बीएलओ का कार्य ठीक से न करने पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की सेवा समाप्त 


मुरैना 26 अक्टूबर 2020/ विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के लिये मुरैना विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र क्रमांक 4 पर बीएलओ के रूप में आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 21 की श्रीमती प्रसून राठौर को नियुक्त किया गया था। किन्तु बीएलओ द्वारा 23 अक्टूबर तक चुनाव संबंधी कार्य में कोई सामग्री प्राप्त नहीं की। जिसमें निर्वाचन कार्य से संबंधित मतदाता पर्ची, मतदाता रजिस्टर आदि सामग्री प्राप्त करनी थी। परियोजना अधिकारी द्वारा 24 अक्टूबर को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती राठौर से दूरभाष पर चर्चा की, कि चुनाव जैसे कार्य में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने सामग्री को प्राप्त नहीं किया है। जिस पर श्रीमती राठौर द्वारा कोई संतोषजनक जबाव नहीं दिया। इस आरोप में श्रीमती राठौर को दोषी मानते हुये आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को सेवा से प्रथक किया जाता है। यह निर्देश एसडीएम मुरैना एवं रिटर्निंग आॅफीसर श्री आरएस बाकना ने दिये है।    


अपर कलेक्टर ने एफएसटी, व्हीएसटी और सेक्टर आॅफीसरों को चुनाव संबंधी दिये आवश्यक निर्देश 


मुरैना 26 अक्टूबर 2020/ विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 के लिये पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिये मतदान 3 नवम्बर को प्रातः 7 से सायं 6 बजे तक होना है। चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। उसी हिसाब से एफएसटी, व्हीएसटी टीमों के दायित्व और तेज होेते जा रहे है। इस संबंध अपर कलेक्टर श्री उमेश प्रकाश शुक्ला ने सोमवार को पुरानी कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक के दौरान एफएसटी, व्हीएसटी और सेक्टर आॅफीसरों को अपने-अपने दायित्वों में सख्ती बरतने के निर्देश दिये। 


 अपर कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा कि 1 नवम्बर को एफएसटी, व्हीएसटी टीम के दायित्व और बढ़ जायेंगे, क्योंकि 1 नवम्बर को सायं 5 बजे चुनाव प्रचार थम जायेगा। इसके बाद कई अवैध सामग्री वितरण होने की संका रहेगी। इसलिये व्हीएसटी, एफएसटी टीम अपने-अपने दायित्वों का भलीभांति निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि 2 नवंबर को कोई भी प्रत्याशी के वाहन के चुनाव प्रचार में नहीं दिखेंगे। जो कोई वाहन दिखे उन पर सख्ती बरतें। उन्होंने कहा कि 3 नवम्बर को मतदान होना है। उस दिन भी चैथरफा चैकस निगरानी बनाये रखना है। 


 अपर कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा कि 2 नवम्बर को सामग्री वितरण से लेकर मतदान दल मतदान केन्द्रों तक पहुंचने, रात्रि रूकने, सुबह माॅकपोल कराने, मतदान के लिये 3 नवम्बर को प्रत्येक मतदान केन्द्र पर रिजर्व दल, ईव्हीएम के साथ मतदान केन्द्रों का भ्रमण करेंेगे। प्रति दो घंटे बाद मतदान का प्रतिशत भी उपलब्ध करायेंगे। उन्होंने कहा कि अगर किसी मतदान केन्द्र से किसी भी अप्रिय घटना मिलती है तो उस केन्द्र पर 15 से 20 मिनिट में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। कहीं कोई ईव्हीएम बंद होती है या किसी पोलिंग पार्टी के कर्मचारी की तबीयत खराब होती है तो तत्काल रिजर्व दल में से व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स श्री व्योमेश शर्मा ने एफएसटी, व्हीएसटी और सेक्टर आॅफीसरों को ईव्हीएम के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा सभी को ईव्हीएम से हेण्डजोन कराया और उनसे आवश्यक प्रश्न भी किये है। 


मतदान केन्द्र की 100 मीटर परिधि में नहीं कर सकेंगे मोबाइल का उपयोग


मुरैना 26 अक्टूबर 2020/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विधानसभा उपचुनाव 2020 कार्यक्रम के तहत मुरैना जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 03 नवम्बर को होगा। विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान दिवस 03 नवम्बर को मतदान केन्द्र की 100 मीटर की परिधि में कोई भी व्यक्ति मोबाइल या कार्डलेस फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा तथा अभ्यर्थी मतदान केन्द्र से 200 मीटर की परिधि के अंदर कोई भी बूथ नहीं बना सकेगें। तीन नवम्बर को निर्वाचन संपन्न होने तक मतदान केन्द्र की 100 मीटर की परिधि के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति मोबाइल, कार्डलेंस फोन का उपयोग नहीं करेगा, परन्तु यह प्रतिबंध पीठासीन अधिकारी एवं निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक, सुरक्षा में लगे अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारी पर लागू नहीं होगा। इन अधिकारियों को भी अपना मोबाइल साइलेंट मोड में रखना होगा।    


 निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार किसी भी स्थिति में ऐसे बूथों के पास भीड़ को इकट्ठा होने की अनुमति नहीं दी जाएगी और ना ही मतदान केन्द्र पर ऐसे व्यक्ति को आने की अनुमति दी जाएगी, जो पहले ही मतदान कर चुका हो। यह बात उसकी बायी तर्जनी पर लगी अमिट स्याही से प्रमाणित हो जाएगी। बूथों पर बैठे हुये व्यक्ति मतदान केन्द्र पर जाने वाले मतदाताओं के रास्ते में किसी भी तरह की रूकावट नहीं डालेंगे अथवा दूसरे उम्मीदवार के बूथों पर जाने से उन्हें नहीं रोकेगे या मतदाताओं को स्वयं उनकी इच्छानुसार मताधिकार का प्रयोग करने में किसी प्रकार की रूकावट नहीं डालेंगे। मतदान के दिन मतदान केन्द्र, अभ्यर्थी के बूथ पर बैठने वाले मतदान एजेंट, कार्यकर्ता के लिए यह आवश्यक होगा कि वह उसी मतदान केन्द्र का वोटर हो और उसके पास साथ में फोटो परिचय पत्र अथवा शासन द्वारा जारी किया गया ऐसा पहचान पत्र हो जिस पर उसका फोटो लगा हो। मतदान एजेंट किसी भी स्थिति में मतदान के दिन मतदान केन्द्र से संबंधित मतदाता सूची मतदान समाप्ति से पूर्व अपने साथ मतदान केन्द्र से बाहर नहीं ले जा सकेगा। 


हर मतदाता को स्वतंत्र एवं भयमुक्त वातावरण में मिलेगा मत के प्रयोग का अधिकार- कलेक्टर



मुरैना 26 अक्टूबर 2020/ प्रत्येक मतदाता को मताधिकार के प्रयोग हेतु स्वतंत्र एवं भयमुक्त वातावरण उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने मुरैना जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान 3 नवंबर को होना है। मतदान के प्रति मतदाताओं को भययुक्त वातावरण उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता एवं तैयारियों को प्रदर्शित करने हेतु मतदान प्रक्रिया को सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने हेतु पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल मौजूद है। हर मतदाता स्वतंत्रता पूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें इस हेतु व्यवस्थाएँ दुरुस्त रखी जाएँगी, किसी भी प्रकार की आशंका, संदेह अथवा शिकायत प्राप्त होने पर प्रभावी कार्रवाही की जाएगी।   


 इस दौरान सभी मतदाताओं को यह भी संदेश दिया जा रहा है कि विधानसभा क्षेत्र जौरा, सुमावली, मुरैना, दिमनी और अंबाह के सभी मतदाता स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभाभित हुए बिना उप निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस दौरान कोरोना से बचाव हेतु सावधानियों का अनिवार्य रूप से पालन कर निर्वाचन प्रक्रिया को निर्विघ्न सम्पन्न कराने हेतु मतदाताओं से आह्वान किया गया।  


मतदान दल 2 नवम्बर को मतदान केन्द्रों के लिये होंगे रवाना 


जौरा, सुमावली, मुरैना की मतदान सामग्री पाॅलीटेक्निक से दिमनी, अंबाह की सामग्री केन्द्रीय विद्यालय जींगनी से होगी वितरित 


मुरैना 26 अक्टूबर 2020/ विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 के लिये पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 3 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिये मतदान दल 2 नवम्बर को प्रातः ईव्हीएम एवं चुनाव सामग्री लेकर रवाना होंगे। इसके लिये 04 जौरा, 05 सुमावली, 06 मुरैना के लिये ईव्हीएम, मतदान सामग्री पाॅलीटेक्निक काॅलेज मुरैना से प्राप्त कर अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र के लिये रवाना होंगे। इसी प्रकार दिमनी, और अंबाह विधानसभा क्षेत्र के लिये मतदान दलों को मतदान सामग्री केन्द्रीय विद्यालय जींगनी से वितरित होगी और सामग्री प्राप्त कर आवंटित वाहन में बैठकर अपने-अपने मतदान दल के साथ मतदान केन्द्रों के लिये रवाना होंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा के निर्देशन में सामग्री वितरण के दोंनो केन्द्रों पर आवश्यक सुविधायें पूर्ण कर ली गई है। जिला अधिकारियों द्वारा ईव्हीएम सहित अन्य चुनाव सामग्री की पूर्ण तैयारियां कर ली गई है। 


 अपर कलेक्टर श्री उमेश प्रकाश शुक्ला ने बताया कि मतदान सामग्री दो नवम्बर को संबंधित वितरण केन्द्रों पर प्रातः प्रारंभ होगी। इसके लिये वाहन एवं रूट के पूरे पुख्ता प्रबंध कर लिये गये है। सामग्री वितरण करने वाले कर्मचारियों के ड्यूटी आदेश अलग-अलग विधानसभा वार जारी किये गये है। 3 नवम्बर को मतदान के समाप्ति के बाद पांचों विधानसभा क्षेत्रों की भरी हुई ईव्हीएम पाॅलीटेक्निक काॅलेज मुरैना पर जमा की जायेगी। भरी हुई ईव्हीएम प्राप्त करने के लिये कर्मचारियों की ड्यूटी अलग-अलग लगा दी गई है।      


शत प्रतिशत मतदान करने की ली शपथ



मुरैना 26 अक्टूबर 2020/ केसर स्कूल पोरसा में शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई गई। जिसमें सतीश सिंह तोमर, अरविंद सिंह जादौन, अशोक कुमार गर्ग, सुधीर कुमार गांगिल, उपेंद्र सिंह राठौर, राम कुमार राठौर, सुनील राठौर,रक्षपाल सिंह तोमर, श्रीधामा सिंह तोमर आदि लोगों ने निडर होकर शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली। यह जानकारी जनपद सीईओ पोरसा द्वारा प्रदान की है। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर