युवामोर्चा बानमोर मण्डल कामकाजी बैठक सम्पन्न
संघर्षो के साए में असली आजादी पलती है, इतिहास उधर मुड़ जाता है जिस ओर जवानी चलती है
मुरैना। आज का युवा मोर्चा ही कल की भाजपा है। युवाओं का महत्व पार्टी महत्वपूर्ण होता है युवा मोर्चा पार्टी की रीढ़ है सबसे ज्यादा पार्टी की गतिविधियों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य युवा मोर्चा कार्यकर्ता ही करते हैं, चुनाव में वोटर्स को घर घर से निकालकर बूथ तक पहुंचाने के महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी युवा कन्थों पर होती है यह बात युवा मोर्चा जिला संचालन समिति के सदस्य अभिषेक गाँगिल एवं लालेंद्र पटेल ने बानमोर मण्डल द्वारा आयोजित मोर्चा की काम काजी बैठक में कही*! बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मुरैना विधानसभा के विस्तारक दिनेश भार्गव उपस्थित रहे !
जानकारी देते मुरैना विधानसभा के मीडिया एवं युवामोर्चा विधानसभा प्रभारी संजय डण्डौतिया ने बताया कि
मंगलवार दोपहर 2 बजे बानमोर भाजपा चुनाव कार्यालय विधानसभा मुरैना के बामौर मण्डल में विधानसभा उपचुनाव के निमित युवा मोर्चा की कामकाजी बैठक आयोजित की गई, बैठक में युवा मोर्चाबानमोर मण्डल का सम्मेलन एवं मुरैना विधानसभा सम्मेलन की रूपरेखा बनाई गई। बैठक में तय किया गया कि आगामी दिनों में मोर्चा कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा घरों तक सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहितैषी योजनाओं को पहुंचाने का कार्य करेगा।
बैठक में जिला संचालन समिति के सदस्य अभिषेक गांगिल लालेन्द्र सिंह पटेल भाजपा मण्डल अध्यक्ष रघुनाथ गुर्जर, अंकित कंषाना, युवा मोर्चा के भोलू यादव, कपिल जैन, दीपेश गर्ग एवं मण्डल के सभी कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।