चाइल्डलाइन टीम द्वारा मनाया गया विश्व हाथ धुलाई दिवस

हाथों पर मेहंदी लगा कर दिया चाइल्ड लाइन का संदेश


चाइल्ड लाइन टीम सदस्यों द्वारा स्वच्छता का संदेश देकर बच्चों को सिखाया हाथ धोने का सही तरीका 





मुरैना। विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर धरती संस्था द्वारा मुरैना जिले में संचालित चाइल्ड लाइन1098 टीम सदस्यों द्वारा सिद्ध नगर वार्ड 11 में आउटरीच एक्टिविटी के तहत सामुदायिक संलग्नता गतिविधि का आयोजन किया गया जिसमें महिलाएं, बालिकाएं एवं बच्चे शामिल हुए उपस्थित सभी को चाइल्डलाइन नंबर 1098 के प्रति जागरूक किया गया साथ टीम की साथी सायरा खान द्वारा उपस्थित बच्चों के हाथों पर चाइल्ड लाइन 1098 की मेहंदी रचाई गई तथा विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर टीम सदस्य संदीप सेंगर द्वारा बच्चों को स्वच्छता का संदेश दिया गया एवं उन्हें हाथ धोने के स्टेप समझाते हुए उनके हाथों को साबुन से धुलाया गया इस अवसर पर उपस्थित महिला, बालिका व बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाव के तरीके समझाए गए तथा सभी को मास्क वितरण भी किए गए। कार्यक्रम में सिद्ध नगर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती आकांक्षा शर्मा, श्रीमती रानी तोमर, श्रीमती रंजना गुप्ता उपस्थित थी ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर