बसपा प्रत्याशी रामप्रकाश राजोरिया ने किया जन संपर्क
मुरैना। विधानसभा के बसपा प्रत्याशी रामप्रकाश राजोरिया ने आज शहर के सिद्ध नगर राठौर कॉलोनी सहित कई जगह जनसंपर्क किया इस अवसर पर उनके साथ पार्टी के कार्यकर्ता वह पदाधिकारी मौजूद थे श्री राजोरिया का जनसंपर्क के दौरान वार्ड में निवासियों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया वही कई जगह फलो से तोला गया इस अवसर पर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी प्रत्याशी रामप्रकाश राजोरिया ने कहा की जनता इस बार मुझे अपना आशीर्वाद प्रदान करती है तो मैं विकास में कोई कमी नहीं आने दूंगा चाहे वह सड़क की हो नाली हो बिजली हो पानी हो सहित मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करने की पूरी कोशिश करूंगा मैं आपसे वादा करता हूं विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को शराब विजई बनाएंगे तो मैं विकास की गंगा बहा दूंगा। स्वागत करने वालों में राठौर समाज के जिला अध्यक्ष संजय राठौर विद्याराम राठौड़ राम प्रकाश राठौड़ धनीराम राठौर, रामरतन राठौर अजय राठौर पवन राठौड़ सोने राम राठौर प्रमोद राठौड़ मौजूद थे साथ ही सभी राठौर समाज के लोगों ने हाथ उठाकर आश्वासन दिया की हम सभी बहुजन समाज पार्टी को विजयी बनाएंगे।