हर वर्ग मेरा अपना, जातिवाद की राजनीति समाजों को बांटती है:रघुराज
भाजपा प्रत्याशी ने शहर के वार्ड 11 व 14 में जनसंपर्क कर जातिवाद पर राजनीति करने वालों पर साधा निशाना
मुरैना। यहां जाति के नाम पर लोग समाजों को बांटने पर तुले हुए है। जबकि हम यहां सिर्फ विकास की बात कर रहे हैं। मैने हर समाज के लिए काम किया और हर समाज के लोगों के साथ मेरे पारिवारिक संबंध रहे है। इन्हीं संबंधों पर मुझे पिछले बार हर वर्ग का प्यार मिला। मैं यहां किसी का बेटा किसी का भाई तो किसी का चाचा हूँ। सभी समाज के लोगों से जुड़ा हुआ हूँ। हर जाति वर्ग के लोग मेरे साथ हैं। किसी को भी मदद की जरूरत रही है तो 24 घंटे मैं तैयार रहा हूं। यह बात मुरैना विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी रघुराज कंषाना ने मुरैना शहर के वार्ड 11 एवं 14 में जनसंपर्क के दौरान स्थानीय लोगों से कही।
मुरैना विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी रघुराज कंषाना ने शनिवार को शहर के वार्ड 11 एवं 14 में भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं के साथ जनसपंर्क किया जनसपंर्क के दौरान रघुराज कंषाना ने स्थानीय लोगों से विकास के नाम पर वोट मांगते हुए कहा कि मैं जातिवाद की राजनीति नहीं करता, कुछ लोग खुद के फायदे के लिए जातिवाद की राजनीति कर के समाज को जातियों में बाँटना चाहते है। आज आपके सामने कुछ बाहुबली हैं, जिनके परिजनों ने आम आदमियों को परेशान किया तो कुछ समाज मे जातिवाद का जहर घोल कर विधायक बनना चाहते हैं। मैं मुरैना के विकास के लिए फिर एक बार चुनाव मैदान में हूँ। कॉंग्रेस की सरकार में हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी, विधायक होते हुए भी जनता की मदद नहीं कर पा रहा था। कमलनाथ विकास करना तो दूर मिलने को भी तैयार नहीं होते थे। सिंधिया जी ने भी बहुत बार क्षेत्र विकास की बात रखी। लेकिन सत्ता के मद में चूर कमलनाथ ने उनको भी अनसुना कर दिया। कमलनाथ ने यहां तक कह दिया कि विकास के लिए यदि सिंधिया जी सड़क पर उतरते हैं तो उतरें मेरी सरकार ऐसे ही काम करेगी। हमको ललकारा गया तब मज़बूरी में आमजन और विकास के लिए सिंधिया जी के साथ कॉंग्रेस छोड़ने का फैसला लिया। कोई किसी भी कीमत पर पार्षद एवं सरपंच के पद से इस्तीफा नहीं देता, मैने सिर्फ क्षेत्र विकास के लिए, किए गए अपमान के लिए विधायक का पद छोड़ दिया है। अब आपके द्वार पर आपका बेटा बनकर विकास के लिए आशीर्वाद मांग ने आया हूँ।