्तिकेय ने कहा कि सभी जानते हो आजादी के बाद देश और प्रदेश में ज्यादातर कांग्रेस का काला शाशन रहा है 2003 से पहले लगातार 15 साल कांग्रेस का ऐसा काला राज था जिसको याद करके डर लगने लगता है प्रदेश में सड़क, बिजली, रोटी ,पानी और मकान जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं थी युवा बेरोजगार घूम रहा था लेकिन 2003 के बाद भाजपा सरकार ने मध्यप्रदेश को विकास की राह पर दौड़ा दिया था घर घर पानी, 24 घण्टे बिजली,आमजन और गरीब के लिए सम्बल योजनाएं चलाकर आमजन को राहत प्रदान की थी कमलनाथ की 15 महीने की सरकार ने विकास रोक दिया था जिसका विधायक रघुराज सिंह कंषाना ने विरोध किया, आमजन और विकास की खातिर सरकार उखाड़ फेंकी, आज हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है कि रघुराज जी को जिता कर प्रदेश में भाजपा सरकार बनाएं! आम सभा मे रघुराज कंषाना ने कहा कि कांग्रेस की 15 महीनों की सरकार ने मुरैना को अंधेरे में ही झोंक दिया था, यहां से चुनकर गए अपनी ही पार्टी के प्रतिनिधि को अनसुना कर दि...

पुलिस थाना रिठौरा कलाँ द्वारा गुण्डा 5000/- रू. का ईनामी अवैध हथियार 315 बोर का एक कट्टा एवं एक दो जिंदा राउण्ड के गिरफ्तार

चित्र
मुरैना।  पुलिस अधीक्षक महोदय अनुराग सुजानियां, अति पुलिस अधीक्षक हंसराज सिहं के निर्देशन में तथा एसडीओपी डॉ0 अरविन्द ठाकुर के मार्ग दर्शन में चलाये जा रहे अभियान के दौरान मुखविर की सूचना पर ग्राम सिलगिला का गुण्डा बाले उर्फ बालेन्द्र कौरव अपने गांव सिलगिला की तरफ नौगांव तरफ से जा रही है जो थाना हाजा के अप.क्र. 118/20 धारा 341,323,294,506 ताहि एवं थाना एण्डोरी जिला भिण्ड के अप.क्र.01/19 धारा 302,201 ताहि में फरार होकर श्रीमान पुलिस अधीक्षक भिण्ड दवारा 5000 रूपये का इनाम घोषित है जिसे दिनांक 20.10.20 को अवैध रूप से 315 बोर का एक लोडेड कट्टा एवं एक जिंदा राउण्ड रखे हुये मिला जिसे विधिवत गिरफ्तार किया गया जो आज माननीय न्यायालय मुरैना मे पेश किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक ओ.पी. आर्य, उनि, जितेन्द्र सिंह गुर्जर, सउनि. एस.डी, बाथम, आर. 1298 प्रदीप सिह, आर. 1165 अनिल गुर्जर आर. 1104 शशिकांत, आर. 733 रूस्तम सिह, आर. चालक चन्द्रकांत व एफआरव्ही पायलेट संजीव गुर्जर का सराहनीय योगदान रहा।

प्रत्याशियों को व्यय लेखा की जानकारी प्रेक्षकों को 3 बार अवलोकन कराना होगा

चित्र
जौरा, सुमावली, मुरैना के प्रेक्षक 24, 28, 31 और दिमनी के प्रेक्षक 23, 27, 31 अक्टूबर को तथा अंबाह के प्रेक्षक 22, 28 अक्टूबर, 1 नवम्बर को करेंगे अवलोकन   मुरैना 21 अक्टूबर 2020/ विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 के अन्तर्गत भारत निर्वाचन आयोग ने दो व्यय प्रेक्षक नियुक्त किये है। ये व्यय प्रेक्षकों को पांचों विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी 3 बार व्यय लेखा का अवलोकन करायेंगे। निर्वाचन व्यय लेखा के सहायक नोडल अधिकारी श्री एमएम बैग ने बताया कि प्रेक्षक श्री रवीन्द्र कुमार जौरा, सुमावली, मुरैना के लिये है। ये 3 बार उम्मीदवारों से व्यय लेखा का अवलोकन करंेगे। जिसमें उन्हांेने बताया कि जौरा विधानसभा क्षेत्र के लिये 24, 28 और 31 अक्टूबर को दोपहर 3 से 5 बजे तक जिला सैनिक कल्याण बोर्ड पुराना कलेक्ट्रेट परिसर कार्यालय में, सुमावली के लिये 24, 28, 31 अक्टूबर को दोपहर 12 से 2 बजे तक जिला सैनिक कल्याण बोर्ड पुराना कलेक्ट्रेट परिसर कार्यालय में और मुरैना के लिये 24, 28, 31 अक्टूबर को प्रत्याशी सुबह 10 से 12 बजे तक जिला सैनिक कल्याण बोर्ड पुराना कलेक्ट्रेट परिसर कार्यालय में अवलोकन करा सकते है। इसी प्रकार दिम...

जाति के नाम पर नहीं, विकास के लिए करें वोट

चित्र
भाजपा प्रत्याशी के जनसंपर्क के दौरान चुनाव संचालक रामकुमार माहेश्वरी ने कहा मुरैना। जातिवाद फैला कर विधायक का सपना देख रहे लोगों से बच कर रहने की जरूरत है। ये लोग अपने स्वार्थ के लिए जातिवाद की दुहाई दे कर विधायक बनना चाहते हैं। ऐसे में यह जरूरी है कि हम जातियों में न बंटकर विकास के नाम पर वोट करें। यह बात मुरैना विधानसभा क्षेत्र के लिए भाजपा के चुनाव संयोजक रामकुमार माहेश्वरी ने भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह कंषाना के जनसंपर्क के दौरान कही। बुधवार को रामनगर में जनसंपर्क के दौरान माहेश्वरी ने कहा कि कुछ लोग स्वार्थ के लिए समाज मे जातिवाद का जहर घोल कर आपसी टकराव पैदा कर रहे है। लेकिन भाजपा सिर्फ विकास की बात करती है। मुरैना में ही नाला नम्बर दो, एक को पाटकर सडक़ का निर्माण, 600 बेड का अस्पताल, चम्बल वाटर प्रोजेक्ट, चम्बल प्रोग्रेस-वे, बैरियर चौराहे पर फ्लाईओवर जैसे बड़े कार्य भाजपा ने ही कराए हैं। ये सिर्फ उदाहरण हैं, वैसे तो विकास की लिस्ट बहुत लंबी है। इसलिए मासूमियत का ढोंग कर, पार्टियां बदल बदल कर विधायक बनने वालों का सपना कभी पूरा नहीं होना चाहिए। यदि गलती से भी ऐसे लोग चुनकर आगए तो ...

थाना चिन्नौनी पुलिस द्वारा अवैध शराब परिवहन करते 03 आरोपी आरोपी दबोचे

चित्र
मुरैना।   अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक मुरैना के निर्देशन में एवं डॉ. श्री हंसराज सिंह अति0 पुलिस अधीक्षक मुरैना एवं शशि भूषण सिंह रघुवंशी अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग कैलारस के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चिन्नोनी उनि जयदीपसिंह भदौरिया को मुखबिर की सूचना पर से अलग अलग स्थानों से आरोपी अजीत पुत्र सुरेश कुमार जाट उम 30 साल नि0 पालम गांव नई दिल्ली के कब्जे से 152 बाटल अंग्रेजी शराब रायल स्टेज प्रीमियम विस्की व एक मारुती आर्टीका कुल माल कीमत करीब 11,50,000/रु तथा आरोपी विशाल पुत्र राकेश गोयल उम 20 साल नि0 जामना रोड लहार चुंगी जिला भिण्ड अभयजीत पुत्र अमरजीत सिंह वाल्मीक उम 33 साल नि0 हंसारी झांसी (उ.प्र.) के कब्जे से 128 बाटल अंग्रेजी शराब रायल स्टेज प्रीमियम विस्की व एक मारुती स्वीफ्ट कीमत करीब 8,28,000 का माल जप्त किया गया कुल माल करीब 20 लाख रुपये का होगा जिस पर से अपक्र. क्रमश 165/2020 धारा 34(2) आबकारी एक्ट, 166/2020 धारा 34(2 ) आबकारी एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गई शराब व वाहनो की कीमत करीब 20 लाख रूपये। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी चिन्नौनी उप निरी0 जयदीप सिंह भदौरिया , ,...

मुख्यमंत्री 21 अक्टूबर को छतरपुर, सागर, रायसेन और राजगढ़ में

चित्र
 भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 21 अक्टूबर को छतरपुर, सागर, रायसेन और राजगढ़ जिले की विभिन्न विधानसभाओं में जनसभा को संबोधित करेंगे।   श्री चौहान 21 अक्टूबर को प्रातः 11.30 बजे छतरपुर जिले के बडा मलहरा विधानसभा के स्टेडियम में जनसभा, दोपहर 1 बजे सागर जिले के सुरखी विधानसभा के सिहोरा में जनसभा, दोपहर 2.30 बजे रायसेन जिले के सांची विधानसभा के हरदौत के बूथ क्रं. 276 में बूथ सम्मेलन को संबोधित करेंगे। श्री चौहान दोपहर 4 बजे राजगढ़ जिले के ब्यावरा विधानसभा के लखनबात में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।   प्रदेश अध्यक्ष शर्मा 21 अक्टूबर को आगर में  भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा 21 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे आगर में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।  केन्द्रीय मंत्री तोमर 21 अक्टूबर को मंदसौर, धार, खण्डवा में  भोपाल। केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर 21 अक्टूबर को मंदसौर, धार और खण्डवा में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करेंगे। श्री तोमर प्रातः 11 बजे मंदसौर जिले के सुवासरा विधानसभा के बसई में जनसभा, दोपह...

ईव्हीएम मशीनों का रेण्डमाईजेशन आज 

चित्र
मुरैना 20 अक्टूबर 2020/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने बताया कि विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के लिये ईव्हीएम मशीनें तैयार की गई है। जिनका रेण्डमाइजेशन 21 अक्टूबर 2020 को दोपहर 12 बजे न्यू कलेक्ट्रेट सभागार में होगा। इसके बाद ईव्हीएम मतदान केन्द्र वार तय की जायेगी।     नगर निगम द्वारा प्रमुख मार्गो पर चलाया अभियान  मुरैना 20 अक्टूबर 2020/ नगर निगम कमिश्नर श्री अमरसत्य गुप्ता के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा मुरैना नगर निगम के विभिन्न स्थानों पर सफाई अभियान चलाया। जिसमें एमएस रोड़, पुल तिराहा, बड़ोखर माता मंदिर, सामुहिक दलेल बनाकर निगम के एसआई श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव की टीम ने सफाई करवाई एवं कचरे के ढ़ेरों को उठवाया। कीटनाश्क दवाओं का छिड़काव कराया। सामुहिक व्यवस्था का निरीक्षण नगर निगम कमिश्नर द्वारा भी किया गया।  सामान्य, व्यय एवं पुलिस प्रेक्षकों की उपस्थिति में अभ्यर्थियों की बैठक संपन्न  आदर्श आचार संहिता का पालन अभ्यर्थी अवश्य करें  चुनाव संपन्न कराने में बाधा उत्पन्न करने वालांे के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाही - कलेक्...