एसएसटी, व्हीएसटी, व्हीव्हीटी और एफएसटी टीमों के अधिकारी पूरी मुस्तैदी के साथ चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के तहत कार्य करें


व्यय प्रेक्षक द्वय की उपस्थिति में निर्वाचन संबंधी बैठक संपन्न 


मुरैना 09 अक्टूबर 2020/ मुरैना जिले की 5 विधानसभा क्षेत्रों में होने जा रहे उप निर्वाचन 2020 के तहत बनाये गई एसएसटी, व्हीएसटी, व्हीव्हीटी और एफएसटी टीमों के अधिकारी पूरी मुस्तैदी के साथ चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत कार्य को प्राथमिकता दें। जहां पर भी अनैतिक सामग्री वितरण हो रही हो, वहां तत्काल जप्त कर सूचित करें। विशेष तौर पर टीमें सुदूर अंचलों और इन्टरनेशनल नाको या बाॅर्डर पर निगरानी रखें। यह निर्देश भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त विधानसभा क्षेत्र जौरा, सुमावली और विधानसभा क्षेत्र मुरैना के लिये व्यय प्रेक्षक श्री रवीन्द्र कुमार, दिमनी, अंबाह विधानसभा क्षेत्र के लिये व्यय प्रेक्षक श्री अंकुर यादव ने दिये। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।   


 बैठक के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने कहा कि कोविड-19 के नियमों का ध्यान रखते हुये उप चुनाव हम सबके लिये चुनौतीपूर्ण रहेगा। इसलिये सभी टीम एवं टीमों के कर्मचारी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुये चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण संपन्न करावें। उन्होंने कहा कि कई नाको पर नोटो के अलावा अन्य अवैध सामग्री जप्त की जा रही है। जप्त के बाद टीम संबंधित आरओ को सूचना दें, 50 हजार रूपये तक तो राशि ले जाई जा सकती है। किन्तु इससे 50 हजार से ऊपर राशि पाई जाती है तो उसे सीज कर कोषालय में रखवायें। 10 लाख से ऊपर राशि पाई जाती है तो इन्कम टेक्स विभाग को तत्काल सूचित करें। 


 विधानसभा क्षेत्र जौरा, सुमावली और मुरैना के लिये नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री रवीन्द्र कुमार ने कहा कि सभी अपनी-अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद रहें। स्वयं कोविड को ध्यान में रखते हुये स्वास्थ्य का ध्यान रखें। कोविड नियमों के तहत उप चुनाव कराना हम सबके लिये मेहती जिम्मेदारी है। सभी को प्राप्त जिम्मेदारियों का मुस्तैदी से कार्य करना है। अपनी टीम के साथ लगन एवं ईमानदारी से कार्य करें। समय-समय पर रिपोर्ट वाट्सएप ग्रुप में सेयर करें। किसी के प्रलोभन में नहीं आये। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की गाइडलाइन का पालन कर चुनाव शान्तिपूर्ण संपन्न करायें। उन्होंने कहा कि आमसभा आदि को पूरी तरह से वीडियो सर्विलेंस टीम कवर करें। कोविड का पालन होना चाहिये। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार अपना खाता खोंले उसी खाते से चुनाव खर्च में राशि व्यय करें। 


 विधानसभा क्षेत्र दिमनी और अंबाह के व्यय प्रेक्षक श्री अंकुर यादव ने कहा कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुये उप चुनाव हम सबके लिये चुनौती भरा रहेगा। जिस टीम को जो जिम्मेदारी सौंपी है, वह टीम चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत कार्य करें। टीम में सभी कर्मचारी वाट्सएप ग्रुप बनाकर प्रतिदिन की जानकारी उस पर सेयर करें। उन्होंने कहा कि विशेषकर इन्ट्रीरियल एरिया में विशेष निगरानी रखी जावे। 


 बैठक के दौरान विधानसभा क्षेत्र जौरा, सुमावली, मुरैना, दिमनी एवं अंबाह के समस्त रिटर्निंग आॅफीसर ने अभी तक अपने-अपने क्षेत्र की संपूर्ण जानकारी से प्रेक्षक द्वय को अवगत कराया। 


 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हंसराज सिंह ने आचार संहिता लगने के बाद जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों के अन्तर्गत संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर भ्रमण करने की बात कही। उन्होंने कहा कि अधिकतर संवेदनशील मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया जा चुका है और अभी अन्य मतदान केन्द्रों पर भ्रमण जारी है। अभी जितना अधिक भ्रमण मतदान केन्द्रों पर किया जा सकेगा, उतनी ही हमारे लिये मतदान शान्तिपूर्ण संपन्न कराने में सफलता मिलेगी। 


अभ्यर्थी को आपराधिक प्रकरणों की जानकारी का प्रचार-प्रसार कराना होगा 


मुरैना 09 अक्टूबर 2020/ अभ्यर्थियों एवं उन्हें नांमाकित करने वाले राजनैतिक दलों को आपराधिक प्रकरण यदि कोई है तो उसके बारे में समाचार पत्रों और टेलीविजन से आयोग के निर्देश पर प्रचार-प्रसार कराना होगा। 


 अभ्यर्थी को नाम वापसी की अंतिम तिथि के 4 दिन के अंदर प्रथम बार प्रचार-प्रसार कराना होगा। द्वितीय प्रचार अभ्यर्थी को नाम वापसी की अंतिम तिथि के 5 से 8 दिन के बीच और तृतीय प्रचार चुनाव प्रसार के 9वे दिन से अंतिम दिन के मध्य अर्थात मतदान के 2 दिन पहले तक कराना होगा। 


पहले दिन एक अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन पत्र भरा 


मुरैना 09 अक्टूबर 2020/विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 के लिए 09 अक्टूबर को मुरैना जिले की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 06 मुरैना से एक उम्मीदवार श्री रामप्रकाश राजौरिया निवासी जीवाजीगंज मुरैना ने बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। जिले की शेष विधान सभा क्षेत्र 04 जौरा, 05 सुमावली, 07 दिमनी और 08 अम्बाह से कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया है।  


 जबकि संबंधित रिटर्निंग आॅफीसर ने बताया कि सुमावली में 1, जौरा में 2, मुरैना में 2, दिमनी में 7 और अंबाह में 8 फाॅर्म विक्रय किये गये है।         


सार्वजनिक अवकाश में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं किये जायेंगे 


मुरैना 09 अक्टूबर 2020/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने बताया कि 10 अक्टूबर द्वितीय शनिवार एवं 11 अक्टूबर रविवार को सार्वजनिक अवकाश होने से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं किये जायेंगे।   


 कलेक्टर श्री वर्मा ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 16 अक्टूबर 2020 नियत की गई है। दिनांक 17 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्रों की संविक्षा की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र वापसी की अंतिम तारीख 19 अक्टूबर नियत की गई हैं। दिनांक 03 नवम्बर को मतदान कराया जाएगा। मतगणना 10 नवम्बर को होगी।      


कलेक्टर के साथ व्यय प्रेक्षकों ने एमसीएमसी कक्ष का किया अवलोकन  


मुरैना 09 अक्टूबर 2020/इलेक्ट्रोनिक मीडिया पर जारी होने वाले विज्ञापनों एवं प्रिंट मीडिया में पेड न्यूज विज्ञापन पर सतत निगरानी रखने के लिये कलेक्ट्रेट परिसर में बनाये गये मीडिया कक्ष का शुक्रवार को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले की 5 विधानसभाओं के लिये नियुक्त व्यय प्रेक्षकों ने अवलोकन किया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने दोनों व्यय प्रेक्षकों को मीडिया कक्ष का अवलोकन कराया, साथ में अपर कलेक्टर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी उपस्थित थे। 


 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री रविन्द्र कुमार, प्रेक्षक श्री अकंुर यादव और कलेक्टर ने मीडिया कक्ष एवं गठित जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एवं माॅनीटरिंग समिति के कार्यों से अवगत कराया। प्रेक्षक मीडिया कक्ष में उपस्थित कर्मचारियों से भी रूबरू होकर आवश्यक बिन्दुओं पर पूछताछ की। 


 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि प्रतिदिन प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर विज्ञापन एवं पेड न्यूज की जानकारी भरकर भेजी जा रही है। प्रेक्षकों ने सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के भी निर्देश दिये। 


उल्लेखनीय है कि विधानसभा उपनिर्वाचन-2020 के लिए विगत 30 सितम्बर से मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी द्वारा निरन्तर पेड न्यूज एवं विज्ञापनों की माॅनीटरिंग की जा रही है। माॅनिटरिंग के लिए एमसीएमसी कक्ष में 5 एलईडी टीवी विधानसभा वार, स्टाफ लगाया गया है। जिला स्तरीय एम.सी.एम.सी. द्वारा पिं्रट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रकाशित, प्रसारित होने वाली पेड न्यूज का चिन्हांकन किया जा रहा है। पेड न्यूज के व्यय की गणना डी.ए.वी.पी.अथवा डी.पी.आर दरों के आधार पर की जाकर मूल्य निर्धारण किया जाएगा। 


दिव्यांग, वृद्धजन मतदाताओं को सुगम एवं समावेशी मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त 


मुरैना 09 अक्टूबर 2020/ भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल के प्राप्त निर्देशो के अनुसार विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के मतदान के लिये दिव्यांग, वृद्धजन मतदाताओं को सुगम एवं समावेशी मतदान के लिये सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने विधानसभा वार नोडल अधिकारी नियुक्त किये है। 


 जारी आदेश के अनुसार विधानसभा क्षेत्र 04 जौरा के लिये जनपद पंचायत कैलारस के सीईओ श्री आनंदी प्रजापति को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। श्री प्रजापति का मोबाइल नम्बर 9826263279 है। इनकी ई-मेल आईडी रचांपउवत.उच/दपबण्पद है। इनके साथ जनपद पंचायत पहाडगढ़ के सीईओ श्री ईश्वर सिंह वर्मा रहेंगे। इनका मोबाइल नम्बर 9806130196 है। 


 इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 05 सुमावली के लिये जनपद पंचायत जौरा के सीईओ श्री गिर्राज शर्मा को नियुक्त किया है। इनका मोबाइल नम्बर 9165072374 है। इनकी ई-मेल आईडी रचरवनउवत.उच/दपबण्पद है। विधानसभा क्षेत्र 06 मुरैना के लिये जनपद पंचायत मुरैना के सीईओ श्री शेलेश यादव को नियुक्त किया है। इनका मोबाइल नम्बर 7047587312 है। इनकी ई-मेल आईडी रचउवतमदं.उच/दपबण्पद है। विधानसभा क्षेत्र 07 दिमनी के लिये जनपद पंचायत अंबाह के सीईओ श्री ललित चैधरी को नियुक्त किया है। इनका मोबाइल नम्बर 8871071670 है। इनकी ई-मेल आईडी रचंउइउवत.उच/दपबण्पद है। विधानसभा क्षेत्र 08 अंबाह के लिये जनपद पंचायत पोरसा के सीईओ श्री रामपाल करकरे को नियुक्त किया है। इनका मोबाइल नम्बर 8959125572 है। इनकी ई-मेल आईडी रचचवतउवत.उच/दपबण्पद है।    


विधानसभा उपचुनाव में राजनैतिक कार्यक्रमों में जनसमूह के संबंध में दिशा-निर्देश 


मुरैना 09 अक्टूबर 2020/मध्यप्रदेश शासन के गृह विभाग द्वारा समस्त कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारियों को कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश विधानसभा उप चुनाव 2020 के विधानसभा क्षेत्रों राजनैतिक आदि कार्यक्रमों में जनसमूह के संबंध में निर्देश जारी किए है। 


 जारी निर्देश के अनुसार राजनैतिक कार्यक्रमों के खुले मैदान में जनसमूह के लिए खुले मैदान में इस प्रकार के कार्यक्रम के लिए मैदान के आकार को दृष्टिगत रखते हुए तथा फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनेटाईजेशन एवं थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था के पालन करने की शर्त पर 100 से अधिक संख्या के जनसमूह के कार्यक्रमों के लिए अनुमति जिला प्रशासन द्वारा प्रदाय की जा सकेगी। साथ ही इस प्रकार के कार्यक्रम कन्टेनमेंट जोन में आयोजित नही किए जा सकेंगे।


 कार्यक्रमों के आयोजन के लिए आयोजकों को जिला प्रशासन को लिखित में आवेदन करना आवश्यक होगा तथा आवेदन में कार्यक्रम की तिथि, समय, स्थान एवं संभावित संख्या का उल्लेख करना आवश्यक होगा। जिला कलेक्टर्स द्वारा प्राप्त आवेदन पत्र पर विचारोपरान्त कार्यक्रम की लिखित अनुमति प्रदान की जाएगी। जिसमें निर्धारित संख्या एवं शर्तों का पालन कराने की जवाबदारी आयोजकों की होगी। इस प्रकार के आयोजनों की विडियोग्राफी आवश्यक रूप से कर आयोजको को कार्यक्रम समाप्ति के 48 घंटों में प्रति जिला प्रशासन को उपलब्ध करानी होगी। बिना अनुमति 100 से अधिक जनसमूह के कार्यक्रम करने अथवा प्रदत्त अनुमति में उल्लेखित शर्तों के उल्लंघन पर सम्बन्धितों के विरूद्ध धारा-188 भारतीय दण्ड विधान के अन्तर्गत वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। 


60 से 69 आयु के 77 हजार 153 और 70 वर्ष से 79 आयु के 33 हजार 307 वोटर 


मुरैना 09 अक्टूबर 2020/ जिले की जौरा, सुमावली, मुरैना, दिमनी और अंबाह विधानसभा क्षेत्रों में 60 से 69 वर्ष आयु के 77 हजार 153 और 70 वर्ष से 79 आयु के 33 हजार 307 मतदाता है। 


 60 वर्ष से 69 आयु के 77 हजार 153 मतदाताओं में सर्वाधिक 18 हजार 27 मतदाता मुरैना विधानसभा क्षेत्र में है। जौरा विधानसभा क्षेत्र में 15 हजार 555, सुमावली में 15 हजार 61, दिमनी में 14 हजार 143 और अंबाह में 14 हजार 367 मतदाता है। इसी तरह जिले की जौरा, सुमावली, मुरैना, दिमनी और अंबाह विधानसभा क्षेत्र में 33 हजार 307 मतदाता है, इनमें सर्वाधिक 7 हजार 683 मतदाता मुरैना विधानसभा क्षेत्र में है। जौरा में 6 हजार 809, सुमावली में 5 हजार 867, दिमनी में 6 हजार 429 और अंबाह में 6 हजार 519 मतदाता है।      


विधानसभा उपचुनाव में ऑनलाइन अनुमति की सुविधा


सुविधा पोर्टल के माध्यम से मिलेगी अनुमतियां


मुरैना 09 अक्टूबर 2020/विधानसभा उपचुनाव के तहत राजनैतिक दलों द्वारा निर्वाचन में विभिन्न प्रकार की अनुमतियों के लिए आवेदन दिए जाते हैं। इसके लिये भारत निर्वाचन आयोग के मार्गदर्शन में एकल खिड़की की व्यवस्था की गई है। अब सभी राजनैतिक दल, प्रत्याशी वेब पोर्टल ीजजचेरूध्ध्ेनअपकींण्मबपण्हवअण्पदन्त्स् के माध्यम से विभिन्न प्रकार की अनुमतियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।  


 सुविधा पोर्टल के माध्यम से विशेष रूप से वाहन रैली, जनसभा, हेलीकाप्टर, अस्थाई कार्यालय की अनुमति प्राप्त कर सकेंगे। पोर्टल पर मोबाईल नम्बर के माध्यम से एक बार रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात् सभी अनुमतियां लाॅगिन आईडी/पासवर्ड से प्राप्त की जा सकेंगी एवं उनका स्टेटस भी पता किया जा सकेगा। राजनैतिक दल के उम्मीदवार स्वयं, अपने एजेंट, पार्टी प्रतिनिधि, निर्वाचन एजेंट अपना लॉगिन स्वयं बना सकते हैं। आयोग द्वारा यह सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है कि यदि राजनैतिक दल ऑनलाइन आवदेन नहीं करना चाहते हों, तो वे ऑफलाइन माध्यम से भी निर्वाचन कार्यालय को आवेदन कर सकते हैं।   


महिलाओं से संबंधित कानूनी मुद्दों पर विशेष विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया


मुरैना 09 अक्टूबर 2020/ मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुबोध कुमार जैन के मार्गदर्शन में शुक्रवार को आंगनबाडी प्रशिक्षण केन्द्र बानमौर में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के तत्वाधान में महिलाओं के लिए विशेष विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।


  शिविर में अपर जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री शरतचंद्र सक्सेना ने महिलाओं से जुडेे कानूनी मुद्दो पर जानकारी दी। इसके साथ ही शिविर में एडवोकेट रिसोर्स पर्सन के रूप में उपस्थित श्रीमती शारदा शर्मा ने महिलाओं को राष्ट्रीय महिला आयोग राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, घरेलू हिंसा से संबंधित कानूनी, दहेज प्रथा, एसिड अटैक, महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक शोषण के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास मुरैना श्रीमती उपासना राय ने शासन द्वारा संचालित योजनाओं, वन स्टाॅप सेन्टर, महिला हेल्पलाईन नम्बरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। शिविर में श्री वाय.क.े माथुर संचालक, आंगनबाडी प्रशिक्षण केन्द्र बानमौर उपस्थित रहे। 


133 सेक्टर आॅफीसर बनाये गये 


मुरैना 09 अक्टूबर 2020/ स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण विधानसभा उप निर्वाचन 2020 संपन्न कराने के लिये जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 133 सेक्टर आॅफीसर नियुक्त किये गये है।       


 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने बताया कि सर्वाधिक 31 सेक्टर मजिस्ट्रेट सुमावली विधानसभा क्षेत्र में तैनात किये गये है। इस विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आॅफीसर डिप्टी कलेक्टर श्री सुरेश बराहदिया है। जौरा विधानसभा क्षेत्र में 29 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किये है। इस विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आॅफीसर अनुविभागीय दण्डाधिकारी जौरा श्री नीरज शर्मा है। मुरैना विधानसभा क्षेत्र के लिये 27 सेक्टर आॅफीसर नियुक्त किये है। इस विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आॅफीसर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुरैना श्री आरएस बाकना, दिमनी विधानसभा क्षेत्र में 21 रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किये है। इस विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आॅफीसर डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप जैन है। अंबाह विधानसभा क्षेत्र के लिये 25 सेक्टर आॅफीसर नियुक्त किये है। इस विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आॅफीसर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री राजीव समाधिया है।   


दो व्यय प्रेक्षक मुरैना आये 


मुरैना 09 अक्टूबर 2020/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त दो व्यय प्रेक्षक श्री रवीन्द्र कुमार और श्री अंकुर यादव आज मुरैना आये। श्री रवीन्द्र कुमार को जौरा, सुमावली और मुरैना विधानसभा का व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया है। श्री अंकुर यादव को दिमनी और अंबाह विधानसभा का व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया है। दोंनो व्यय प्रेक्षक वनविभाग के विश्राम गृह देवरी मंे रूके।      


 जौरा, सुमावली और मुरैना विधानसभा क्षेत्र के व्यय प्रेक्षक श्री रवीन्द्र कुमार का मोबाइल नम्बर 8770230926 है। इनके लाइजनिंग आॅफीसर जनसम्पर्क अधिकारी नगर निगम श्री रहीम चैहान रहेंगे। इनका मोबाइल नम्बर 7987599423 है। इसी प्रकार दिमनी और अंबाह विधानसभा क्षेत्र के व्यय प्रेक्षक श्री अंकुर यादव का मोबाइल नम्बर 8770257205 है। इनकी मेल आईडी मगचमदकपजनतमतंअपवइेमतअंत/हउंपसण्बवउ है। इनके लाइजनिंग आॅफीसर जल संसाधन विभाग सबलगढ़ के कार्यपालन यंत्री श्री विनोद कुमार श्रीवास्तव रहेंगे। इनका मोबाइल नम्बर 7000826450 है। दोनांे व्यय प्रेक्षकों की ई-मेल आइडी यह मगचमदकपजनतमतंअपवइेमतअंत/हउंपसण्बवउ है।   


 प्रेक्षक द्वय ने आमजन से अपील की है कि व्यय संबंधी जानकारी जो भी व्यक्ति अथवा राजनैतिक दलों द्वारा कहीं पर भी पैसा, शराब, कपड़े तथा अन्य अनैतिक सामग्री का वितरण होता है तो ऐसी सूचना तत्काल प्रेक्षकों के मोबइल नम्बर एवं ई-मेल आईडी पर दे सकते है। जो भी व्यक्ति प्रेक्षकों से मिलना चाहते है, वे सायं 5 से 6 बजे तक देवरी रेस्ट हाउस पर मिल सकते है।   


आज विद्युत बंद रहेगी 


मुरैना 09 अक्टूबर 2020/ विद्युत मंडल के उपमहाप्रबंधक ने बताया 33 एवं 11 केव्ही लाईनों पर रख-रखाव कार्य होने के कारण 10 अक्टूबर 2020 को सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक 33 केव्ही मुरैना, 11 केव्ही लश्करीपुरा एवं 11 केव्ही डोमपुरा फीडरों से संबंधित उपभोक्ताओं की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर