दौहरी जिम्मेदारी...निभा रही रघुराज की धर्मपत्नी मोनिका सिंह




मुरैना। चुनाव आते ही प्रत्याशियों के परिवार की महिलाओं पर दौहरी जिम्मेदारी आ गई है। आमतौर पर महिलाएं अपने घर व बच्चों या अन्य काम करती हुई दिखाई देतीं है। लेकिन चुनाव के बाद अपने स्वजन के लिए वोट मांगने की अब दौहरी जिम्मेदारी का उनके ऊपर आ गई है। विभिन्न दलों के प्रत्याशियों के स्वजन भी इस वोट के लिए आगे आ रहे है, ऐसे में महिलाएं की भी दिनचर्या में परिवर्तन हुआ है। घर के कामकाज अल सुबह खत्म कर अपने पति या अन्य स्वजन के लिए समर्थन जुटाने के लिए जनसंपर्क पर निकल पड़तीं हैं।


भाजपा प्रत्याशी रघुराज कंषाना की धर्म पत्नी मोनिका सिंह अल सुबह जाग कर गृह कार्यों को पूरा कर के श्री कंषाना जी के क्षेत्र में निकल जाने के बाद वे खुद अपनी घरेलू जिम्मेदारीयों को निभाने के बाद, खुद भी महिलाओं की टीम के साथ अपने पति के लिए समर्थन जुटाने घर घर पहुँच रही हैं इस दौरान वे महिलाओं से अपने पति देव की जीत का आशीर्वाद मांग रही हैं यही कृम दिन भर चलता है ऒर देर शाम तक घर पहुंच कर वह फिर से अपनी घरेलू जिम्मेदारीयों में जुट जाती हैं 


पति की जीत की मन्नत के लिए रख रहीं वृत


आम तौर पर महिलाएं अपने परिवार की सुख समृद्धि के लिए वृत करती हैं लेकिन इस समय कड़ी मेहनत के बाद भी श्रीमती कंषाना ने अपने पति रघुराज कंषाना की विजय के लिए व्रत रख कर ईश्वर से भी मन्नत की है !


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर