भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह कंसाना ने वार्ड 13 में किया जनसंपर्क



मुरैना। मुरैना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी रघुराज कंषाना ने सोमवार को शहर के वार्ड क्रमांक 13 के तहत केशव कॉलोनी क्षेत्र में जनसंपर्क किया। इस दौरान सभी वर्गों के लोगों ने उन्हें समर्थन दिया और कहा कि वे जातिगत आधार पर नहीं, बल्कि मुद्दों के आधार पर मतदान करेंगे।


जनसंपर्क के दौरान प्रत्याशी रघुराज कंषाना ने कहा कि पिछली बार की तरह इस बार भी वे जनहित की लड़ाई लडऩे को हर वक्त तैयार रहेंगे। इसके अलावा मुरैना विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण करना भी उनकी प्राथमिकता में शामिल रहेगा। इस दौरान नगर निगम के पार्षद संजय शर्मा ने कहा कि ऐसे लोग इस चुनाव को जातीय रंग देना चाह रहे हैं जो कभी भी जनता के साथ दिखाई नहीं दिए, बल्कि अपने व्यापार में व्यस्त रहे। उन्होंने कहा कि मतदाता अब समझदार हो चुका है। उसे पता है कि जातिगत आधार पर मतदान करने से उसका और उसके क्षेत्र का ही नुकसान होना है। जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र तिवारी ,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हमीर पटेल भाजपा दक्षिण मण्डल अध्यक्ष धीरज शर्मा, पश्चिम मण्डल अध्यक्ष दिनेश शर्मा पुर पढ़ावली, अनूप जैन, भाजपा नेता हरिओम शर्मा राजेन्द्र गोयल रज्जो, अरविंद भदौरिया, अनिल गोयल अल्ली, राघवेन्द्र उपाध्याय, दिलीप डण्डौतिया, संजय डण्डौतिया दिवाकर पाठक, मुन्नालाल अग्रवाल, दिनेश सिंघल, रविकांत रजक,राहुल पचौरी, चारुकृष्ण दंडौतिया आदि भी रघुराज कंषाना के साथ रहे और मतदाताओं से भाजपा का साथ देने की अपील की।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर