जाति के नाम पर नहीं, विकास के लिए करें वोट



भाजपा प्रत्याशी के जनसंपर्क के दौरान चुनाव संचालक रामकुमार माहेश्वरी ने कहा


मुरैना। जातिवाद फैला कर विधायक का सपना देख रहे लोगों से बच कर रहने की जरूरत है। ये लोग अपने स्वार्थ के लिए जातिवाद की दुहाई दे कर विधायक बनना चाहते हैं। ऐसे में यह जरूरी है कि हम जातियों में न बंटकर विकास के नाम पर वोट करें। यह बात मुरैना विधानसभा क्षेत्र के लिए भाजपा के चुनाव संयोजक रामकुमार माहेश्वरी ने भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह कंषाना के जनसंपर्क के दौरान कही।


बुधवार को रामनगर में जनसंपर्क के दौरान माहेश्वरी ने कहा कि कुछ लोग स्वार्थ के लिए समाज मे जातिवाद का जहर घोल कर आपसी टकराव पैदा कर रहे है। लेकिन भाजपा सिर्फ विकास की बात करती है। मुरैना में ही नाला नम्बर दो, एक को पाटकर सडक़ का निर्माण, 600 बेड का अस्पताल, चम्बल वाटर प्रोजेक्ट, चम्बल प्रोग्रेस-वे, बैरियर चौराहे पर फ्लाईओवर जैसे बड़े कार्य भाजपा ने ही कराए हैं। ये सिर्फ उदाहरण हैं, वैसे तो विकास की लिस्ट बहुत लंबी है। इसलिए मासूमियत का ढोंग कर, पार्टियां बदल बदल कर विधायक बनने वालों का सपना कभी पूरा नहीं होना चाहिए। यदि गलती से भी ऐसे लोग चुनकर आगए तो खुद के फायदे के लिए ये हम सब को जाति के नाम पर एक दूसरे से लड़ायेंगे। जनसंपर्क कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष योगेशपाल गुप्ता, रघुराज कंषाना, श्रीवल्लभ डण्डौतिया, अनिल गोयल अल्ली, राजेन्द्र गोयल, संजय शर्मा पार्षद, सोनू शर्मा, दिनेश शर्मा, अरविंद भदौरिया, अरविंद सिकरवार, जितेन्द्र तोमर, अनूप जैन आदि मौजूद रहे।


भाजपा से हमें नाहक ही डराया गया


शहर के फाटक बाहर क्षेत्र में रहने वाले मुस्लिम समुदाय के तकरीबन दो सैकड़ा लोग मंगलवार को देर शाम भाजपा के चुनाव कार्यालय पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि विगत कई सालों से हमें भाजपा से डराया जाता रहा। लेकिन हम देख रहे हैं कि भाजपा के शासनकाल में हमें कोई नुकसान नहीं हुआ। बल्कि भाजपा सरकार ने तो मुसलमानों के हित में कई उल्लेखनीय काम किए हैं। इसलिए अब हमने किसी के बहकावे में नहीं आने का निर्णय लिया है। इस बार हमने भाजपा को समर्थन देने का संकल्प लिया है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर