दलित छात्रा नीतू शाक्य के परिजनों से माकपा, दलित शोषण मुक्ति मंच, व जमस के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की
दोषियों की गिरफ्तारी की मांग
कैलारस। गत दिनों दलित छात्रा नीतू शाक्य की संदेहास्पद मौत के मामले में पीड़ित परिवार के निवास पर पहुंच कर, परिजनों से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव जसविंदर सिंह दलित शोषण मुक्ति मंच के प्रांतीय संयोजक जेके पिप्पल,अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की जिला महासचिव रेखा पचौरी , पूर्व नपाध्यक्ष मुरारी लाल धाकड़, माकपा नेता अशोक तिवारी ,गयाराम सिंह धाकड़ महेश प्रजापति ,छात्र नेता राजवीर सिंह के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान माकपा राज्य सचिव जसविंदर सिंह ने आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने ,पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपए का मुआवजा देने, मामले में उच्च स्तरीय जांच कर हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। साथ ही उन्होंने प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर टिप्पणी करते हुए कहा कि भाजपा के राज में दलित और बच्चियां, आम नागरिक सुरक्षित नहीं है । उन्होंने इसके लिए राज्य सरकार को दोषी ठहराया है। साथ ही उन्होंने दलित छात्रा की संदेहास्पद मौत के मामले में मुख्य मंत्री से तत्काल प्रभावी कार्रवाई करने का आग्रह किया। प्रेषक गयाराम सिंह धाकड़ जिला सचिव माकपा मुरैना