1098 नंबर को बनाए अपना दोस्त-संदीप सेंगर
मुरैना। धरती संस्था द्वारा मुरैना जिले में संचालित चाइल्ड लाइन 1098 के टीम सदस्यों द्वारा जिले के गांव गांव एवं शहरी वार्ड में पहुंच कर बच्चों एवं जन समुदाय को 1098 के प्रति निरंतर जागरूक किया जा रहा है । इसी क्रम में सिद्ध नगर वार्ड क्रमांक 11 में बच्चों की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें 20 किशोर-किशोरियों को संबोधित करते हुए टीम सदस्य संदीप सेंगर द्वारा बच्चों को कहा गया कि वह चाइल्ड लाइन के 1098 नंबर को अपना दोस्त बना ले क्योंकि जिस प्रकार एक दोस्त हर मुसीबत में अपने दोस्त की मदद करता है उसी प्रकार अगर यह नंबर आपको याद है तो आपके ऊपर आने वाली विपत्ति, समस्या या मुसीबत मैं आप इस नंबर पर कॉल करें यह नंबर आपकी हर प्रकार से एक दोस्त की तरह मदद करेगा इस अवसर पर उपस्थित बच्चों को चाइल्ड लाइन की कार्य पद्धति से अवगत कराया गया साथ ही बच्चों को सायरा खान द्वारा कोविड- 19 कोरोना संक्रमण से बचने हेतु विस्तार से समझाया गया उन्हें बताया गया कि वह अपने हाथों को साबुन से धोते रहें एवं घर से बाहर जाते समय एवं एक दूसरे से बात करते समय अपने मुंह पर मास्क का प्रयोग करें उपस्थित बच्चों को सायरा खान द्वारा मास्को का वितरण भी किया गया।