चाइल्डलाइन द्वारा बच्चों को किया गया जागरूक



मुरैना/ आज धरती संस्था द्वारा संचालित चाइल्डलाइन मुरैना द्वारा वार्ड क्रमांक 33 गणेशपुरा मुरैना में आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 157 पर किशोर किशोरियों के साथ स्मॉल ग्रुप मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती कल्पना तिवारी एवं श्रीमती संगीता श्रीवास एवं सहायिका संतो गॉड के अलावा बार्ड में निवासरत 30 किशोर - किशोरी एवं बच्चे उपस्थिति थे उपस्थित बच्चों को चाइल्ड लाइन टीम सदस्य संदीप सेंगर, संजय सिंह, नितिन शिवहरे एवं सायरा खान द्वारा चाइल्डलाइन 1098 की कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए विस्तार से समझाया कि किन किन परिस्थितियों में बच्चे चाइल्ड लाइन 1098 नंबर को लगाकर ले सकते हैं उन्हें बताया गया कि आपके आसपास कहीं भी बेबस, बेसहारा, मुसीबत में फंसा बच्चे बालश्रम करते हुए भिक्षावृत्ति करते हुए या बाल विवाह होते हुए दिखाई देते हैं तो वह 1098 पर कॉल कर सकते हैं इस अवसर पर सभी बच्चों को covid-19 कोरोना संक्रमण से बचाव के तरीकों से भी अवगत कराया गया सभी बच्चों को चाइल्डलाइन टीम द्वारा मास्क भी वितरण किए गए।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर